Friday, 14 March 2025

दुर्ग । डीकेएस घोटाले और अंतागढ़ टेपकांड में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता गिरफ्तारी से बचने इन दिनों फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश में पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है ।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने दामाद डॉ पुनीत गुप्ता को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला षड्यंत्र का हिस्सा है. कोर्ट में जाने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. पुनीत गुप्ता की फरारी को लेकर रमन सिंह ने कहा कि समय आने पर दामाद सामने आएंगे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पुनीत गुप्ता कब सामने आएंगे ।
आपको बता दें कि पिछले दिनों डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक ने पूर्व अधीक्षक पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोलबाजार थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उन्होंने पुनीत गुप्ता के ऊपर अधीक्षक रहते अस्पताल में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाला का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने पुनीत गुप्ता को नोटिस भेजकर अपना बयान दर्ज कराने कहा था. लेकिन बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद गुप्ता पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने पेश नहीं हुए. उनकी तलाश में पुलिस कई जगह छापा भी मार चुकी है लेकिन वे फरार हैं  ।

दुर्ग ।  दुर्ग लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने  सोमवार को नामांकन दाखिल किया। शुभ मुहूर्त देखकर उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, माहपौर दुर्ग चंद्रिका चंद्राकर, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला भाजपा महामंत्री देवेंद्र चंदेल सहित दर्जन भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। बता दें कि  विजय बघेल ने पहला नामांकन दाखिल कर दिया है। अंतिम नामांकन 3 अप्रैल को दाखिल करेंगे। इस दिन शक्ति प्रदर्शन के बहाने जनता को साधने की कोशिश भी करेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह सहित प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस बार बीजेपी ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से विजय बघेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछली बार यहां से सरोज पांडेय ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थी।

दुर्ग । यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम का पॉयलट प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन ब्लॉक में शुरू होगा। यहां के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 40 उपस्वास्थ्य केंद्रों को उस हिसाब से विकसित किया जाएगा। प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम शुरू करने की तैयारी है।
प्रदेश के पांच जिले के एक-एक ब्लॉक के अस्पतालों में यह स्कीम पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करना तय किया गया है। इसमें दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक को चयनित किया गया है। इसके हिसाब से इस ब्लॉक के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जाएगी।
हर व्यक्ति को मिलेगा इस योजना का लाभ
यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम का फायदा पाटन ब्लॉक के हर व्यक्ति को मिलेगा। यानी यह योजना का लाभ किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं होगा। इस ब्लॉक में करीब पौने तीन लाख की आबादी है। इन सबको यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम में जोड़ा जाएगा। वर्तमान में यहां के गरीब वर्ग को स्मार्ट कार्ड से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ मिल रहा है। इस प्रोजेक्ट से स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर होगी।
पाटन ब्लॉक के अस्पताल स्कीम के दायरे में
विभागीय सूत्रों के मुताबिक यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम में पाटन ब्लॉक के सरकारी अस्पताल दायरे में आएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन, पुरैना, बटरेल, गाड़ाडीह व रानीतराई व 49 उपस्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।
यहां पर्याप्त डॉक्टर व स्टाफ रखेंगे। यहां प्राइमरी तौर पर शुगर,बीपी, मलेरिया, टीबी सहित 10 बीमारियों का पूर्ण रूप से इलाज होगा। सभी प्रकार के टेस्ट होंगे। दवाई के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। यहां के मरीजों को जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल में रेफर करने की सुविधा मिलेगी।
टीम ने बीएसपी सेक्टर-9 और जिला अस्पताल में देखी स्वास्थ्य सुविधाएं
यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के लिए केंद्र सरकार की टीम दो दिन से अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं का आकंलन कर रही है। टीम में सुजाता राव, रवि दुग्गल और सुनील कुमार हैं। इस टीम ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, निकुम ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीतराई, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जरवाय, उपस्वास्थ्य केंद्र महोदा, महमरा में भी स्वास्थ्य सुविधाएं देखी थी।
गुरूवार को बीएसपी सेक्टर 9 अस्पताल, जिला अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठधाम, स्पर्श हॉस्पिटल और करूणा हॉस्पिटल जामुल में स्वास्थ्य सुविधाओं का सर्वे किया। रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौपेगी।
 यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम का पायलट प्रोजेक्ट के लिएि दुर्ग जिले का पाटन ब्लॉक का चयन किया गया है। प्रदेश के पांच जिलों में ऐसा ही चयन हुआ है। तैयारी के निर्देश जिले के सीएमएचओ को दिए गए हैं। - बी निहारिका, स्वास्थ्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन

भिलाई।  लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। सियासतदार राजनीतिक गोटी बिठाने में लग गए हैं। वहीं दिग्गज नेताओं को मिशन-2019 की सफलता के लिए जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
पंद्रह वर्षों के वनवास के बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस इस बार ज्यादा उत्साहित है। वहीं भाजपा भी अपनी सीटों को बरकरार रखने के लिए कमर कस चुकी है। सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला दुर्ग संभाग अंतर्गत आने वाले दुर्ग व राजनांदगांव संसदीय सीट को लेकर देखने को मिल सकता है।
प्रदेश की राजनीति में दुर्ग व राजनांदगांव का बड़ा दखल है। वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग संसदीय सीट से ताल्लुक रखते हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव लोकसभा सीट के रहवासी हैं।
दोनों ही सीटों को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा व कांग्रेस इस सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर काफी तनाव में है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 20 सीटों में से मात्र दो सीटें ही भाजपा की झोली में गई है, जबकि 18 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है।
राजनांदगांव संसदीय सीट से भाजपा के एकमात्र प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जीत हासिल की है, जबकि दुर्ग लोकसभा सीट व संभाग से कांग्रेस के भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबार, गुरु रूद्र कुमार, देवेंद्र यादव चुनाव जीतकर विधानसभा तक पहुंचे। वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार में दुर्ग संसदीय सीट के विधायक बतौर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, कृषि मंत्री, पीएचई मंत्री हैं। वहीं राजनांदगांव सीट से दिग्गज नेता मोहम्मद अकबार पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
कुल मिलाकर दुर्ग संभाग से पांच मंत्री वर्तमान प्रदेश सरकार का चेहरा है। इन नेताओं के कंधों पर दुर्ग सीट को बचाने के साथ ही दूसरे सीटों को कांग्रेस की झोली में डालने की जवाबदेही सौंपी गई है। यह सभी दिग्गज नेता वरिष्ठता और जातिगत समीकरणों के हिसाब से प्रदेश के स्टार प्रचार होंगे।
वहीं दूसरी ओर 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बाद भी प्रदेश की कुल 10 सीटें जीत कर भी दुर्ग फतह नहीं कर पाने का मलाल भाजपाइयों को अब भी है, लिहाजा इस सीट पर कमल कैसे खिलेगा इस पर मंथन और मंत्रणा का दौर जारी है।
राजनीति में दुर्ग का दबदबा
देश व प्रदेश की राजनीति में दुर्ग का काफी दबदबा है। यह पूरे प्रदेश की एकमात्र संसदीय सीट है, जहां एक ही समय में तीन सांसद रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार के समय मुख्यमंत्री रहे मोतीलाल वोरा वर्तमान में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सांसद हैं।
उनकी गिनती कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं में होती है। 2014 में भाजपा की सुश्री सरोज पांडेय को हराकर जीत हासिल करने वाले ताम्रध्वज साहू ने गृहमंत्री बनने के बाद सांसद के पद से इस्तीफा दिया। वहीं भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सुश्री सरोज पांडेय छत्तीसगढ़ से राज्य सभा की वर्तमान में सांसद है।
देवेंद्र पर रहेगी प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी
युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के शीर्ष पदों पर रहे देवेंद्र यादव पर चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी होगी। सबसे कम उम्र में रिकॉर्ड मतों से जीत कर पहले महापौर चुने गए उसके बाद प्रदेश के कद्दावर नेता प्रेमप्रकाश पांडेय को हराकर विधायक बने।
युवा वोटरों को साधने के लिए देवेंद्र को प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में स्टार प्रचारक उपयोग करने की योजना कांग्रेस ने बनाई है। वहीं एक ही समय में महापौर, विधायक व सांसद रहने का रिकॉर्ड दुर्ग संसदीय सीट के नाम पर दर्ज है। भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पांडेय ने एक साथ तीनों पदों पर जीत हासिल की थी।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed