Friday, 14 March 2025

 
 
  दुर्ग ।  मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी महापौर चुनाव की प्रक्रिया में बदलाव को लेकर सरकार पर विपक्षी दल भाजपा हमलावर हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह ने इस मामले को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया. रमन सिंह ने कहा कि सरकार जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है और सत्ता का दुरुपयोग कर खरीद फ़रोख्त कर महापौर चुनना चाह रही है।  
रमन सिंह रविवार को देवांगन समाज के परमेश्वरी आश्रम के लोकार्पण कार्यक्रम में दुर्ग पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम चुनाव में पार्षदो के द्वारा महापौर चुनने की प्रकिया को देखकर लगता है कि पर कांग्रेस चुनाव में जाने से डर गई है इसीलिए वो महापौर का चुनाव बदलने की प्रक्रिया कर रही है. वो बैकडोर एंट्री से महापौर बनाने का प्रयास कर रहे है, सरकार जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है. सत्ता में आते ही उसका दुरुपयोग कर खरीद फ़रोख्त कर महापौर चुनना चाह रही है. सरकार का यह निर्णय जनता का अपमान है पूर्व में हमारी भी सरकार रही पर हमने लोकतांत्रिक तरीके में जनता को सर्वोपरि रखा।  
रमनसिंह इसके बाद भी नही रुके उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछली सरकार की कई योजनाओं को बंद करा दिया है जिससे बुनकरों की भी स्थिति खराब हो गई है. पिछले सरकार में कई करोड़ के काम बुनकरों के पास रहते थे, आज वही काम के लिए तरस रहे हैं।  
महाराष्ट्र चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में रमनसिंह का नाम नहीं होने पर उन्होंने कहा कि मुझे चित्रकूट की जिम्मेदारी है और पार्टी को जब जरूरत पड़ेगी वहाँ जाएंगे महाराष्ट्र में मोर्चा सम्हालने कई बड़े नेता हैं।  

 
 भिलाई । भिलाई l पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के सिरसा कला खार नहर के किनारे दबिश देकर जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l पुलिस ने जुआरियों के पास से 21 हजार रुपये, 52 ताशपत्ती के साथ एक होंडा सिटी कार व मोटरसाइकिल बरामद किया है l
मिली जानकारी अनुसार, पकड़े गए जुआरियों को पहले भी जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया जा चुका है l पुरानी भिलाई थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर 10 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है l वही कई लोग मौके से फरार हो गए l पकड़े गए जुआरियों में शम्भू मूर्ति, श्रीधर मांझी, शिव सिंह, अरविंद गोस्वामी, सतपाल सिंग, नवनीत सिंग, जे.राजू, गोपी, रवि सूर्या, निर्मल सिंह को मौके से गिरफ्तार किया है l

 
 
दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में आयोजित स्वामी आत्मानंद जयन्ती समारोह में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नगर पंचायत पाटन में 5 करोड़ 75 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया ।
जिन कार्यो का भूमिपूजन किया गया उनमें प्रमुख रूप से एक करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 3 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 41 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 2 में पुष्पवाटिका सौंदर्यीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक 14 में भी 46 लाख रुपये की लागत से पुष्पवाटिका सौंदर्यीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक 14 में 24 लाख रुपये की लागत से मरही तालाब में पाथवे और पिचिंग कार्य,वार्ड क्रमांक 15 में 34 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार कार्य, वार्ड क्रमांक 13 में 53 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम जीर्णोद्धार कार्यक्रम, वार्ड क्रमांक 2 में 23 लाख रुपये की लागत से मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक 2 में 20 लाख रुपये की लागत से सतनाम भवन में हॉल निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक 3 में 5 लाख रुपये की लागत से भोई कहार समाज सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड क्रमांक 6 में 5 लाख रुपये की लागत से विप्र समाज भवन अहाता निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 15 में 24 लाख रुपये की लागत से गौठान निर्माण कार्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 22 लाख रुपये से विभिन्न वार्डों में विद्युतीकरण कार्य तथा 39 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण एवं सीसी रोड निर्माण कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही 20 लाख रुपये की लागत से देवांगन समाज भवन में शेड निर्माण कार्य तथा शहीद वीरनारायण भवन में 15 लाख रुपये की लागत से चेक टाइल्स तथा ऊपर भवन बनाने भूमिपूजन किया गया ।

 
दुर्ग ।  भिलाई के रुआबांधा बस्ती में हुए नरबलि प्रकरण के आरोपियों को दी गई फांसी की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने सही माना है. तीन सदस्यी खंडपीट ने हाईकोर्ट के फैसले को न्याय संगत पाया. इस फैसले के बाद अब कथित तांत्रिक लाल यादव, उसकी पत्नी किरण यादल को मौत की सजा होगी. दंपति ने दो साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी बलि दे दी थी. बता दें कि इस मामले में सात आरोपियों को तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मार्च 2014 में फांसी की सजा सुनाई थी. अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को बरकरार रखा है । 
भिलाई में हुए दिल दहला देने वाले नरबलि कांड में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों मुख्य आरोपियों सहित 7 को दी गई फांसी की सजा को बरकरार रखा है. तांत्रिक दंपति सहित मामले के 7 आरोपियों को दुर्ग न्यायालय ने साल  2014 में फांसी की सजा सुनाई थी. दो साल के बच्चे चिराग राजपूत की बलि चढ़ाने वाले दोषी ईश्व लाल यादव और उसकी पत्नी किरण बाई के प्रकरण की सुनवाई के दौरान मानवीय दृष्टिकोण और रिकाॅर्ड में लाए गए साक्ष्यों के आधार अदालत ने इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस मानते हुए ये फैसला दिया गया । 
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed