Thursday, 13 March 2025

 
 
 
बिलासपुर। तेज गति से बाइक चलाने वाले और हूटर बजाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान पुलिस की ओर से चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न थानों क्षेत्रों में 40 बाइकर्स के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस टीम के साथ अभियान को गति दिया जा रहा है. इसके तहत शहर के श्रीकांत वर्मा मार्ग, रिवर व्यू मार्ग,  रिंग रोड नंबर-2, मंगला चौक पर संयुक्त टीम पाइंट पर बनाकर बाइक रेसर्स पर कार्रवाई की. इसके तहत 100 अधिक युवाओं को सख्ती के साथ हिदायत दी गई. वहीं 40 बाइक के ख़िलाफ़ चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि लगातार कई स्थानों से बाइक रेसिंग को लेकर शिकायतें आ रही थी. हमने थानों को निर्देश दिया हुआ है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें. कहीं भी कोई लापरवाहीपूर्वक या जानबुझकर नियमों का उल्लंघन कर रहा हो तो उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए. इस कड़ी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई है. हमारा यह अभियान सतत् चलते रहेगा. हम चाहते हैं कि युवा अपनी जिम्मेदारी को समझे. वे संयमित और अनुशासित तरीके से वाहनों का उपयोग करें. सड़क हादसों को लेकर भी हम जागरुक कर रहे हैं. नियंत्रित तरीके से वे वाहनों को चलाएं. कहीं भी कानून को तोड़ने की कोशिश होगी तो फिर कार्रवाई तो करनी ही पड़ेगी।
 


कवर्धा । कवर्धा. तेज रफ़्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में एक ही परिवार के 25 लोग सवार थे. हादसे में 17 महिलाओं व बच्चों को चोटें आई है. 5 महिलाओं को गंभीर चोट आने की खबर मिल रही है. मडमडा गांव के धुर्वे परिवार छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने सहसपुर जा रहे थे. रास्ते में कवर्धा थाना क्षेत्र अंतर्गत बदराडीह गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई ।

 
बिलासपुर ।  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक के बाद एक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. हालही में हुए एक युवती से बलात्कार के बाद अब एक 9 साल की मासूम बच्ची से रेप किया गया है. बच्चे जब घर पर अकेली थी तब आरोपी घर में घुस आया और जबरन उसके साथ रेप किया. घर से बाहर गए परिजन जब वापस आए तो बच्ची ने घटना की जानकारी माता-पिता को दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पुलिस थाने पहुंचे और घटना की शिकायत की. रेप का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक शख्स पर ही है. वारदात के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
बताया जा रहा है कि जब बच्ची घर पर अकेली थी तो पड़ोस में रहने वाला भोला साहू घर में घुस गया. आरोपी ने डरा धमकाकर चाकू की नोंक पर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जब शाम को परिजन वापस घर लौटे को बच्ची ने उन्हें घटना की जानकारी दी ।
बच्ची की बिगड़ती हालत देखकर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया है. परिजनों की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मालूम हो कि जिले में पिछले एक सप्ताह में दो सामुहिक दुष्कर्म, एक सामुहिक दुष्कर्म का प्रयास और 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना घटित हुई है. लगातार हो रहे दुष्कर्म के मामले ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिजनों को चिंता में डाल दिया है ।
 

 
 बिलासपुर । बिलासपुर बाल सम्प्रेषण गृह में नाबालिग की संदिग्ध मौत के मामले में उच्च न्यायालय ने राज्य शासन, गृह सचिव, बिलासपुर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सरकंडा थाना प्रभारी और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ।
जुलाई में चोरी के आरोप में नाबालिग को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. नाबालिग की मां के हस्तक्षेप के बाद उसे सरकंडा बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया, जहां कुछ दिन बाद उसकी लाश संदिग्ध हालत में मिली. बेटे की संदिग्ध मौत को लेकर मां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जस्टिस संजय के अग्रवाल के सिंगल बेंच ने याचिका की सुनवाई करते हुए संबंधितों को नोटिस भेज जवाब मांगा है ।
 
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed