
बिलासपुर । महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करते ही सुधार कार्य शुरू कर दिए हैं. आज उन्होंने महाधिवक्ता कार्यालय के वेबसाइट cgadocategeneral.gov.in जारी किया. इसमें उच्च न्यायालय में शासन के पक्ष में जवाबदावा दाखिल करने से सबंधित जानकारी अपलोड करना प्रारंभ कर दिया गया है ।
ये जानकारी अपलोड-
वर्ष 2018 और 2019 के ऐसे सभी रिट याचिका प्रकरण की विभागवार सूची, जिनमें शासन का जवाबदावा पेश नहीं किया गया है ।
वर्ष 2019 के ऐसे सभी आपराधिक याचिका प्रकरण की सूची , जिनमें शासन का जवाबदाता पेश नहीं किया गाय है ।
महाधिवक्ता कार्यालय में उपस्थित होने वाले प्रभारी अधिकारी का नाम, प्रकरण क्रमांक एवं विवरण, जवाबदावा तैयार करने वाले विधि अधिकारी का नाम एवं अन्य विवरण, प्रतिदिन के आधार पर वेबसाइट में अपलोड किए जाएगा ।
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426