कोरबा । अमित जोगी आज कोरबा दौरे पर पहुंचे हुए हैं. अमित जोगी ने मंच से ऐलान किया है कि अजीत जोगी कोरबा लोकसभा से मैदान पर उतरेंगे. कार्यकर्ताओं को चार्ज करने कोरबा पहुंचे अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भर दिया।
अमित जोगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने शराब ठेकेदारों से 500 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है. साथ ही बेरोजगारी भत्ता को लेकर कहा कि सरकार बताये कि अब तक किसी भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं मिला है ।
27 जनवरी को हसदेव अरण्य में 30 नए कोयला खदान खोलने की अनुमति दे दी गई है. कोरबा के सांसद ने सिर्फ अपने पुत्र का विकास किया है. अमित जोगी ने आगे सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भी विकास का ही विकास हुआ है ।