Friday, 14 March 2025

 
पंचायत तंत्र - बिलासपुर । वित्त विभाग द्वारा जारी मई माह में एक दिन के वेतन कटौती आदेश का लिपिक संघ ने विरोध किया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा की समस्त कर्मचारी मार्च माह में वेतन देकर सहयोग कर चुके है. वर्तमान में दोबारा वेतन कटौती के आदेश प्रसारित करने से पूर्व संघ की सहमति नहीं ली गई. आदेश में वेतन कटौती के लिए कर्मचारी की सहमति लेना है और नहीं स्पष्ट नहीं है. संघ की मांग है की बिना सहमति के वेतन ना काटा जाए कटौती स्वैच्छिक होनी चाहिए ना की जबरिया ।
रोहित तिवारी ने बताया कि वर्तमान में जुलाई 2019 से कर्मचारियों का महगाई भत्ता लंबित है. जिसके कारण कर्मचारियों को प्रतिमाह न्यूनतम 2000 से अधिक का नुक़सान हो रहा है. लिपिक वर्ग के कर्मचारियों का वेतन बहुत ही कम है. ऐसे में उनपर जबरिया वेतन कटौती का भार दिया जाना उचित नहीं वेतन कटौती स्वैच्छिक होने पर इस समस्या का समाधान होगा. संघ ने चेतावनी दी कि यदि जबरिया कटौती की गई तो सड़क पर उतर कर संघ पुरजोर विरोध करेगा ।
 

 
पंचायत तंत्र- बिलासपुर । बिलासपुर जिले के नगर पंचायत बिल्हा के भाजपा पार्षद देवव्रत साहू और उनके साथियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में अपराध दर्ज किया गया है। देवव्रत साहू और उनके पांच साथियों के खिलाफ धारा 188 के तहत बिल्हा थाने में अपराध दर्ज किया गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल को पार्षद देवव्रत साहू ने एक मकान में मुर्गा पार्टी का आयोजन किया और इस पार्टी में अपने कुछ खास मित्रों को आमंत्रित किया। पार्टी के दौरान सभी ने मुर्गा के साथ साथ शराब का सेवन किया। इस दौरान इन लोगों ने फोटोशूट किया और वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया ।
सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद यह जानकारी पुलिस तक पहुंची और इस पर बिल्हा टीआई ने मामले की जांच कराई । जांच में यह बात सही साबित हुई कि लॉकडाउन के दौरान भाजपा पार्षद ने नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए मुर्गा और शराब की पार्टी की । आरोप सही पाए जाने पर भाजपा पार्षद देवव्रत साहू और उनके साथियों के खिलाफ बिल्हा थाने में धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
जनप्रतिनिधि द्वारा जिस तरह से लाकडाउन का खुलेआम उल्लंघन किया गया और इसे सोशल मीडिया में वायरल किया गया, इस बात पर लोग भाजपा पार्षद की जमकर आलोचना कर रहे हैं । सोशल मीडिया में भी लोग पार्षद के इस कृत्य के खिलाफ लगातार कमेंट कर रहे हैं ।

 
पंचायत तंत्र - बिलासपुर । लॉकडाउन में नियमों की अनदेखी करने वालों 16 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। बिलासपुर जिले के रतनपुर पुलिस ने दरगाह में एकत्रित हुए 16 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में इस वक्त संपूर्ण लॉकडाउन लागू हैं। नियमों के अनुसार एक लोगों के घर से बाहर निकलने पर मनाही है। इसके साथ ही धार्मिक जगहों में लोगों के एकत्रित होने पर भी पाबंदी लगाई गई है। वहीं लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी सरकार ​द्वारा जारी किया गया है ।
इस बीच दरगाह में आज लोगों के एकजुट होने की जानकारी मिलते के बाद रतनपुर ​पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने सभी 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है ।
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed