Friday, 14 March 2025

दुर्ग ।  मॉर्निंग वॉक के लिए निकले दो होनहार खो-खो खिलाड़ियों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद डाला. इनमें से एक जहां नेशनल तो वहीं दूसरा स्टेट प्लेयर था. वहीं मॉर्निंग वॉक में उनके साथ गई युवती सदमे की स्थिति में है. मामला दुर्ग-पाटन रोड पर ग्राम अरसनारा का है ।
जानकारी के अनुसार, ग्राम अरसनारा निवासी मेनका पटेल पिता केशव पटेल (22 वर्ष), चुम्मन साहू पिता प्रदीप साहू (23 वर्ष) और निशा यादव मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह करीब 4.30 निकले थे. तीनों पैदल चलते हुए पंदर चौक की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान एक अज्ञात हाइवा ने टक्कर मार दिया. इस घटना से मेनका पटेल व चुम्मन साहू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कुछ दूर जा रही निशा यादव बच गई, जो घटना को देखने के बाद अपना सुध-बुध खो बैठी. वह अभी भी सदमे में है. ग्राम में दोनों खिलाड़ियों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया. होनहार खिलाड़ियों को खोने से गांव में शोक की लहर है।
मेनका पटेल खो-खो की नेशनल प्लेयर थी. आंध्र प्रदेश में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी मेनका बीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रही थी. वहीं चुम्मन साहू खो-खो का अच्छा खिलाड़ी था, जिसने जिला व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुका था. 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद चुम्मन ने पॉलीटेक्निक किया था, जिसके बाद वह गांव आकर आर्मी में जाने की तैयारी कर रहा था ।
दो होनहार युवा खिलाड़ियों की मौत से गांव में एक तरफ जहां मातम पसरा हुआ है, वहीं दूसरी ओर दुर्ग-पाटन मार्ग पर बेलगाम चल रहे भारी वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, दुर्ग-पाटन मार्ग पर हाइवा तेज रफ्तार से दौड़ते हैं, जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं, वहीं राहगीर हमेशा दुर्घटना की आशंका के बीच सफर करते हैं ।

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस वन में आज फिर बड़ा हादसा हो गया। एसएमएस वन के ब्लास्ट फर्नेस फटने से संयंत्र में मौजूद 7 कर्मी घायल हो गए हैं। जिसमें भट्ठी का गर्म लोहा गिरकर बाल्टी से कंट्रोल रूम के अंदर पहुंच गया। गर्म लोहे की चपेट में आने से 7 लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी को सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है गर्म लोहे की चपेट में आने वाले ​क​र्मियों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे की जानकारी मिलने पर प्लांट के जीएम व सीईओ मौके पहुंचे। मेल्टिंग शॉप एसएमएस-वन में धमाके में 7 लोग घायल हैं। इनमें से 6 बीएसपी कर्मी और 2 ठेका श्रमिक है। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है एसएमएस-1 के फर्नेस के को खाली करने के दौरान अचानक एक के बाद एक दो ब्लास्ट हो गए। ब्लास्ट के दौरान वहां अफरा तफरी का महौल भी हो गया।

दुर्ग । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज डॉ रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया है. बघेल ने कहा कि डॉ पुनीत गुप्ता अगर सही है तो फरार क्यों है. वो पुलिस के सामने आए और खुद को निर्दोष साबित करे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चौकीदार रमन सिंह से अपील करता हूं कि अपने फरार दामाद को लेकर पुलिस के पास जाए. कम से कम उनका बयान ही दर्ज करा दे. दस्तावेजों की जांच करवा दे, अगर वो निर्दोष हैं तो भागते क्यों फिर रहे हैं ।
गौरतलब है कि रमन सिंह ने बुधवार को विजय बघेल के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए अपने दामाद डॉ पुनीत गुप्ता को निर्दोष बताया था. उन्होंने कहा था कि पूरा मामला षड्यंत्र का हिस्सा है. कोर्ट में जाने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. फरार होने के सवाल पर जवाब दिया था कि समय आने पर वो सबके सामने आ जाएगा ।
मुख्यमंत्री आज दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के साथ नामांकन दाखिल करने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान पुनीत गुप्ता को लेकर एक बार फिर रमन सिंह को घेरा. और कहा कि अगर वो निर्दोष है तो फरार होने की आवश्यकता नहीं है ।
आपको बता दें कि रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता पर डीकेएस सरकारी सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल में सरकारी पद पर रहते हुए लगभग 50 करोड़ रुपए के घोटाला करने का आरोप वर्तमान अधीक्षक कमल किशोर सहारे ने लगाया है. पुनीत गुप्ता पर नियुक्ति में धांधली करने, फर्जी खरीदी करने और झूठी ऑडिट रिपोर्ट पेश कर करोड़ों रुपए व्यय करने के मामले में आरोपी बनाया गया है. गोल बाजार थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस तलाश कर रही है ।

दुर्ग । कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर आज नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण की अध्यक्ष  तुलसी साहू जी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिमा चंद्राकर दुर्ग में सभा के बाद कलेक्ट्रेट पहुँचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। बता दें कि कांग्रेस ने इस बार दुर्ग से प्रतिमा चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया है। पिछली बार यहां से ताम्रध्वज साहू ने जीत दर्ज किया था। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को हराया था। इस बार बीजेपी ने दुर्ग से विजय बघेल को टिकट दिया है। बता दें कि दुर्ग में 23 अप्रैल को मतदान होना है।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed