Friday, 14 March 2025

 दुर्ग  ।  दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ द्वारा श्रेष्ठ और यशस्वी जनों के आत्मीय अभिनंदन की वर्षों पुरानी परंपरा निर्वहन के क्रम में इस बार सर्वप्रथम दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अत्यधिक लोकप्रिय व जनसेवी नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल का हार्दिक अभिनंदन क्या गया और सांसद अभिनंदन के पश्चात सांसद के हाथों समाज के उज्ज्वल एवं कर्मठ छवि वाले पत्रकारों तथा अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया. उक्त आयोजन गरिमामय व उल्लासपूर्ण वातावरण में दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन ,सुभाष नगर दुर्ग में सामाजिक परिवेश में सम्पन्न हुआ, आयोजन में समाज के कर्मठ सशक्त स्तंभ केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र हरमुख व महाचिव कालिशरण देशमुख के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही, सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने अपने उदबोधन में समाज के लोगों द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये समाज के गौरव हैं और आज पत्रकारों,अधिवक्ताओं के के सम्मान से पूरा समाज सम्मानित हुआ है, समारोह में पत्रकारिता से जुड़े सहदेव देशमुख,पुरेन्द्र देशमुख,होमेन्द्र देशमुख ,खोमेंद्र देशमुख,योगी बस्तरिया व मुकेश देधमुख सहित 15 व्यक्तित्वों के सांथ वकालत के पेशे से जुड़े परमानंद देशमुख,गजेंद्र देशमुख सहित 37 लोगो का सम्मान किया गया ।

 
दुर्ग ।  दोस्तों के साथ महमरा एनीकट घूमने गया युवक शिवनाथ नदी में बह गया है। पिछले आठ घंटे से गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम युवक को ढूंढ रही है पर अभी तक वह नहीं मिला है। दुर्ग पुलिस ने बताया की शनिवार रात लगभग 11 बजे तीन दोस्त महमरा एनीकट घूमने गए थे। एनीकट पैदल पार करते वक्त युवक देवेंद्र वर्मा, उम्र 22 साल का पैर फिसल गया। देखते ही देखते वह पानी के सैलाब में बह गया ।
दोस्त को गिरता देख अन्य दो युवक भी पानी में कूद गए पर बहाव तेज होने के कारण किसी तरह तैरकर वे किनारे पहुंचे गए। आधी रात घटना की सूचना परिजनों और पुलिस की दी। फिलहाल देवेंद्र का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने युवक के मौत की आशंका जाहिर की है। शिवनाथ नदी में बहने वाला युवक बेमेतरा जिले का निवासी है।

 
 
भिलाईनगर । नगर पालिक निगम, भिलाई ने छ.ग. शासन के मंशा के अनुरुप पशुधन की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए शहर के सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को निगम द्वारा निर्मित सर्व सुविधायुक्त गौठान में रखने हेतु आवारा मवेशियों का धरपकड़ प्रारम्भ किया है। छ.ग. शासन प्रदेश के गौधन को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए अपनी गंभीर मंशा व्यक्त की है। इस दिशा में सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशु जो यातायात में बाधक बनकर दुर्घटना के कारण बनते हैं जिससे होने वाली दुर्घटना में पशुधन एवं जनधन की हानि होती है इससे बचने के लिए आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर शहर के सड़को पर आवारा घूमने वाले मवेशियों को पकड़कर सुरक्षित कोसानगर में निर्मित सुविधायूक्त गौठान में रखने हेतु तीन पाली में अलग-अलग टीम का गठन कर वृहद अभियान चलाये जाने के निर्देश जारी किये हैं। इसी क्रम में टीम के सदस्यों ने शनिवार को नेहरु नगर बटालियन से खुर्सीपार तिराहा तक जीई रोड के दोनों तरफ, कोहका रोड जुनवानी, सुपेला से राजेन्द्र प्रसाद चौक तक, वैशाली नगर के मुख्य मार्ग, 18 नम्बर रोड,  लिंक रोड, जवाहर मार्केट, गौरव पथ, हाउसिंग बोर्ड, नंदनी रोड, खुर्सीपार एवं  रिसाली के मुख्य मार्ग, सहित सम्पूर्ण निगम क्षेत्र के व्यस्तम सड़कांे पर आवारा घूमने वाले 39 पशुओं को पकड़कर गौठान में रखा गया है।
आयुक्त रघुवंशी ने खटाल मालिक तथा पशुपालकों से कहा है कि वे अपने पालतु पशुओं को सड़कों पर आवारा न घुमने दें उसे बांधकर रखें या निगम द्वारा भिलाई नगर स्टेशन के समीप कोसानगर में निर्मित गौठान में रखें ताकि सड़क पर यातायात बाधित न हो सड़कों पर बेतरतीब मवेशी के घूमने से होने वाली दुर्घटना में पशुधन एवं जनधन की हानि से बचा जा सके। शहर के सड़कों पर मवेशी आवारा घूमते या बैठे पाये जाने पर निगम की टीम ऐसे मवेशियों को गौठान में रखकर पशु मालिक के विरुद्ध अर्थदण्ड अधिरोपित करेगी, साथ ही मवेशी मालिक के विरुद्ध पशु अतिचार अधिनियम के तहत् थाने में प्रकरण दर्ज किया जायेगा। उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने पशु मालिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने पालतु पशु को सड़क पर आवारा नहीं घूमने देवें उसे बांधकर रखें अथवा निगम द्वारा निर्मित सुविधायुक्त गौठान में रखें सड़क पर घूमने वाले  पशुओं के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। गठित टीम में बेदखली अभियान के प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, संजय वर्मा, एमएस सोरी, परमेश्वर चन्द्राकर, श्यामलाल मांझी, मंगल जांगड़े, राहूल उईके, धर्मेन्द्र मनहरे, रामरतन कोसरे, मुरारी, बालकराम, चैतू, राजेन्द्र, सुरेश पाटले, विष्णू सोनी, रमेश, खेमलाल, दीनू जांगड़े, कन्हैया यादव, किशन उईके, माटू उईके, राहूल पवार शामिल है।

 
 दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सोमवार दोपहर एक इंजीनियर की पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। पहले महिला ने अपनी 5 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर 11 साल के बेटे के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी की। दोपहर को जब दूध वाला पहुंचा तो पूरी घटना सामने आई। सूचना मिलने पर जामुल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में ले लिया। अभी तक इस घटना का कारण सामने नहीं आ सका है। जानकारी के मुताबिक, जामुल के एसीसी कॉलोनी निवासी रंजीत सिंह सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर हैं। वह रोज की तरह सोमवार को भी अपने काम पर चले गए थे। घर में उनकी पत्नी प्रीति और दोनों बच्चे घर में थे। दोपहर में दूध वाला घर पहुंचा, तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने खिड़की से झांकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। घबराकर उसने पड़ोसियों को जानकारी दी। इसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोलकर अंदर घुसे। अंदर प्रीति और उसके बेटे शव पंखे से लटक रहा था। जबकि बेटी का शव वहीं पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बेटी के गले पर निशान देखकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला ने पहले उसकी हत्या की और फिर बेटे के साथ अपनी जान दे दी। घटना की खबर मिले ही रंजीत सिंह भी पहुंच गए। जामुल में महिला ने दो बच्चों के साथ खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पड़ोसियों, परिजनों और महिला के पति से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
विश्वास चंद्राकर, सीएसपी, जामुल थाना
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed