Thursday, 13 March 2025

 
 
 बिलासपुर । शहर के 16 राशन दुकानों में लाखों रुपए के चावल घोटाले की जांच पूरी हो गई है। इन दुकान संचालकों के यहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल की कमी पाई गई है। इस मामले को लेकर इनके संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके सात दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। खाद्य संचालनालय के आदेश पर शहर के 16 राशन दुकानों की जांच शुरू की गई थी। जांच का कार्य खाद्य निरीक्षक द्वय अजय कुमार मौर्य, वसुधा राजपूत ने संयुक्त रूप जांच की । इस जांच में 16 दुकानों मेंं चावल कम पाया गया है। जांच रिपोर्ट प्रभारी खाद्य नियंत्रक को सौंप दी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर शहर के राशन दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इन दुकानों की जांच हुई : शहर के जिन राशन दुकानों की जांच की गई है इनमें प्रार्थना प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, नवोदय प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, श्रीगणेश प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, बिलासा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, इंडिया प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, आदर्श प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, सत्या महिला स्व सहायता समूह, अरपा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, जय भवानी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, भगवती प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, आदर्श प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, मां सतबहनिया महिला साख सहकारी समिति मर्यादित, सुषमा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, रामकृष्ण प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, बजरंग प्राथमिक सहाकरी उपभोक्ता भंडार एवं महामाया प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार शामिल हैं।
सैकड़ों क्विंटल चावल का हिसाब-किताब नहीं : राशन दुकानों की जांच मेंं सैकड़ों क्विंटल चावल की कमी पााई गई है। इस मामले में खाद्य विभाग की तरफ से सभी दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसमें सात दिनों के भीतर दुकान संचालकों से जवाब मांगा गया है। इन दुकान संचालकों के जवाब आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

 
  बिलासपुर । ट्रेनों में यात्री बनकर सफर के दौरान अन्य यात्रियों का सामान चोरी करने वाली महिला को आरपीएफ की टॉस्क टीम ने हिरासत में लेक र जीआरपी को सुपुर्द किया है। महिला से पूछताछ में चोरी के अन्य मामलों का खुलासा होने की उम्मीद जीआरपी को है।
रेलवे सुरक्षा बल की जानकारी के अनुसार चंदिया रोड़ से चिरमिरी तक चलने वाली ट्रेन नं. 58222 चिरमिरी पैसेंजर में कटनी बड़वारा निवासी रज्जू केवट पति सुनील केवट (25) सफर कर रही थी। ट्रेन अनूपपुर से छूटी। इस दौरान रज्जू बाई का लेडिज पर्स गायब मिला। काफी तलाश के बाद जब बैग नहीं मिला तो रज्जू को बंगल में बैठी महिला पर शंका हुई। रज्जू केवट ने ट्रेन में गश्त कर रहे जवानों से बैग चोरी की शिकायत की व बगल में बैठी महिला पर शंका जाहिर की। महिला की शिकायत टॉस्क टीम में मौजूद नैना सिंह व अन्य आरपीएफ महिला आरक्षक ने संदेही महिला की तलाशी ली तो लेडिस पर्स महिला ने साड़ी के अंदर छिपा कर रखा था। लेडिस पर्स बरामद होने के बाद आरपीएफ ने संदिग्ध महिला बुधनी बाई को हिरासत में लेकर जीआरपी शहडोल के हवाले कर दिया। महिला के ऊपर अपराध दर्ज कर शहडोल जीआरपी पूछताछ कर रही है।

 
 
 
 
 
 
 बिलासपुर । टाटा नगपुर एक्सप्रेस में रायगढ़ से रायपुर दोस्त के साथ सफर कर रहे युवक का गतौरा के पास एक युवक पर्स व मोबाइल चोरी कर भागते हुए ट्रेन से कूद गया। इस दौरान युवक भी ट्रेन से कूद कर चोर के पीछे भागने लगा। लगभग डेढ़ किलो मीटर तक पीछा करने के बाद युवक ने चोर को पकड़ लिया। प्रार्थी चोर के लेकर जीआरपी बिलासपुर पहुंचा और जीआरपी के सुपुर्द किया है। पुलिस धारा 379 के तहत आरोपी पर कार्रवाई कर रही है ।
जीआरपी के अनुसार अजय पिता विजय केशरवानी (33) अपने दोस्त के साथ टाटानगर नागपुर एक्सप्रेस के कोच एस-2 में बर्थ 44, 47 में सफर कर रहा था। ट्रेन जयराम नगर पहुंची इस दौरान एक युवक उसकी जेब से मोबाइल व पर्स चोरी कर रहा था। जेब से कुछ निकलने का आभास होने पर अजय ने युवक देखा तो चोरी कर भागने लगा। अजय ने फिल्मी स्टाईल में चोर का पीछा करना शुरु किया। ट्रेन के अंदर भाग रहा युवक काफी देर तक अजय व अन्य को छेकाता रहा और ट्रेन की रफ्तार कम हुई तो चोर कुद कर भागने लगा ।
अजय भी उसके पीछे ट्रेन से कूद गया। लगभग डेढ़ किलो मीटर तक पीछा करने के बाद अजय ने आरोपी चोर को पकड़ लिया। पीडि़त ने 182 में फोन किया सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ की टीम भी तत्काल गतौरा स्टेशन पहुंच गई। रेलवे सुरक्षा बल के साथ अजय ने अपना मोबाइल खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन मोबाइल नहीं मिला ।

 
 
 
 
 बिलासपुर । हाइकोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को बड़ी राहत मिली है. सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी गई है. जस्टिस आर सी सामन्त की बेंच से उन्हें ज़मानत मिली है. जूनियर जोगी करीब एक महीने बाद जेल से बाहर आएंगे । 
हाईकोर्ट में अमित जोगी की ओर से जबलपुर के अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह और विवेक शर्मा ने की पैरवी की. बहस के दौरान अमित जोगी के अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि मामला पूरी तरह दस्तावेज पर आधारित है. इसलिए जेल में रखने की आवश्यकता नहीं है । 
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को पुलिस ने चुनावी हलफनामें में जन्म स्थान को लेकर गलत सूचना देने के लिए गिरफ्तार किया था. अमित जोगी की गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मारवाही निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार समीरा पैकरा की शिकायत के बाद की गई थी. व्यवहार न्यायालय पेंड्रा में अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज हो गई थी. जिसके बाद अमित जोगी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था. गौरेला के गोरखपुर जेल में अमित जोगी को रखा गया था । 
जेल में रहने के दौरान अमित जोगी की तबियत भी बिगड़ी थी. तबियत को लेकर अमित को पेंड्रा, बिलासपुर और रायपुर तक इलाज के लिए लाया गया था. इलाज के दौरान अमित जोगी ने भूपेश बघेल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. अमित की याचिका को लेकर कई बार सुनवाई भी हुई, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली थी. आज जाकर जोगी को हाईकोर्ट से जमानत मिली है । 
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed