Sunday, 10 November 2024

 
रायपुर । पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता आज गोलबाजार पुलिस के सामने हाजिर हुए हैं. वो अपने पिता डॉ.जीबी गुप्ता और वकील के साथ थाने में पहुंचे हैं।
डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ के घोटाले के आरोपी पुनीत गुप्ता से गोलबाजार पुलिस पूछताछ करने वाली है, जिसके लिए पुलिस लगातार उन्हें नोटिस भेज रही थी लेकिन वो नोटिस भेजने पर भी हाजिर नहीं हुए थे । आज डॉ. पुनीत गुप्ता तीसरी  नोटिस जारी करने के बाद गोलबाजार थाना पहुंच हैं .जिससे पुलिस उनसे 50 करोड़ के घोटाले के मामले में पूछताछ कर रही है।
थाने में जांच टीम में शामिल आजाद नगर सीएसपी नासिर सिद्दीकी पुनीत गुप्ता से पूछताछ कर रही है. तीसरी नोटिस 1 मई को जारी किया गया था और 8 मई को 11 बजे तक पेश होने का समय उन्हें दिया गया था. लेकिन वो आज 6 तारीख को ही थाने में अपने वकील और पिता के साथ बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं.पुलिस ने कहा था कि तीसरे नोटिस के बाद भी अगर डॉ.पुनीत गुप्ता नहीं आते हैं तो उनकी जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जाएगा ।
गौरतलब हो कि डीकेएस अस्पताल में डॉ. पुनीत पर में कार्यकाल के दौरान 50 करोड़ रुपए घोटाले समेत कई अनियमितताओं को लेकर फर्जीवाड़े के आरोप हैं अस्पताल के वर्तमान अधीक्षक डॉ. केके सहारे ने पिछले महीने 15 मार्च को DKS पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी । जिसको लेकर गोलबाजार पुलिस बयान और पूछताछ करना चाहती है।

 
 
 
रायपुर  ।  शिक्षा का अधिकार (आरटीई) ऑनलाईन लॉटरी में गड़बड़ी के बाद आगे की प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्कूल शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है. लॉटरी रोके जाने की जानकारी लोक शिक्षण संचालक अधिकारी ने दी है. लोक शिक्षण संचालक एस प्रकाश ने बताया कि जो टेक्निकल खराबी हुई थी, उसे ठीक किया जा रहा है. जल्द ही व्यवस्था सुधार ली जाएगी. जिस भी कारण से खराबी आई है, उसके लिए जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
आपको बता दें कि आरटीई के तहत निजी स्कलों में गरीब बच्चों के लिए 86,508 सीट आरक्षित है, जिसके लिए प्रदेश भर से 99,871 आवेदन आए थे. स्कूटनी के बाद 49,284 पात्र पाए गए । 
गौरतलब है कि बीपीएल श्रेणी के बच्चों के निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सुरक्षित होता है, जिसके लिए ऑनलाईन लॉटरी निकाली गई थी. लेकिन तकनीकी खराबी के कारण से लॉटरी रोकी गई है. अब सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी आदेश तक आरटीई के काम को रोका गया है । 
रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रायपुर के 50 प्रतिशत लॉटरी बची है, आदेश मिला है कि आगामी आदेश तक का काम को रोक दिया गया है । 

 
 
 
रायपुर ।  यात्री सुविधा एवं पेपरलेस टिकटिंग को ध्यान में रखते हुए अनारक्षित टिकट के लिए सुविधा यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प में एक नई तकनीकी सुविधा ‘क्यूआर कोड’ (क्विक रिस्पांस कोड) रायपुर मंडल के पांच स्टेशनों में प्रदान की गई है । 
रायपुर मंडल के रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भाटापारा और तिल्दा नेवरा में यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प में एक नई तकनीकी सुविधा ‘क्यूआर कोड’ के जरिए टिकट बनाए जा सकते हैं. क्यूआर कोड स्टीकर बुकिंग, इंक्वायरी और स्टेशन परिसर में लगाए गए हैं. इसके माध्यम से स्टेशन परिसर में मोबाइल से टिकट बनाए जा सकते हैं. यह एप्प एंड्रॉयड और अब आईओएस मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध है. अनारक्षित टिकट हेतु यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प को बढ़ावा देने के लिए हेल्प बूथ/सहायता केंद्र के माध्यम से यात्रियों को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है । 
बता दें कि अप्रैल 2019 में मोबाइल एप्प के माध्यम से 1,07,338 यात्रियों ने यात्रा की, जो यात्री संख्या के मामले में अप्रैल माह के समस्त अनारक्षित वर्ग का 4.8 प्रतिशत है. इसी प्रकार राजस्व के मामले में यह अप्रैल माह में अनारक्षित टिकट से प्राप्त कुल राजस्व का 1.15 प्रतिशत है ।  मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही तक अनारक्षित टिकट से प्राप्त होने वाले राजस्व का 5 प्रतिशत और यात्री संख्या का 10 प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। 

 
रायपुर । व्यापम और चिप्स पर भाजपा की बयानबाजी पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सर्वर में हुई गड़बड़ी तो भाजपा के 15 वर्षों के शासन के विरासत का छोटा सा उदाहरण भर है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में इन संस्थानों का उपयोग गड़बड़ी कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के लिये ही किया जाता रहा और उसके देखरेख में लापरवाही बरती जाती रही। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चिप्स को भ्रष्टाचार का अड्डा बना कर रख दिया था। चिप्स को गठन का उद्देश्य सरकारी विभागों को आनलाईन और डिजिटलाईजेश करना बताया गया लेकिन हकीकत में सरकारी विभागों के टेंडर और ठेकों के कामों को चिप्स के माध्यम से केन्द्रीयकरण करके चिप्स के माध्यम से एक व्यक्ति को सर्वाधिकार संपन्न बना दिया गया। उसी का परिणाम हुआ कि चिप्स में ई-टेंडर के नाम पर हजारों करोड़ का टेंडर घोटाला कर दिया गया। चिप्स से सारे विभागों को जोड़ने के पहले इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं किया गया। चिप्स के मेंटेनेंस का ठेका भी राज्य के बाहर की कंपनियों को उनका परफार्मेंस जाने बिना कमीशनखोरी के उद्देश्य से दे दिया गया। छत्तीसगढ़ के बाहर की कंपनियों को चिप्स के माध्यम से सेवा और सर्विस के नाम पर मोटी रकम लुटायी जाती रही है। इनकी मिलीभगत से सालभर के काम का कान्ट्रेक्ट कर कई कंपनिया 2-3 महीनो में ही पूरा पैसा लेकर भाग जाती थी। चिप्स के सर्वर में गड़बड़ी आने के कारण हजारों परिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र प्रिंट नही हो सके। इसे देखते हुये पीईटी के परीक्षा को स्थगित किया गया। अब सर्वर की गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया है। अब परीक्षा की तिथी बहुत जल्दी ही घोषित की जायेगी। सभी परिक्षार्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड होना शुरू हो गया है और 10000 से अधिक परिक्षार्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड भी कर लिये है। चिप्स को लेकर भाजपा के द्वारा की जा रही बयानबाजी जिस चिप्स में बड़ा घोटाला हुआ नवंबर 2015 से लेकर मार्च 2017 के बीच 1459 टेंडर डालने के लिये एक ही ईमेल आईडी का 235 बार उपयोग किया गया। 17 विभागो के अधिकारियों ने 4601 करोड़ के टेंडर में 74 ऐसे कम्प्यूटरों का इस्तेमाल निविदा अपलोड करने में किया, जिनका उपयोग वापस उन्हीं टेंडर निविदा भरने के लिये किया गया। ये स्पष्ट रूप से चिप्स में बड़ा घोटाला था। चिप्स की इस गड़बड़ी में कुछ कीटाणु बाकी रह गये हैं। इस कीटाणुओं को बहुत जल्द ठीक कर लिया जायेगा। छत्तीसगढ़ शासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुये 8 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा सरकार में चिप्स में करोड़ो का घोटाला होता है और भारतीय जनता पार्टी के लोग उसकी जिम्मेदारी स्वीकार करने के बजाय यदि सर्वर डाउन होने के कारण परिक्षार्थी के असुविधा को लेकर कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोई निर्णय लेते है तो आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं, स्तरहीन आरोप लगा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी अपने गरेबान में तो झांक कर देखे की चिप्स में कितने बड़े पैमाने में घोटाला किया गया है। भाजपा के शासनकाल में पीएमटी के प्रश्न पत्र बार-बार लीक होने के कारण पीएमटी की परीक्षा तीन बार लेना पड़ा था, तब तत्कालिक परीक्षा नियंत्रक का संबंध आरएसएस था। चिप्स और व्यापम में भर्राशाही की पाइप लाईन डालने के लिये जिम्मेदार भाजपा सरकार के नुमाइंदे नलके पर दोष मढ़ने की स्तरहीन राजनीति में संलिप्त है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि व्यापम में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के सरकार में जो भर्राशाही चलती रही उसमें सुधार लाये जाने के लिये कड़े कदम उठाने की दिशा में काम जारी है। आचार संहिता समाप्त होते ही कांग्रेस की सरकार प्राथमिकता में व्यापमं और चिप्स की गड़बड़ियों को दुरूस्त करने का काम करेगी।
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed