Thursday, 13 March 2025

जाँजगीर-चाँपा ।   जिले के धार्मिक नगरी खरौद के लक्ष्मणेश्वर मंदिर में आज सुबह युवक की लाश मिलने से गाँव में दहशत का माहौल। श्रद्धालुगण जब आज सुबह 06 बजे दर्शन करने मंदिर पहुँचे तब वहाँ राजा सिदार पिता संतोष सिदार ( 17 वर्ष ) का लाश पड़ा हुआ मिला। आनन-फानन में उसके घरवालों को जानकारी भेजी गयी। टी आई ने फोन मे अभी अरविन्द तिवारी को बताया कि मामले का रिपोर्ट दर्ज नही हुआ है। इसलिये पुलिस तहकीकात शुरु नही हुई है। पुलिस छानबीन के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आयेगी ।  

 
तखतपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मिनी जूलॉजिकल पार्क और बिलासपुर की पहचान कानन पेंडारी में अनियमितताओं का बोलबाला है. एक तरफ रसूखदारों ने कैंटीन खोल दिए हैं, वहीं दूसरी ओर पेंडारी में दर्शकों के लिए लगाए गए वाटर कूलर खराब पड़े हुए हैं. स्थानीय विधायक शैलेष पाठक ने निरीक्षण के दौरान अवैध दुकानों के संचालक पर नाराजगी जताते हुए तुरंत हटाने अधिकारियों को कहा ।
बिलासपुर की पहचान मिनी जूलॉजिकल पार्क कानन पेंडारी में प्रवेश करते ही कैंटीन नजर आने लगते हैं. इन्हें बिना किसी टेंडर या आधिकारिक अनुमति के खोला गया है. इतना ही नहीं आगे जाने पर कानन पेंडारी में लगाए गए जितने वाटर कूलर लगाए गए हैं, या तो बंद पड़े हैं, या फिर टूटे हुए हैं. ऐसे में मजबूरी में कानन पेंडारी में आने वाले लोगों के लिए केंटीन से पीने का पानी तक खरीदना पड़ रहा है।
कानन पेंडारी की अव्यवस्था की जानकारी मिलने पर विधायक शैलेष पाठक निरीक्षण करने कानन पेंडारी पहुंचे. उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध दुकान के संचालन पर नाराजगी जताते हुए तत्काल दुकान हटाने के निर्देश दिए. विधायक के तेवर देख कानन पेंडारी प्रबंधन के हाथ-पाँव फूल चुके थे, लेकिन अब देखना होगा कि इस मामले में वन विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं. विधायक के निर्देश पर उनपर कितना असर होता है।
इस संबंध में जब लल्लूराम डॉट कॉम ने वन विभाग के सीसीएफ एचएल रात्रे से जानकारी ली तो उन्होंने स्वीकार किया कि गड़बड़ी हुई है, लेकिन कार्रवाई के सवाल पर ठोस उत्तर नहीं दे पाए।

 
बिलासपुर ।  जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. बिलासपुर से पेंड्रा रोड जा रही ईएमयू लोकल ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बची. चलती ट्रेन के दौरान रेल पटरी टूट गई. टूटी रेल पटरी पर ही ट्रेन के छह डिब्बे गुजर गए. जब ट्रेन रूकी तो भगदड़ जैसी स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई. राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। 
बिलासपुर-कटनी रूट पर सारबहरा रेलवे स्टेशन के पास यह घटना हुई. बिलासपुर से पेंड्रा रोड के लिए ट्रेन निकली थी. जैसे ही पटरी टूटने की जानकारी यात्रियों को हुई, वे ट्रेन रुकने के बाद उतर गए और वहां कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई. मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन और रेलवे को दी गई. कुछ देर बाद वहां रेलवे की टीम पहुंची और व्यवस्था सुधारने की कवायद की गई. यह घटना शुक्रवार की है। 

बिलासपुर । में चला आंधी तूफान, तेज हवाओं के कारण पेड़ो के डंगाल टूटकर सड़को पर गिरे, जिससे रोड़ पर पेडों के गिरने से मार्ग अवरुद्ध है।  किसी की कोई जनहानि और वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना नही है, बिलासपुर रेल्वे क्षेत्र के जीएम ऑफिस, तितली चौक और आसपास के इलाके के पास की है घटना।
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed