Friday, 14 March 2025

 
  भिलाई  । वार्ड 60 स्थित सांस्कृतिक भवन का छज्जा भरभराकर गिर गया। इससे आस-पास खड़े लोग कुछ क्षण के लिए दहशत में आ गए, लेकिन भवन का दरवाजा खोलकर देखा तो छत का प्लास्टर टूट कर गिरा पड़ा था। लोगों ने रिसाली जोन कमिश्नर को सूचना दी। बता दें कि इस भवन की मरम्मत के लिए नगर निगम प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के पहले मेंटनेंस और रंगाई-पुताई के लिए ढाई लाख में ठेका दिया था। ठेकेदार ने चुनाव के दौरान काम पूरा कर दिया। दो महीने बाद छज्जा फिर से टूटकर गिर गया। पार्षद चुम्मन देशमुख का कहना है कि निगम ने बिल का भुगतान कर दिया है, लेकिन काम ठेका शर्तों के अनुसार नहीं हुआ है।जिसके कारण आज ये बड़ा हादसा हो गया है।अगर भवन के अंदर शिविर लगा होता तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी ।



भिलाई ।खुर्सीपार शासकीय कॉलेज में पढऩा जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। शनिवार को स्टाफ रूम में बैठे हुए शिक्षकों पर धड़ाम से सीलिंग का प्लास्टर गिर पड़ा। गनीमत रही कि इसमें किसी को भी चोट नहीं आई है। प्लास्टर गिरने के वक्त प्रोफेसर संभलकर वहां से हट गए। इस तरह चोटिल होने से बाल-बाल बचे। इसके पूर्व प्राचार्य कक्ष का प्लास्टर भी गिर चुका है, यही नहीं एक कक्षा में बैठकर पढ़ाई करते वक्त विद्यार्थियों पर भी प्लास्टर गिरा। इस दौरान एक प्रोफेसर का चोट आई थी, उनका हाथ टूट गया था। बावजूद इसके शासन ने कोई सुध नहीं ली ।

 
भिलाई । भूपेश बघेल की मां बिन्देश्वरी देवी बघेल का रविवार को निधन हो गया। आज उनकी अंतिम यात्रा निकाली जा रही है। मुक्ति धाम उम्दा रोड भिलाई 3 में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम यात्रा में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री कवासी लखमा, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, एडीजी अशोक जुनेजा, हरिभूमि ग्रुप के संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी,छतीसगढ़ प्रान्त संघचालक विसराराम यादव, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, रायपुर आईजी आनन्द छाबड़ा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं।
बता दें कि बिन्देश्वरी बघेल पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। रायपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार को उनका निधन हो गया।

 
दुर्ग । दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक में दो पक्षो का जमीन विवाद काले जादू और टोना-टोटका तक जा पहुंचा। आरोपी दिलीप सेन काले कपड़े से चेहरा ढककर काला जादू करने के नाम पर हड़्डी, नींबू, कुमकुम लेकर बैठे थे लेकिन कुत्तों के भौकने की वजह से प्रार्थी की नींद खुल गयी और सीसीटीवी की मद्दद से आरोपी को पहचाना जा सका। आरोपियों खिलाफ अंध विश्वास फैलाने पर टोनही एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
धमधा पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह 4 से 5 बजे की है। कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर प्रार्थी निर्मल जैन का परिवार किसी चोर के होने की आशंका से जाग गया। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो वहां नींबू, अगरबत्ती, हड्डी का टुकड़ा, कुमकुम व टोटके का अन्य सामान के साथ काले कपड़े लपेट कर बैठे व्यक्ति को देखा। पड़ोसियों की मदद से निर्मल जैन ने आरोपी को पकड़कर उनके मुंह से कपड़ा हटाया तो वह दिलीप सेन और उसके बेटे उमेश व मनोज निकले।
पकड़ाने से दिलीप सेन बौखला गया। वह कहने लगा कि उसकी जमीन को हड़पा है अब उसे नहीं छोड़ेगा उसने प्रार्थी के साथ गाली गलौच करते हुए झूमाझटकी भी की वही धमकी देते हुए कहा कि अपने तंत्र मंत्र के प्रभाव से उसके परिवार को बर्बाद कर देगा। प्रार्थी ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई उसने पुलिस को बताया कि पहले भी उनके घर के सामने से नींबू-मिर्च मिले जिससे उसका परिवार परेशान था ऐसा करने वाले को पकडऩे की कोशिश भी की लेकिन वह हाथ नहीं आया। पीड़ित परिवार ने इस तरह की हरकत करने वाले को पहचानने घर के दरवाजे पर कैमरा लगवा दिये। जिसके चलते ही आरोपियों की पहचान हुई। मामले की तफ्तीश करने के बाद पुलिस ने दिलीप सेन व उसके बेटे मनोज, उमेश पर टोनही एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए जेल भेज दिया ।
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed