Friday, 18 October 2024

रायपुर ।  FANI तूफान ओडिशा में पूरी तरह सक्रिय हो गया है कई जगहों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. जहां पर FANI चक्रवात के कहर से बचने के लिए बचाव कार्य जारी है.बता दें कि छत्तीसगढ़ से ओडिशा की ओर जाने वाली 9 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है, दो गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है ।
सिकंदराबाद-कामाख्या एक्सप्रेस,विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, ओडिशा से गुजरने वाली गाड़ियों को रद्द किया गया है, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा के मद्देनजर फैसला लिया गया है, गाड़ियों के रद्द और रूट बदलने के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं ।
ओडिशा के गोपालपुर जिले से निकला FANI तूफान का असर छत्तीसगढ़ के रायगढ,जशपुर,महासमुंद बलौदाबाजार, गरियाबंद,जगदलपुर दिख सकता है इन जिलों में बूंदाबांदी और तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है. बारिश के साथ 30 से 40 किलो मीटर की रफ्तार से यहां हवा चल सकती है.छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं पर कसी भी तरह का असर नहीं होगा ।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार दो दिनों के बाद छग में फिर तापमान बढ़ सकता है.पिछले दो तीन दिनों से तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई है ।

 
 
रायपुर । मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों तक फेनी चक्रवात का असर और ज्यादा गहराने की आशंका को देखते हुए डीजीसीए भी अलर्ट हो गया है। डीजीसीए ने आदेश दिया है कि फेनी के कारण अगर भुवनेश्वर और विशाखापट्टनम विमान लैंड नहीं कर पाए तो रायपुर आ सकते हैं। स्वामी विवेकानंद में 24 घंटे विमान लैंड होने की सुविधा रहेगी। बताया जा रहा है कि फेनी के असर को देखते हुए रविवार तक किसी भी समय यहां लैंडिंग की सुविधा है।
रायपुर विमानतल इन दिनों 24 घंटे सुविधा देने की ओर बड़ी तेजी से अग्रसर होता जा रहा है। चुनाव के दौरान भी पार्टियों की मांग के अनुसार यहां किसी भी समय फ्लाइट के लैंडिंग और टेकऑफ करने की सुविधा थी। यात्रियों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो, इसके लिए ही इस प्रकार से सुविधा दी जा रही है।
स्वामी विवेकानंद विमानतल के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि फेनी का असर इन क्षेत्रों में ज्यादा पड़ने की संभावना देखते हुए डीजीसीए भी पहले से तैयार हो गया है और इन क्षेत्रों के फ्लाइटों को रायपुर विमानतल पर 24 घंटे कभी भी लैंड होने की सुविधा है।
यात्री सुविधाओं और फ्लाइटों की संख्या भी बढ़ी
रायपुर विमानतल अब कई मामलों में अव्वल होता जा रहा है। यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही यहां से आने-जाने वाले फ्लाइटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते पिछले कई सालों से रायपुर विमानतल को उपभोक्ता संतुष्टि के मामले में अवार्ड भी मिलता रहा है।
22 जून से इलाहाबाद की फ्लाइट
रायपुर से इलाहाबाद के लिए अगले महीने 22 जून से इंडिगो नई फ्लाइट शुरू करने वाला है। बताया जा रहा है कि इसका हवाई फेयर भी 1999 रुपये से शुरू है और इलाहाबाद के लिए काफी डिमांड भी बनी हुई है।

 
 
 
 
 
 
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उत्तर प्रदेश में रैलियों पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि जमानत पर घूम रहे सीडी कांड के आरोपी के मुंह से ईमानदारी और राजनीतिक सद्चरित्रता की बातें शोभा नहीं देतीं। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश के साथ ठगी करने का आरोप लगाने वालों ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के लोगों के साथ जिस तरह ठगी की है, उसकी मिसाल तो शायद ही मिले।
शर्मा ने कहा कि जिन तीन राज्यों में कांग्रेस ने चार माह पहले सत्ता संभाली है, वहां के लोग कांग्रेस के कुशासन से परेशान हो गए हैं। कहीं भी न तो किसानों की कर्जमाफी ईमानदारी से की गई, न दीगर वादों पर कोई काम हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री तो चाटुकारिता की एक मिसाल बनकर रह गए हैं।
इसके चलते वे अपने गिरेबां में झांकने का नैतिक साहस तक नहीं जुटा पा रहे हैं। किसानों की कर्जमाफी, धान के बढ़े मूल्य की अंतर राशि का पूर्ण भुगतान, बेरोजगारी भत्ता जैसे वादों पर सरकार में आए मुख्यमंत्री ने तो छलावों और ठगी के साथ-साथ झूठ का कारोबार चला रखा है।
शराबबंदी पर तो सरकार ने अपनी राजनीतिक शर्म तक को गिरवी रख डाला। अब युवकों को रोजगार देने की बात कहने वालों ने एक साल तक सरकारी नौकरियों पर ही रोक लगा दी।
कांग्रेस सीखे मर्यादा में रहना : श्रीचंद
भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस नेताओं को अपनी भाषा और मर्यादा में रहने की नसीहत दी है। सुंदरानी ने कहा, जिन लोगों ने तमाम संवैधानिक संस्थाओं को अपने झूठ और फरेब का शिकार बनाने और अपने संवैधानिक पद की गरिमा तक को तार-तार करने का शर्मनाक राजनीतिक आचरण प्रस्तुत किया हो, जिनके आका सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगकर खुद को झूठा साबित कर चुके हों, उनके मुंह से भाषा की मर्यादा और शुचिता जैसे शब्द शोभा नहीं देते। कांग्रेस के लोगों के पास सरकार चलाने का हुनर तो रहा नहीं, सो वे पुराने गड़े मुर्दों को उखाड़ने का अपना हुनर दिखा रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
रायपुर । राजधानी रायपुर की यातायात को सुगम सुरक्षित औऱ निर्बाध संचालन किए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया. इसके साथ ही छोटी-छोटी खामियों को दूर कर सुगम यातायात बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक राजधानी के व्यस्ततम मार्गो एवं चौक चौराहों व्हीआईपी टर्निंग, महासमुंद बैरियर, पचपेड़ी नाका चौंक, सिद्धार्थ चौक, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, तेलगानी नाका, फाफाडीह चौक, मरही माता चौक, शास्त्री चौक, एसआरपी चौक, अनुपम नगर चौक एवं खम्हारडी रोड का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया । 
नवनिर्मित लिंकिंग रोड, एक्सप्रेस वे तथा रिंग रोड नंबर 1 में ओवर ब्रिज निर्माण होने के बावजूद शहर के प्रमुख मार्गो में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है. नए मार्ग निर्माण होने के बावजूद यातायात जाम की स्थिति निर्मित होने का कारण पता लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया । 
इसके साथ ही बहुत जल्द सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति के अंतर्गत विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित करने निर्देशित किया गया ।
इस दौरान उप पुलिस महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर शामिल रहे । 

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed