Friday, 14 March 2025

भिलाई । फौजी नगर के नाले में जिस महिला की लाश मिली थी, उसकी हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। हत्या के बाद लाश को ठिकाने में शामिल मृतका के भतीजे के बयान के बाद तय हो चुका है कि मृतका के पति ने ही उसकी हत्या की है। आरोपित ने घर की छत पर ही महिला की हत्या की थी। जांच के दौरान पुलिस को छत की दीवारों पर से खून के धब्बे और अन्य सबूत मिले हैं। पुलिस ने आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए मुहिम तेज कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह फौजी नगर नाले में एक महिला की कंबल में लिपटी लाश मिली थी। मृतका के गले पर रेतने का निशान था और चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी। पतासाजी के दौरान मृतका की शिनाख्त कैंप-2 शारदा पारा निवासी रजनी देवांगन के रूप में हुई थी। घटना के बाद से मृतका का पति लोकेश देवांगन फरार है। पुलिस को शक हुआ कि उसके पति ने ही महिला की हत्या की थी।
जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि लोकेश अकेले ही अपनी पत्नी की लाश को ठिकाने नहीं लगा सकता है। लिहाजा पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ शुरू थी। आरोपित लोकेश के भतीजे सूरज देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने चाचा के साथ बाइक पर अपनी चाची की लाश को नाले में फेंकने की बात स्वीकार की। सूरज ने हत्या में शामिल न होने की बात कही है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपित सूरज देवांगन को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा है। 

 
दुर्ग। प्रदेश के कई जिलों में एक के बाद एक आग लगने का सिलसिला जारी है।  दुर्ग जिले के इंदिरा मार्केट स्थित आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सुपर बाजार की दुकान में भीषण आग लग गई है।  आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।  मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 
जानकारी के मुताबिक दुकानों में आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल सका है।  आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।  आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है।  मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 
फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।  आग लगने के बाद मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई।  आग लगने की वजह से पूरा दुकान और दुकान में रखे आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सामान जलकर खाक हो गया है।  आग की लपटे इतना ज्यादा है कि दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है।  नीचे माले से लगी दुकान तीसरी मंजिल तक जा पहुंचा।  बताया जा रहा है कि दुकान में आग सुबह 6 बजे लगी थी। 

 
भिलाई। जामुल थाना अंतर्गत फौजी नगर स्थित नाले में रविवार सुबह एक महिला की सिर कुचली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है महिला की हत्या के बाद उसके हाथ और पैर बांधकर नाले में फैक दिया गया है। मृतका की उम्र 30 से 35 के बीच बताई जा रही है। महिला का चेहरा इतनी बुरी तरह से कुचल गया है उसकी पहचना कर पाना मुश्किल हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से लाश को बाहर निकालकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अब पुलिस महिला की पहचान तलाश करने में लग गई है, इसके लिए शहर और आस-पास के क्षेत्रों से गुम हुई महिलाओं की रिपोर्ट को देखा जा रहा है। 

 
 
रायपुर । भिलाई स्टील प्लांट के कोको वन में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. कोको वन के नेप्थलीन स्टोरेज में भीषण आग लगी है. आग लगने के बाद मौके पर भिलाई स्टील प्लांट के फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कवायद में लगी है. बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही आग लगी है. आग इतनी भयानक है कि भिलाई स्टील प्लांट की 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है. आग की जानकारी लगते ही पूरे प्लांट और प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप मच गया है।    
सीएम ने दिये सहायता के निर्देश
आग की जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आग को नियंत्रित करने के लिए दुर्ग जिले के कलेक्टर को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिये हैं. वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर से तत्काल अग्नि शमन वाहन और एम्बुलेंस भिलाई के लिये रवाना हो गयी है।    
कर्मियों की कमी बन रही हादसों की वजह
जानकारी के मुताबिक बीएसपी का कोको वन काफी सेंसेटिव क्षेत्र है, यहां पर ऐसे कई एलीमेंट हैं जो कि ज्वलनशील है. जिसकी वजह से इस क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखा जाना आवश्यक है लेकिन प्लांट में कर्मचारियों की कमी की वजह से यहां सतत निगरानी नहीं हो पा रही है।    
आग के पीछे यह हो सकती है वजह
भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी की वजह से ही यहां पर आग लगी है. नेप्थलीन वैसे भी ज्वलनशील पदार्थ है और गर्मी की वजह से आग तेजी से फैलती गई और देखते ही देखते पूरे स्टोर को अपने चपेट में ले लिया. हालांकि आग कैसे लगी है यह स्पष्ट तौर पर कोई भी नहीं बता पा रहा है. मामले की जांच के बाद ही आग लगने की सही वजह पता चल पाएगी।    
बड़ी संख्या में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद
यहां पर बड़ी मात्रा में नेप्थलीन मौजूद है. दमकल कर्मी इस कवायद में लगे हुए हैं कि यह आग बाहर न फैले. अगर बाहरी हिस्से में आग पहुंचती है तो एक बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी वजह यह है कि यहां पर बड़ी संख्या में ज्वलनशील कोक, बेंजमिन, सोडियम जैसी वस्तुओं का भंडार मौजूद है।    
14 कर्मियों की जलने से हुई थी मौत
आपको बता दें पिछले साल 9 अक्टूबर 2018 को कोको वन की बैटरी नंबर 11 की गैस पाइप लाइन में काम करने के दौरान ब्लास्ट हो गया था. इस ब्लास्ट में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों समेत 14 संयंत्र कर्मियों की जलने से मौत हो गई थी. कुछ शवों की हालत ऐसी हो गई थी कि उनकी पहचान तक करना मुश्किल हो गया था जिसकी वजह से प्रशासन ने उनका डीएनए टेस्ट करवाया था. जिसके बाद ही उनके शव परिजनों को सौंपे गए थे. इस मामले में इस्पात मंत्रालय ने बीएसपी के सीईओ एम रवि को पद मुक्त करने के साथ ही 2 अन्य अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था।    
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed