Thursday, 13 March 2025

कोरबा । तड़के सुबह बोलेरो और पिकअप में जबरदस्त टक्कर होने से एक की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए है. घायलों को कटघोरा स्वास्थ्य समुदाय केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से कोरबा रेफर कर दिया गया है. घटना कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत तानाखार के पास हुआ है । 
जानकारी अनुसार कोरबा के इमली डुग्गू के रहने वाले रवि कुमार अपने परिवार के साथ सोनभद्र में बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे. तभी रॉंग साइड से आ रही पिकअप और बोलेरो के बीच तानाखार के पास यह दुर्घटना हो गई. बोलेरो में 4 लोग और पिकअप में दो लोग सवार थे. दोनों ही वाहन के लोग बुरी तरह फंस गए थे. वाहनों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए है । 
घायल
गांव वालों की मदद से लोगों को निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. इलाज के दौरान रवि कुमार की मौत हो गई. वही घायलों को इलाज के लिए कोरबा रिफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । 

Related image
कोरबा । पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में तीन साल बाद तत्कालीन एसआईटी प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। पूरा मामला 2016 में पुलिस कस्टडी में सबीर नामक युवक से पूछताछ के दौरान हुई मौत का है। दरअसल, 2016 में किसी मामले में सबीर नामक युवक को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लेकर आई थी। पूछताछ के दौरान रात में उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि दूसरे दिन आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर युवक 6 से 7 हड्डियां टूटने की बात सामने आई थी।
इसके मृतक सबीर के परिजनों ने कोर्ट में मामला दर्ज कर साफतौर पर कहा था कि सबीर की हत्या की गई है। जिसके बाद से इस मामले में जांच चल रही थी जिसकी तीन साल बाद न्यायिक जांच रिपोर्ट आने पर तत्कालीन एसआईटी प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है।

 

Image result for महाधिवक्ता कार्यालय ने जारी किया वेबसाईट,बिलासपुर । महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करते ही सुधार कार्य शुरू कर दिए हैं. आज उन्होंने महाधिवक्ता कार्यालय के वेबसाइट cgadocategeneral.gov.in जारी किया. इसमें उच्च न्यायालय में शासन के पक्ष में जवाबदावा दाखिल करने से सबंधित जानकारी अपलोड करना प्रारंभ कर दिया गया है । 

ये जानकारी अपलोड-
वर्ष 2018 और 2019 के ऐसे सभी रिट याचिका प्रकरण की विभागवार सूची, जिनमें शासन का जवाबदावा पेश नहीं किया गया है ।
वर्ष 2019 के ऐसे सभी आपराधिक याचिका प्रकरण की सूची , जिनमें शासन का जवाबदाता पेश नहीं किया गाय है ।
महाधिवक्ता कार्यालय में उपस्थित होने वाले प्रभारी अधिकारी का नाम, प्रकरण क्रमांक एवं विवरण, जवाबदावा तैयार करने वाले विधि अधिकारी का नाम एवं अन्य विवरण, प्रतिदिन के आधार पर वेबसाइट में अपलोड किए जाएगा ।

 
 
 
 
 
बिलासपुर । बीई डिग्रीधारी छात्र जो बीएड पास कर नौकरी का इंतजार कर रहे है उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बीई डिग्रीधारी याचिकाकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने शिक्षक पद के आवेदन के लिए उन्हें पात्र माना है. जस्टिस पीसैम कोसी की सिंगल बेंच ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि बीई डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करें या फिर सीधे स्वीकृत करें। 
गौरतलब हो कि संचालक लोक शिक्षण संचनालय द्वारा 9 मार्च 2019 को विज्ञापन जारी कर 1500 पद गणित और 1000 पद विज्ञान शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. वंचित योग्यता में स्नातक को शामिल नहीं किया गया है. इसलिए जशपुर जिले के ग्राम कंटगजोर निवासी अरुण नवग्वाल सहित 13 अन्य विद्यार्थियों ने डीएड, बीएड व शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण के प्रमाण पत्र होने के बाद भी आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं. इसे उन्होंने अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी व नरेन्द्र मेहर के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.उक्त प्रकरण की सुनवाई के बाद सिंगल बेंच ने बीई के उत्तीर्ण छात्रों को शइक्षक पद के लिए पात्र माना है। 
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed