Thursday, 13 March 2025

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का आज 5वां दिन है. इसके बावजूद आम जनता घरों से निकल रहे है. इसी बीच लॉकडाउन पर बिलासपुर पुलिस का अनोखा तरीका सामने आया है. यहां पुलिस डंडे के अलावा एक नए आइडिया पर भी काम शुरू किया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का आरती उतारकर और तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है. पुलिस इन्हें घर पर ही रहने के लिए प्रेरित कर रही है। 
दरअसल शनिवार को बिलासपुर पुलिस ने चौक-चौराहों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती उतारी और तिलक लगाकर हाथ-पांव जोड़े कि प्रभु आप इस कठिन समय में अपने घर पर ही रहे. जिससे हम भविष्य में भी आपकी आरती उतारते रहे. पुलिस की इस कवायद से लॉकडाउन तोड़ने वाले लोग शर्मिंदा हुए और उन्होंने पुलिस को आश्वस्त किया कि वह अब घर से नहीं निकलेंगे। 
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के 7 मरीज
पहला केस, 19 मार्च- रायपुर के समता कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है. 16 मार्च को लंदन से छत्तीसगढ़ लौटी थी. उसे एम्स अस्पताल में आइसोलेशन पर रखा गया है। 
दूसरा केस, 25 मार्च- राजनांदगांव के भरकापारा निवासी युवक थाईलैंड से घूमकर घर लौटा था. जिसकी कोरोना जांच सैंपल पॉजिटिव मिला. उम्र 30 साल के अंदर है. इसे एम्स में क्वारंटाइन में रखा गया है। 
तीसरा केस, 25 मार्च- तीसरा पॉजिटिव मरीज रायपुर से सामने आया, वो भी युवती है और उम्र 30 साल के अंदर है. सुभाष स्टेडियम इलाके की रहने वाली है. लंदन से यात्रा कर 16 मार्च को रायपुर आई थी. इसके खिलाफ विदेश से लौटने की जानकारी छुपाने, सरकार के निर्देशों की अवहेलना और दूसरों की जान मुसीबत में डालने पर कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज किया गया है। 
चौथा केस, 25 मार्च- बिलासपुर के रामालाइफ में एक 64 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव आया है. महिला 10 फरवरी को दुबई से बिलासपुर आई थी. विदेश से लौटने की जानकारी इसने छुपाई थी। 
पांचवां केस, 25 मार्च – दुर्ग-भिलाई जोन सेक्टर 2 के खुर्सीपारा का रहने वाला युवक 10 मार्च को दुबई से लौटा है. जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। 
छठवां केस, 25 मार्च – रायपुर के बड़े रामनगर में मिला है. जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है. इसका अन्य राज्य और विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री नहीं है. यानी समाज में फैले कोरोना संक्रमण के जरिए यह पॉजिटिव आया है. सभी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज एम्स में होम आइसोलेशन पर है। 
सातवां केस,28 मार्च-  रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में रहने वाला यूके से लौटा युवक (21 वर्ष) कोरोना पाॅजिटिव पाया गया. वह हाल ही में रायपुर आया था, उसे होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी. एम्स में उसका इलाज चल रहा है। 

 
 
 बिलासपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ सरकार की पहल और हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय जेल के 33 कैदियों को रिहा कर दिया गया है.  सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए रिट अपील पर सुनवाई की. सुनवाई को जस्टिस प्रशान्त मिश्रा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिए । 
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद विधिक सेवा प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में पूरे प्रदेश से 1500 कैदियों की रिहाई पर निर्णय हुआ. निर्यण यह हुआ कि ऐसे विचाराधीन बं जिनको सात साल की सजा का प्रावधान है और तीन महीने से जेल में बंद है उनको अंतरिम राहत देते हुए जमानत पर रिहा कर दिया है । 
इसी निर्णय का पालन करते हुए कलेक्टर और एसपी ने केंद्रीय जेल को निर्देशित किया. इस निर्देश के बाद शुक्रवार की देर रात 33 बंदियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है । 
 

 
बिलासपुर । कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप के मद्देनजर प्रशासन ने बिलासपुर जिले में लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है. जिसके कारण ना सिर्फ़ जिले में बल्कि सभी जगहों में इसके बचाव के मेडिकल उपकरण जैसे सेनेटाइसर आदि की माँग पूर्ति के मुक़ाबले बढ़ गई है. बिलासपुर पुलिस इस स्वस्थ्यागत आपातक़ालीन स्थिति में अपने क़ानून व्यवस्था का कार्य चेकिंग और नाकाबन्दी करते हुए मास्क पहनने की हिदायत दे रही है. अपने अधिकारी जवानों को भी सुरक्षा उपकरण धारण कर ड्यूटी करने व ज़रूरतमंद को चेकिंग पोईंट पर ही मास्क पहनाने निर्देश दे रही है, लेकिन इसकी उपलब्धतता को बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने पुलिस लाइन के पुलिस कल्याण समिति जो कि जवानों के लिये वर्दी सिलाई का कार्य करती है निर्देशित किया था कि ख़ाकी वर्दी के कपड़ों से मास्क बनाया जाए जिस पर से कुछ ही दिन में अच्छी तादात में निर्माण कर लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम में समस्त थाना प्रभारियों और अन्य प्रभारियों को उनके एवं स्टाफ के लिए खाकी के मास्क का वितरण किया. आमजन की सुरक्षा के लिए बिलासपुर पुलिस अपने कार्य को बेहतर तरीके से करने प्रतिबद्ध और संकल्पित है. इस खाकी मास्क से अब पुलिस के अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो द्वारा कोरोना महामारी से स्वयं का बचाव तो करेंगे ही अपितु शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर ज़रूरतमंद आमजन को खाखी मास्को का वितरण किया जाएगा ।

 
 
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (कोविड-19) दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव 6 मरीज सामने आ गए है. इसी बीच गुरु घासीदास केंद्रीय विविद्यालय की कुलपति प्रो.अंजिला गुप्ता और उपमहाधिवक्ता हमीदा सिद्दकी को स्वास्थ विभाग ने होम आइसोलेटेड किया है । 
गुरु घासीदास केंद्रीय विविद्यालय की कुलपति प्रो.अंजिला गुप्ता पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में थी. दिल्ली से बिलासपुर वापस लौटने पर उन्होंने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. जिसके बाद उनकी स्वास्थ्य जांच की गई. इसमें उनकी स्थिति सामान्य मिली है. इसके बाद भी उन्हें 28 दिनों के लिए होम आइसोलेश किया गया है. इसके अलावा उपमहाधिवक्ता हमीदा सिद्दिकी समेत कुछ ओर लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध व्यक्तियों के एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन कर रहा है । 
बिलासपुर में ही पुलिस लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रही है, जो लोग लॉकडाउन में भूखे घूम रहे है उनको खाना खिलाने का काम पुलिस विभाग कर रहा है. हेल्प लाइन ग्रुप बनाकर पुलिस जरुरतमंदों के लिए खाने की व्यवस्था कर रही है. पुलिस ने कुछ सामाजिक संस्थाओं को जोड़ा है जिनसे भूखे लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया जा रहा है. टीआई कलीम खान ने जनता कर्फ्यू के पहले दिन से इस व्यवस्था को बनाया और अब ये बड़े रूप संचालित होने लगी है. खुद पुलिस कर्मी खाना परोसने निकल जाते है. टीआई कलीम खान ने बताया कि एक हेल्प ग्रुप भी बनाया गया है, जिसके जरिये लोगों को मदद दी जाती है. कई संस्था स्वेच्छा से खाना बनाकर देने को तैयार है. रात के समय भूखे लोगों को खाना खिलाया जाता है और ये काम लॉकडाउन तक जारी रहेगा । 
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed