
दुर्ग। विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय ने गुरुवार को सुपेला थाना प्रभारी भावेश साव को निलंबित कर दिया है। भावेश साव के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को लगातार कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, रिपोर्ट दर्ज करने में विलंब करने की शिकायत मिल रही थी। मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद निरीक्षक भावेश साव अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रहे थे। शिकायत की जांच में भी उनके द्वारा लापरवाही बरतने की लगातार मिल रही शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर भावेश साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया