Friday, 14 March 2025

भिलाई। बाइक सवार तीन युवकों ने मंगलवार की दोपहर सरे राह कट्टे की नोक पर दो व्यक्तियों से 9 लाख रुपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के दो कर्मचारी बड़ी रकम ले कर जा रहे थे। इसी बीच एक बाइक में सवार तीन युवकों ने इनका रास्ता रोका। बीच सड़क इन पर कट्टा तान दिया।
उन्होंने भयभीत करने के लिए आरोपियों ने जमीन में फायरिंग भी की और इसके बाद नोटों से भरा थैला लेकर वहां से भाग गए। गोली की आवाज से आस-पास के लोग भी घटना स्थल पर तत्काल इकठ्ठा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि आईटीसी कंपनी के कर्मचारी चौहान एस्टेट के एसबीआई बैंक शाखा से 9 लाख रुपये निकाल कर कम्पनी की तरफ जा रहे थे। इसी बीच वे लूट की घटना का शिकार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर और आस-पास के इलाके में नाकेबंदी कर दी है। घटना स्थल का मुआयना किया गया है। आरोपितों के हुलिए के आधार पर उनकी पतासाजी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

दुर्ग  । दुर्ग निगम के 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में विगत दिनों क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था । दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने विधानसभा में यह मामला उठाते हुए विभागीय मंत्री के संज्ञान में लाया। मामले में विभागीय मंत्री ने कार्रवाई की बात कही है।
विधायक अरुण वोरा ने विधानसभा में दुर्ग निगम क्षेत्र में चल रहे अमृत मिशन के कार्यों की धीमी रफ्तार का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और शंकर नाला निर्माण की धीमी रफ्तार से भी जनता परेशान है।
विधायक ने कहा कि दुर्ग निगम क्षेत्र में निर्माण कार्यों को पूरा करने के नाम पर अधिकारी फोटोसेशन की रस्म अदायगी कर रहे हैं। निर्माण कार्यों के नाम पर करोड़ों रुपये का भुगतान भी हो रहा है लेकिन काम नजर नहीं आ रहा है।
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का मकान अधूरा है उन्हें दूसरे किश्त की राशि नहीं मिल रही है। अमृत मिशन में गली-मोहल्ले की खोदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई है लेकिन लोगों को नल कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। विधायक ने बारिश से पहले सभी निर्माण कार्य पूरा कराए जाने की मांग की।

भिलाई । छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू की बीमारी तेजी के साथ फैल रही है। इससे यहां अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार की रात भिलाई के पं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 में भर्ती एक 16 साल की किशोरी ने दम तोड़ दिया। बच्ची के पिता भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत हैं।
सेल के सीएमओ विभाग में उपमहाप्रबंधक पद पर कार्यरत आशीष नगर निवासी तन्मय सेन की 16 साल की बेटी कुमारी रोशनी सेन की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। तेज बुखार की हालत में उसे तत्काल सेक्टर 9 अस्पताल में दाखिल कराया गया। डॉक्टरों को बच्ची में स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आए। ब्लड के सैंपल लेने के बाद प्रारंभिक इलाज शुरू हुआ। रिपोर्ट आने से पहले ही बुधवार की रात बच्ची ने दम तोड़ दिया।
छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव के साथ एक बार फिर से स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ा है। अब तक पूरे राज्य में कुल मिलाकर 11 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। स्वाइन फ्लू का असर मरीज पर तुरंत होता है। कुछ ही समय में तेज बुखार के साथ इसके लक्षण उभरते हैं और 24 से 48 घंटे के दौरान ही पीड़ित मरीज की मौत हो जाती है। इस बीमारी के खतरे को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी सतर्कता बरत रहा है।
स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। यह तेजी के साथ फैलने वाला वायरस है और एक पीड़ित व्यक्ति से दूसरे तक फैलता है। स्वाइन फ्लू से बचने के लिए इस समय स्टार्च, सर्करा और दही का सेवन कम करना चाहिए।

दुर्ग। पुलिस ने ज्वेलरी व्यापारी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने व्यापारी की लाश भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह लाश पाटन क्षेत्र में मिली है। आपको बता दें कि बीते 17 जनवरी को दुकान से वापस घर आते वक्त अपराधियों ने व्यापारियों का अपहरण कर लिया था। जिसके बाद अब व्यापारी की लाश बरामद की गई है। पाटन पुलिस ने यह कार्रवाई की है। एसपी प्रखर पांडेय ने किया हत्या का खुलासा किया है।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed