
सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार हेमूनगर निवासी कलीम खान उर्फ सोनू पिता आफताब खान ( 28) रेलवे स्टेशन के पास चाय दुकान चलाते हैं। वे गजरा चौक में अपने मित्रों से आए दिन मिलने जाते हैं। रविवार को कलीम का भाई कल्लू खान, अपने साथी मुक्कू उर्फ रेहान व मोंटी मिश्रा के साथ मोंटी के बड़े भाई चालिसवा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। गजरा चौक के पास उन्हें संतोष लोधी, गोपी कौशिक, पिंटू कौशिक व गुड्डा यादव मिले। चारो ने कल्लू को समझाइश देते हुए अपने भाई कलीम को गजरा चौक आने पर घूरकर देखने की बात कही। चारों ने कलीम को गजरा चौक बुलवाने और समझाइश देेन की बात कहकर बुलवाया। कल्लू ने मोबाइल पर कॉल कर कलीम को गजरा चौक बुलाया। कलीम जैसे ही गजरा चौक पहुंचा। संतोष, गोपी , पिंटू और गुड्डा ने चाकू और रॉड से कलीम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपियों के हमले से बचने कलीम सड़क पर भागने लगा। आरोपियों ने उसे दौड़ा, दौड़ाकर चाकू व रॉड से पीटा। कल्लू, मोंटी और रेहान ने मिलकर बीच बचाव कर कलीम को बचाया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। इधर घायल कलीम को भाई व उसके दोस्तों ने सिम्स पहुंचाया। मोंटी ने शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 249, 506, 323, 307 व 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।