Friday, 18 October 2024

 
 
 
रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डीकेएस हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता ने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया है. मामला कांग्रेस नेता डॉ. राकेश गुप्ता द्वारा की पुलिस अधीक्षक से शिकायत से जुड़ा हुआ है ।
कांग्रेस नेता डॉ राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए डॉ. पुनीत गुप्ता पर समय से पहले परीक्षा में बैठकर MD की डिग्री लेने की शिकायत की थी. डॉ. पुनीत गुप्ता ने अपनी जमानत याचिका में अपने खिलाफ षड़यंत्र रचने और जानबूझकर फंसाने की बात कही है. इस याचिका पर 3 मई को सुनवाई होगी. डॉ. गुप्ता ने याचिका लगाते हुए कहा कि उन्हें अंतागढ़ और डीकेएस अस्पताल में हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है, उन्हें अब फंसाने की साजिश की जा रही है ।

रायपुर । महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आज नक्सलियों ने बड़ी घंटना को अंजाम देते हुए पुलिस वाहन को उड़ा दिया. इस घटना में 15 जवान शहीद हो गए. वहीं वाहन चालक में भी इस हमले में मारा गया. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर देश और प्रदेश के नेताओं ने बेहद गहरा दुःख जताया है. भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दल के नेताओं ने ट्वीट कर शहीद परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नक्सल हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा. मैं शहीद जवानों को नमन करता हूँ. बहादुर जवानों को सलाम करता हूँ. जवानों के बलिदान को व्यर्थ जाने नहीं देंगे.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह नक्सलियों की बेहद कायराना करतुत है. यहां शहीद जवानों क बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. राहुल गाँधी ने कहा कि गढ़चिरोली, महाराष्ट्र में सुरक्षा जवानों के ऊपर हुए हमले की खबर से, मुझे बहुत दुख पहुंचा है। पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ.
 गढ़चिरोली, महाराष्ट्र में सुरक्षा जवानों के ऊपर हुए हमले की खबर से, मुझे बहुत दुख पहुंचा है। 
पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ ।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है. गढ़चिरौली में हुआ नक्सल हमला दुखद और निंदनीय है. घटना में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि। महाराष्ट्र की यह घटना बताती है कि नक्सल हमलों को राजनीतिक चश्मे से देखने की जगह चुनौती की तरह ही देखना होगा.
 गढ़चिरौली में हुआ नक्सल हमला दुखद और निंदनीय है।
घटना में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि।
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह नक्सलियों की कायराना हरकत है. मैं ईश्वर से घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ लाभ एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ.

 
 
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नेता ऐसे हैं जिन्हें राजनीति के विपरीत परिस्थितियों के बीच संकट मोचन माना जाता है. एक ऐसे नेता हैं जिन्हें चुनाव मैनेजमेंट का गुरू कहा जाता है. उस नेता के भी कोई राजनीतिक दुश्मन हैं क्या 
अगर बृजमोहन के राजनीतिक दुश्मन कोई है तो वो उनके अपन दल में हैं या फिर किसी अन्य दल में यह भी एक प्रश्न है इस सवाल का फिलहाल कोई जवाब नहीं है।
लेकिन फिर भी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने जन्मदिन के मौके पर मिले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बधाई संदेश पर आभार जताते हुए कहा कि जीवन में मैंने सिर्फ दोस्त बनाए हैं दुश्मन नहीं. आप मित्रों के हृदय में मिला स्थान ही मेरी पूँजी है।
यहाँ तक तो बढ़िया था लेकिन इसी के आगे बृजमोहन अग्रवाल ने यह लाइन लिखकर सबको यह सोचने मजबूर जरूर कर दिया है कि बृजमोहन अग्रवाल के दुश्मन हैं कौन जिनका भ्रम दूर करने की बात वे कह रहे हैं. उन्होंने इसी ट्वीट में लिखा है- कोई मुझे अगर दुश्मन समझता होगा तो ईश्वर से प्रार्थना करूँगा की उनका भ्रम दूर करें।
वैसे बृजमोहन अग्रवाल के इस ट्वीट पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के बाद के घटनाक्रम कुछ याद आने लगे हैं. मसलन उनके समर्थकों ने तब खुलकर उनके पक्ष में पहले नेता-प्रतिपक्ष और फिर बाद में प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर अपने ही दल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. तब समर्थकों ने खुलकर ढेरों बातें लिखीं थी. इसमें यह भी कहा गया कि बृजमोहन अग्रवाल के ही अपने कई राजनीतिक दुश्मन हैं ।

रायपुर ।  राजधानी में डीकेएस हॉस्पिटल में अब एंबुलेंस की संख्या 12 से घटाकर 5 करने जा रही है. दरअसल, पूर्व प्रबंधक ने कमीशनखोरी और अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए 12 एंबुलेंस रखा था, जो सिर्फ धूल खाती पड़ी रहती थी. जिसे , जिसके बाद जिम्मेदार अधिकारी जागे, फिर अतिरिक्त  7 एंबुलेंस को शासन को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है ।
गौरतलब है कि कई मेडिकल कॉलेजों और हॉस्पिटल में एंबुलेंस ही नहीं है और डीकेएस में सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंश की 16 गाड़ी धुल खाती खड़ी है, जिसका कोई औचित्य नहीं है, इन गाड़ियों में कुछ एंबुलेंस मध्यप्रदेश का है. जिसके जांच की मांग को लेकर खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया ।
इस मामले में डीकेएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ कमल किशोर सहारे ने कहा कि 5 एंबुलेंस से काम चल सकता है, इसलिए बाकी एंबुलेंस को शासन को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से इस मुद्दे को लेकर चर्चा हुई है. कागजी कार्रवाई अभी बाकी है. और बाकी शिकायत पर अभी कार्रवाई जारी है ।
इसी भी पढ़े-डीकेएस सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल में अब एंबुलेंस सेवा में घोटाले का आरोप, मप्र की गाड़ी खा रही धूल …
हॉस्पिटल में औसतन दिन में लगभग 10 केस रेफर किया जाता है, जिसमें संजीवनी एक्सप्रेस का सहारा लिया जाता है. डॉ सहारे के मुताबिक एंबुलेंस कर्मियों का शोषण किया जा रहा है, जिसकी शिकायत उन्हें मिली थी ।
आपको बता दें कि हॉस्पिटल में एंबुलेंस सेवा छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉर्पोशन से टेंडर हुआ है, फिलहाल सचिन आनंद मैनेजर द्वारा संचालन किया जा रहा है ।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed