Friday, 14 March 2025

K. W. N. S. -रायपुर 16 फरवरी 2020/ कृषि और जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने विगत दिवस डोंगरगांव के जनसेवा मैदान में तीन दिवसीय लोक मड़ई और कृषि मेला 2020 का शुभारंभ किया। 
 
समारोह के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि प्रदेश में श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद  किसानों में नया आत्मविश्वास जागृत हुआ है।  सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत, धान बोनस के वितरण से किसानों के आत्मसम्मान में वृद्धि हुई है और उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। जिस दिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश के नेतृत्व में सरकार बनी उसी दिन से किसानों और जनता को महसूस हुआ कि अब उनका राज आया है। श्री चौबे ने  कहा कि किसानों की सोच के अनुरूप हमारी सरकार कार्य करती है। खेती-किसानी और किसानों की बेहतरी के लिए प्रदेश ने नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना शुरू की है। यह योजना किसानों की तकदीर बदलेगी। 
 
श्री चौबे ने कहा कि खेतों की सिंचाई में जल संसाधन का बेहतर से बेहतर उपयोग करने व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। प्रदेश में पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगभग 5 हजार गौठान विकसित किए जा रहे हैं। गांवों के आस-पास बहने वाले नदी-नालों को पुनर्जीवित कर भू-जल का स्तर बढ़ाया जाएगा। प्रदेश में कृषि का विकास करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खेती पर आधारित रोजगार को बढ़ावा देने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। छत्तीसगढ़ के गांव, गरीब और किसान खुशहाल हो यही हमारी सरकार की सोच है। 
 
 श्री चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की सोच के अनुरूप छत्तीसगढ़ को खुशहाली की ओर सतत अग्रसर करना है। कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीज-त्यौहारों को विशेष महत्व देते हुए जनमानस को नये उत्साह के साथ तीज-त्यौहार मनाने नई पहल की है। 
 
 कृषि मंत्री ने कहा कि छोटे स्वरूप में मड़ई शुरू करने वाले विधायक श्री दलेश्वर साहू एक सजग जनप्रतिनिधि के साथ  छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति के संरक्षक भी हैं। कला-संस्कृति के प्रति उनके रूझान के कारण छोटी सी मड़ई आज लोक मड़ई के रूप में भव्य रूप ले चुकी है। 
 
    श्री चौबे ने कृषि मेले के स्टॉलों का अवलोकन किया। लोक मड़ई  में स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किया गया।

 भिलाई ।  छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई से 11 साल के मासूम बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चा घर के पास गार्डन में खेल रहा था। इसी दौरान वहां कुछ लोगों ने गार्डन के पास से बच्चे को खाने का लालच देकर बुलाया और चाकू की नोक पर अपहरण कर फरार हो गया। हालांकि अभी तक अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती मांगे जाने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस बच्चे और अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार सुपेला थाना क्षेत्र निवासी प्रथम धीवर मंगलवार को नेहरू नगर गार्डन के पास खेल रहा था। इसी दौरान वहां कुछ अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। बताया गया कि अपहरणकर्ताओं ने पहले बच्चे को खाने का लालच दिया और इसके बाद उसका किडनैप कर फरार हो गए।

 
दुर्ग । प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार ने अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है. एक वर्ष के कामकाज को लेकर सत्ता पक्ष जहां इसे बड़ी उपलब्धि बता रहा है वहीं विपक्ष इसे फिसड्डी करार दे रहा है. भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय ने भूपेश सरकार के एक साल के कार्यकाल को 10 में से शून्य नंबर दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने साल भर खेल खेला, भौरा चलाया और सोटा खाया बाकि विषयों में फेल रहे । 
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशियों की जीत से घबराकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को वोट मांगने सड़को पर उतरना पड़ गया है. सरकार के एक साल के काम काज को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपना घोषणा पत्र वापस पलटकर कर देखना चाहिए. उन्होंने कोई वादा पूरा नही किया है शराब बंदी, किसानों के समर्थन मूल्य, बोनस, बिजली बिल हाफ करने, पेंशन तमाम घोषणाएं अधूरी है. मुख्यमंत्री ने साल भर में सिर्फ खेल खेला है, भौरा चलाया है, सोटा खाए हैं बाकी विषयों पर वो विफल रहे हैं. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को साल भर के कामकाज पर 10 में से शून्य नंबर दिया है । 
सरोज पाण्डेय ने यह बातें दुर्ग में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो के दौरान मीडिया से बातचीत में कही. दुर्ग नगर निगम में पिछले दो दशकों से भाजपा का कब्जा है. सरोज पाण्डेय ने कहा कि भाजपा ने इन 20 सालों में शहर का विकास किया है उसी को देखकर जनता एक बार फिर से भाजपा का महापौर बनाएगी । 
चुनाव में पार्टी के बागियों पर सरोज ने कहा कि पार्टी को बागियों से कोई भारी नुकसान नहीं होगा, नाराजगी स्वाभाविक है हमने चेतावनी दी है और कहा है कि वो पार्टी के साथ खड़े रहें. समय आने पर सभी को मना लिया जाएगा. भाजपा का हर कार्यकर्ता उसका हिस्सा है और पार्टी हमेशा से अपने कार्यकर्ता के साथ खड़ी है । 
सरोज ने एनआरसी पर भी कांग्रेस को लेकर हमला बोला उनका कहना था कि सभी राजनैतिक दल एक मजबूत राष्ट्रीय पार्टी के पीछे खड़े हैं. प्रबुद्ध कहलाने वाले लोगों का चेहरा उजागर हुआ है राष्ट्र विरोधी लोगों का निर्णय आने वाले समय में होगा. सीएए का कानून भाजपा ने बहुत सोच समझकर लाया है. सीएए पर सीएम भूपेश के बयान पर पर सरोज पाण्डेय ने कहा कि देश संघीय व्यवस्था से चलता है राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून का पालन करना सारे राज्यों की बाध्यता है । 
आपको बता दें प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव है. 21 तारीख को मतदान है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बुधवार को सरोज पाण्डेय ने 60 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए रोड शो किया । 
 

दुर्ग । कुम्हारी। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशियों के खिलाफ भाजपा ने बड़ी कार्रवाई की है. भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कुम्हारी मंडल के 9 बागी कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है  । 
निष्कासित कार्यकर्ताओं में वार्ड क्रमांक 1 से अनुपा देशलहरे, वार्ड क्रमांक 2 से महेश सोनकर, वार्ड क्रमांक 7 से संगीता श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक 10 से सुधाकर त्रिपाठी और सूरज कुर्रे, वार्ड क्रमांक 11 से रितिका यादव एवं सुनीता तिवारी वार्ड क्रमांक 22 से संदीप मारकंडे एवं वार्ड क्रमांक 14 से मीरा यादव शामिल हैं  । 
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed