Wednesday, 12 March 2025

बिलासपुर । कांग्रेस सरकार अगर केंद्र में आई तो देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को न्याय योजना के जरिए हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे. यह पैसा सीधे बैंक खाते में आएगा. पांच साल तक खाते 3 लाख 60 हजार रुपए आएंगे. यह पैसा परिवार के पुरुष नहीं बल्कि महिला सदस्य के नाम पर आएगा. यह बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिलासपुर के सकरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही ।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी की शनिवार को छत्तीसगढ़ में दो सभा है. बिलासपुर के सकरी में आयोजित पहली सभा में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस की न्याय योजना का खाका खींचा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार में आने पर प्रत्येक परिवार के बैंक खाते में 15 लाख रुपए डालने की बात कही थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों का पैसा ललित मोदी, अनिल अंबानी की जेब में डाला है. मैने सोचा क्या अब डायरेक्शन बदल सकता है. 5 महीने पहले पार्टी के सीनियर लोगों से बात की. हिन्दुस्तान के लोगों से बात करिए और पता किजिए. मुझे वो नंबर चाहिए, जो गरीब लोगों के बैंक अकाउंट में डाल पाऊं. हिन्दुस्तान के 20 प्रतिशत गरीब लोगों के जेब में डाल पाऊं. इसके बाद 72 हजार का आंकड़ा आया, जो हिन्दुस्तान के 20 प्रतिशत गरीब जनता याने पांच करोड़ गरीब परिवारों के खाते में डाला जा सकता है ।
सभा की समाप्ति से पहले राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता हाई क्वालिटी कार्यकर्ता है, यहां सभी कांग्रेस के बब्बर शेर है. प्यार और प्रेम की आर्मी है कांग्रेस के कार्यकर्ता. विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरा सी मेहनत कर भाजपा को बैकफुट पर ढकेला है, यही मेहनत लोकसभा चुनाव में करके दिखाना है. इसके साथ राहुल गांधी ने मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करने और कहीं किसी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं होने की बात कही. इसके साथ राहुल गांधी दुर्ग के वैशाली नगर की सभा के लिए रवाना हुए ।
दो नेताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में भाजपा के दो आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया. संतकुमार नेताम सहित एक अन्य को राहुल गांधी ने सदस्यता दिलाई. संतकुमार नेताम छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के फर्जी आदिवासी मामले के मुख्य शिकायतकर्ता हैं ।

बिलासपुर । बिलासपुर में एक युवकी की फंदे पर झूलती लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के बोदरी इलाके में पूर्व विधायक सियाराम कौशिक के बंगले के पीछे एक युवती की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली। शनिवार सुबह जैसे ही लोगों ने युवती की लाश को देखा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग इकट्टा हो गए और पुलिस को सूचित किया ।
पुलिस के मुताबिक युवती की पहचान जुटाई जा रही है। युवती ने जिस पेड़ पर फांसी लगाई, उसके नजटीक ही उसकी टू व्हीलर भी रखी हुई है। पुलिस अब नंबर प्लेट के आधार पर युवती के बारे में खोजबीन कर रही है ।

बिलासपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में मोर्चा खोलने वाले संत कुमार नेताम पार्टी का साथ छोड़ने जा रहे हैं. वे कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं. राहुल गांधी की सभा में वे कांग्रेस प्रवेश करेगें. संत कुमार नेताम ने भाजपा पर उपेक्षा का आरोप लगाया है और रमन सिंह व मोदी सरकार को आदिवासी विरोधी करार दिया है ।
आपको बता दें कि संत कुमार नेताम ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़े थे. उन्हीं की याचिका के बाद पूर्ववर्ती रमन सरकार ने हाई पावर कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में जोगी की जाति प्रमाण पत्र को फर्जी पाया था. हालांकि जोगी को बाद में उच्च न्यायालय से जोगी को इसमें बड़ी राहत मिल गई थी ।

बिलासपुर । निलंबित IPS मुकेश गुप्ता को हाईकोर्ट से फौरी राहत मिल गई है.हाईकोर्ट ने आज हुई सुनवाई के बाद नो कोरेसिव एक्शन का आदेश दिया है. कोर्ट ने अपने अगले आदेश तक गुप्ता को राहत देते हुए उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही न्यायालय ने निलंबित आईपीएस गुप्ता को जांच एजेंसियों के समक्ष उपस्थित होने का आदेश भी दिया है ।
अतिरिक्त महाअधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के मुताबिक कोर्ट ने गुप्ता को तत्काल गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया है साथ ही गुप्ता को आदेश दिया है कि वे जांच एजेंसियों को जांच में सहयोग प्रदान करें. कोर्ट के इस आदेश के बाद अब फरारी काट रहे मुकेश गुप्ता को सामने आना होगा और उनके खिलाफ सभी लंबित मामलों में जांच एजेंसियों के समक्ष पेश होना होगा. आज हुई सुनवाई में गुप्ता की तरफ से वकील महेश जेठमलानी ने पैरवी की वहीं शासन की ओर से अधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने जिरह की ।
आपको बता दें कि IPS मुकेश गुप्ता के खिलाफ नान घोटाला और अवैध फोन टेपिंग के मामले में गुप्ता के खिलाफ EOW की जांच चल रही है. केस रजिस्टर्ड होने के बाद सरकार ने गुप्ता के खिलाफ कई बार नोटिस जारी कर उन्हें उपस्थित होने का आदेश दिया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए और पिछले कई महीने से वे लगातार फरार चल रहे हैं ।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed