- बिलासपुर
- Posted On
अटल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर चुन्नी लाल टंडन पर रेप का आरोप, महिला ने थाने में दर्ज कराया FIR

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अटल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर चुन्नी लाल टंडन पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि प्रोफेसर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म किया, अब शादी करने से इनकार कर रहा है।
पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है. महिला का कहना है कि शादी करने का हवाला देकर मुझसे दो साल तक दुष्कर्म करता रहा. जब शादी करने की बात की गई तो असिस्टेंट प्रोफेसर अब शादी करने से मना कर रहा है. ऐसे में महिला ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से शिकायत करते हुए महिला थाने में आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर चुन्नी लाल टंडन के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर चुन्नी लाल टंडन पर पहले भी एक छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लग चुका है. उसके बाद यह दूसरा मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।