Friday, 18 October 2024

कोरबा । प्रतिकूल चुनावी नतीजों के बाद से जिला भाजपा इकाई की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले दिनों जहां दर्री क्षेत्र के दो भाजयुमो नेता एट्रोसिटी, अपहरण व मारपीट के मामले में सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, वही दो और नेताओ पर हरदीबाजार पुलिस ने एससी/एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला कायम किया है। जातिगत वैमनस्यता फैलाने के आरोपी नेताओं में जिला किसान मोर्चा के महामंत्री रहे चुलेश्वर राठौर और भुवनेश्वर राठौर शामिल हैं। बता दें कि अभी राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में बीजेपी नेताओं द्वारा पत्रकार से मारपीट करने मामला जोरों पर है। मामले को लेकर पत्रकार संघ आक्रोशित है और मारपीट करने वाले नेताओं को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक ग्राम छिंदपुर में विधायक पुरूषोत्तम कंवर क्षत्रीय राठौर समाज की हरदीबाजार इकाई की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस बैठक में राठौर समाज के अलावा विधायक पुरूषोत्तम के साथ कंवर, पनिका, गो़ंड एवं सतनामी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता बहोरन लाल पाटले भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी की गई और फेसबुक तथा वाट्सएप पर लोड किया गया। इस पर भाजपा नेता चुलेश्वर राठौर तथा भुवनेश्वर राठौर ने जातिगत टिप्पणी की।
इससे सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। रविवार को बाइसगवां सतनामी समाज छुइयापारा के अध्यक्ष अशोक पाटले की अगुवाई में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष जयस्तंभ चौक हरदीबाजार में एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाल पुलिस चौकी पहुंचे। समाज के लोगों तथा भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ ने भाजपा के दोनों नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पत्र में कहा गया है कि दोनों व्यक्ति की टिप्पणी से समाज के लोग काफी आहत हैं।
अनुसूचित जाति का सदस्य जानते हुए भी अपमान करने की नीयत से घृणा, वैमनस्यता एवं भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर लिखित में टिप्पणी की गई है। इससे समाज अपमानित महसूस कर रहा है। पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो समाज विशाल जनआंदोलन, धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। मामले में हरदीबाजार पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

कोरबा। शहर में रिसदी रोड पर स्थित हिमाद्री केमिकल के गोदाम में सोमवार सुबह आग लग गई। आग ने वहां रखे प्लास्टिक के बोरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे काफी ऊंची हो गईं और यहां से उठने वाला धुंआ भी कई किमी दूर से नजर आ रहा था।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। बताया जा रहा है कि यहां प्लास्टिक की खाली बोरियों को रखा गया था, जिसका रियूज किया जाना था। आशंका है कि चिंगारी की वजह से इसमें आग लगी और यह हादसा हो गया।

बिलासपुर। पूर्व सीएम अजित जोगी के बेटे और जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। भाजपा की नेता समीरा पैकरा की शिकायत पर पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है।
एसपी अभिषेक मीणा से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता समीरा पैकरा ने शिकायत की थी कि अमित जोगी ने साल 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रस्तुत नामांकर और हाइकोर्ट में अपने जन्म स्थान को लेकर दो अलग-अलग शपथपत्र पेश किए थे। इसके अलावा उन्होंने फर्जी दस्तावेज संलग्न किए। इसी आधार पर गौरेला पुलिस ने धारा 420 के तहत अमित जोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। ये मामला पूर्व में हाई कोर्ट तक गया था लेकिन तकनीकी आधार पर इसे खारिज कर दिया गया था।

बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस के हाथ रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रदेशभर के अलग—अलग इलाकों में लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बता दें ​इस गिरोह ने न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लोगों को ठगा है बल्कि कई अन्य राज्यों में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इस मामले में पुलिस पहले ही गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि बिलासपुर के कोतवाली और तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बीते दिनों एटीएम से पैसे कटने की शिकायत की थी। मामले में छानबीन किए जाने पर पता चला कि किसी ने ग्राहकों के एटीएम का क्लोनिंग कर खाते से पैसे निकाल लिए हैं। गिरो​ह ने एक दो नहीं बल्कि 7 लोगों को ठगकर लाखों का चूना लगाया था। मामले में पुलिस ने पाउल मेहर, प्रवीण सोनबेर उर्फ मोनू सहित अब्दुल हसीर को गिरफ्तार किया है।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed