Wednesday, 12 March 2025

बिलासपुर । चर्चित विराट अपहरणकांड में मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में विराट की बड़ी माँ को नीता सराफ को गिरफ्तार किया है।  पूछताछ में पता चला है कि इस मामले में बड़ी माँ की बड़ी भूमिका थी. पूछताछ में यह भी पता चला है कि अपहरणकांड के मुख्य आरोपी अनिल सिंह के नीता सराफ के नजदीकी संबंध थे. घटना को आरोपियों ने अंजाम नीता सराफ के जरिए ही दिया था. फिलहाल पुलिस पूछताछ में परत-दर-परत घटना से जुड़े हुए राज खुलते जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ नहीं कह रही है और न अभी नीता सराफ की गिरफ्तारी शो कर रही है ।

बिलासपुर । आज सुबह के साढ़े पांच बजे, बिलासपुर के सर्राफ़ परिवार के चेहरे पर वो ख़ुशी लौटी है जिसका ऐहसास शब्दों में उतार पाना बेहद मुश्किल है.6 साल का विराट घर आ चुका है. परिवार के हर सदस्य की आंखों में खुशी के आंसू है. सरार्फ परिवार में नन्हें विराट ने जैसे ही मां के लिए आवाज लगाई पूरा परिवार मानों खुशी से झूम उठा है. 6 दिन के बाद विराट घर आया है.जिसे देखकर पूरा परिवार विराट को अपनी कलेजे से लगाने के लिए आतुर हो गया. हर कोई विराट से बात करना चाह रहा था ।
छह दिनों से अपने लाड़ले की राह तांकते इस घर को सुबह साढ़े पांच बजे अगर किसी की आवाज ने सबको ख़ुशी के आँसू से सराबोर कर दिया तो वो आवाज उसी मासूम विराट की थी. विराट को सुबह साढ़े पाँच बजे पुलिस दल लेकर उसके घर पहुंचा है.भावुक मां के लिए यह क्षण बेहद अहम था. पूरा घर बांहों में लिए विराट को घूम रहा है. बीते पांच दिनों से अनजान चेहरों के बीच परेशान पांच साल का विराट अपनों के बीच पहुंचा और आख़िरकार मां के पास देर तक रहने और उससे दुलार पाने के बाद जब उसे ऐहसास हो गया कि वो अपनी मम्मी के पास है, पिता के साथ है यानि दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह पर है, तब वो मुस्कुराया. विराट को पुलिस के विशेष दल ने तड़के करीब पाँच बजे फुटहा कॉलेज के पास मिनी बस्ती में एक घर से बरामद किया हैं।
पुलिस अधिक्षक अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि छह साल के विराट को अपहरण कर्ताओँ के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. सभी आरोपी पकड़ाए गए हैं. अब शीघ्र ही उन पर कड़ी  कार्रवाई की जाएगी।

जांजगीर-चांपा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार में एक आमसभा को संबोधित किया. सीएम भूपेश ने कहा कि 15 साल के रमन सरकार में किसानों की हालत खराब हो गई थी. रमन सिंह के 15 साल के कुशासन को आपने उखाड़ फेंका. उसी तरह इस बार केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है।
पूर्व की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी कुशासन के चलते आदिवासियों की हालत खराब हो गई थी. आदिवासियों की ज़मीन छीनी जा रही थी. लेकिन आदिवासियों की आवाज नहीं सुनी गई ।
रमन सिंह कहते हैं कि भूपेश बघेल छोटे आदमी हैं. हम छोटे आदमी हैं. छोटे आदमी के फैसले की वजह से ही बिजली बिल हाफ हो गया. किसानों का कर्ज़ा माफ हो गया. चावल 35 किलो देंगे. रमन सिंह मांगेगा तो उसे भी देंगे. ये छोटा आदमी का फैसला है, जिसने उद्योग के लिए अधिग्रहित 1700 आदिवासियों की ज़मीन को वापस कराया. ये छोटे आदमी का फैसला है ।
दूसरी ओर रमन सिंह को बड़ा आदमी बताते हुए जमकर तंज कसा. भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने बड़े फैसले लेते हुए बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया. मोदी उससे भी बड़े आदमी हैं. 15 बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रुपए माफ कर दिया  ।
मोदी 2014 के चुनाव में खुद को चायवाला बताया था. लेकिन आजतक मोदी की केतली से चाय पीने वाला एक भी इंसान सामने नहीं आया. मोदी अंबानी के घर गए तो चौकीदार बन गए. भाजपा के राज में विपक्ष को सवाल पूछने का अधिकार है. मोदी के राज में सवाल पूछना अपराध हो गया.  मैं भी सवाल कर रहा हूं तो अपराधी हो गया ।

जांजगीर । चांपा।  जैसे रमन ने राज्य को लूटा है, वैसे ही केंद्र में मोदी ने लूटा है।  जो ये नहीं बता रहे कि पांच साल में क्या करेंगे उसको वोट देने का क्या फायदा है।  केंद्र में हमारी सरकार आएगी तो किसानों के साथ न्याय होगा।  किसानों के लिए अलग बजट होगा।  लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण मिलेगा।  भूपेश बघेल ने कहा कि गरीबी पर वार 72 हज़ार रुपए।  प्रत्येक गरीब परिवारों के खाते में 72 हजार रुपए डाले जाएंगे।  ये पैसे महिलाओं के खाते में आएंगे।  यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर-चांपा के डभरा में कहीं। 

भूपेश बघेल ने आम सभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज को जिताने की अपील की।  उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से किसान खुश है।  किसानों को धान का उचित मूल्य मिल रहा है।  हिदुस्तान को पता चल गया है कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को धान का 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य दिया है।  आपने हमें विधानसभा में विशाल बहुमत दिया।  अब प्रदेश के किसान भी लोकसभा की 11 सीटें जीताकर पूरे देश को यहां से संदेश दे दीजिए। 
सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।  उन्होंने कहा कि इनके राज में सवाल पूछना अपराध है।  सवाल पूछना अपराध है तो भूपेश बघेल भी अपराधी है।  मोदी खुद को चाय वाला बताते हैं लेकिन आज तक कोई नहीं मिला जो कहे कि नरेंद्र मोदी के केतली से चाय पीया है।  मोदी ने 15 लाख रुपए खाता में डालने का वादा किया था।  लेकिन नहीं डाला।  पूछने पर डराया जाता है।  अंनिल अंबानी ने कागज का जहाज भी नहीं बनाया, जिसे जहाज बनाने का काम दे दिया।  इस बारे में भी सवाल नहीं कर सकते। 
प्रदेशवासियों की चिटफंड के माध्यम से लूटे गए पैसा पर पूर्व सरकार पर हमला किया।  वहीं मंच से शराबंबदी की आवाज आने पर भूपेश बघेल ने कहा कि हमने शराबबंदी का वादा किया है, जिसे पूरा करेंगे।  सभी दुकानों को बंद कर देंगे।  अभी आठ-दस दुकानें बंद की है।  बाद में सभी बंद करेंगे।  नरेंद्र मोदी जैसे नोटबंदी की घोषणा की थी, वैसे नहीं करेंगे।  अचानक शराब बंद करने से लोगों को परेशानी होगी।  नशामुक्ति केंद्र खोले जाएंगे।  इसके लिए जनजागृति लाने का काम करेंगे।
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed