Thursday, 13 March 2025

 K. W. N. S. - बिलासपुर। आदिवासी समाज प्रकृति की पूजा करते हैं। पेड़-पौधे उनके देवता हैं। उनकी हर गतिविधि में प्रकृति की छाप दिखती है। उनके कारण ही जंगल बचा है। प्रकृति के साथ संतुलन बनाने के लिये आदिवासी विभिन्न पर्व मनाते हैं। यह किसी अन्य समाज में नहीं होता। प्रकृति प्रेम आदिवासी समाज में कूट-कूटकर भरा है। ऐसा कहना है छत्तीसगढ़ प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उईके का।

उन्होंने आज गोंडवाना समाज के नवाखाई कार्यक्रम एवं सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किया। तोरवा के सिंधु भवन में आयोजित गोंड़वाना समाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आदिवासी समाज की प्रकृति सरलता, स्वाभिमान और भोलापन है। इसी प्रकृति के कारण उन्हें शोषण का शिकार बनाया जाता है। वे अपने अधिकारों से वंचित हैं। आदिवासियों के दर्द और तकलीफ को देखकर ही उन्होंने नौकरी छोड़ी और राजनीति में आकर उनकी सेवा के लिये तत्पर हैं। जो विश्वास और उम्मीद उनसे की गई है, वे उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगी।

 
 
 बिलासपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई एक दिन के लिए आगे बढ़ गई है. मामले की सुनवाई अब गुरुवार को होगी. मामले की जस्टिस आरसी सामंत की एकलपीठ में सुनवाई होगी । 
बता दें कि आदिवासी विकास विभाग के सचिव डीडी सिंह की अध्यक्षता में बनी हाई पावर कमेटी का आदेश में है, जिसमें जोगी को आदिवासी नहीं माना गया है. जोगी ने इसी रिपोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है । 
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति को लेकर विवाद करीबन दो दशक पुराना है. बिलासपुर निवासी संतकुमार नेताम की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग से शिकायत करने के बाद शुरू हुआ सिलसिला अब तक चल रहा है । 

 
 बिलासपुर । . छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सड़क हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। घटना सोमवार की सुबह सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी में हुई। घर से काम पर, बिलासपुर के लिए निकले मजदूर गफ्फार खान को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। सड़क पर खूल से लथपथ गफ्फार ने दम तोड़ दिया।  दुर्घटना की खबर लगते ही आस-पास के ग्रामीण भीड़ की शक्ल में जमा हो गए। लोगों ने मुआवजे की मांग के साथ चक्काजाम कर दिया । 

 
 बिलासपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस ने सिमी के फरार आतंकी अजहरूद्दीन उर्फ अजहर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। सिमी आतंकी को पुलिस हैदराबाद से रायपुर लेकर आई थी। वहीं सोमवार को सिमी आतंकी को बिलासपुर में स्थित NIA कोर्ट में पेश किया गया । NIA कोर्ट में पुलिस ने रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए सिमी के आतंकी की रिमांड कोर्ट ने मंजूर की है। कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक आतंकी अजहरूद्दीन उर्फ अजहर की न्यायिक रिमांड की मंजूरी की है।
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed