Thursday, 26 December 2024

रायपुर । बोराई थाना क्षेत्र के साल्हेभाठ के जंगल में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। वहीं एक जवान के घायल होने की खबर आ रही है। शहीद जवान का नाम हेड कॉन्स्टेबल हरीश चंद्र पाल है और वह भोपाल का रहने वाला था। घायल जवान का नाम सुधीर कुमार बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है CRPF 211 नम्बर बटालियन के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है। डीजीपी ने घटना की पुष्टि करते हुुए बताया, अभी इलाके में सर्चिंग चल रही है, मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक घायल है, सर्चिंग पर पुलिस पार्टी गयी हुई थी, इसी दौरान ये मुठभेड़ हुई है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे CRPF के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे। तभी घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया। ये मुठभेड़ खल्लारी के जंगल से 3 किमी दूर सल्हेभाठ में हुई है। आपको बता दें कि 1 अप्रैल को पुलिस ने खल्लारी के जंगल से दो नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया था। नक्सली अपने साथी की बदला लेने की कोशिश में थे, ये घटना उसी के रूप में देखा जा रहा है।

रायपुर। गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी में भी पानी की कमी हो गई है। गर्मी में पानी की खपत अमूमन डेढ़ गुना हो जाती है। यहां दरियाई घोड़ा तालाब, जू क्षेत्र आटर तालाब, घड़ियाल तालाब, वन भैंसा प्रजनन केन्द्र तालाब में पानी की आवश्यकता है। पर्यटकों की बोटिंग के लिए बनाई गई झील में भी पानी की कमी हो गई है। जंगल सफारी प्रबंधन ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर जल्द पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। पत्र 28 मार्च को लिखा गया, लेकिन अभी तक व्यवस्था नहीं हुई है। सिंचाई विभाग ने जल्द पानी उपलब्ध नहीं कराया तो वन्यजीवों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सफारी प्रबंधन का कहना है कि वन्यजीवों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था है।

राजधानी से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित नया रायपुर में 800 एकड़ में जंगल सफारी का निर्माण किया गया है। जंगल सफारी में 33 बाड़ों का निर्माण कार्य किया जाना है, लेकिन अब तक सिर्फ 10 बाड़े ही बनाए जा सके हैं। 23 बाड़ों का निर्माण बाकी है। जो 10 बाड़े बनाए गए हैं उनमें टाइगर, लायन, व्हाइट टाइगर, तेंदुआ, कछुआ, दरियाई घोड़ा, घड़ियाल, हिमालयन भालू, गोह, हिरण, वन भैंसा आदि को रखा गया है।
जंगल सफारी में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ खुले में बाघ, शेर को देखने वालों की तादाद बढ़ी है। पहले की अपेक्षा गर्मी में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। एक दिन में करीब 400 पर्यटक पहुंच रहे हैं। सफारी के अधिकारी ने बताया कि छुट्टी के दिन ढाई हजार से अधिक पर्यटक आ रहे हैं। वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए उनके बाड़े में पानी की व्यवस्था की गई है। खुले में घूमने वाले वन्यजीवों के लिए जगह-जगह टब में पानी रखा गया है। वे उसमें नहा भी सकते हैं
जंगल सफारी में जलसंकट का खामियाजा पर्यटकों को भुगतना पड़ सकता है। सफारी में पब्लिक के मनोरंजन के लिए पार्क के एक हिस्से को झील की तरह विकसित किया है। यहां दो बोट रखी गई हैं, जिसमें घूमकर पर्यटक गोवा और दूसरे समुद्र तट जैसा महसूस कर सकते हैं। झील में पानी कम हो गया है इसके चलते पर्यटक महज 15 मई तक ही बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो उन्हें मायूस लौटना पड़ सकता है।

रायपुर। गुरुवार को पखांजूर के परतापुर थाने के मोहल्ला जंगल में सर्चिग पर निकले फोर्स पर नक्सलियों ने हमला बेला था। जिसमें बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक बोरो सहित आरक्षक रामकृष्णन, आरक्षक सोमेश्वर और आरक्षक इशरार खान शहीद हो गए। आज बीएसएफ़ के चार शहीद जवानों को दी गई श्रध्दांजलि दी गई है।
माना चौथी बटालियन में श्रद्धांजलि दी गई, श्रध्दांजलि के बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम भेजा जाएगा।श्रध्दांजलि में  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी के साथ ही बीएसएफ, सीआरपीएफ सहित बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान…
कांकेर में नक्सली हमले में चार बीएसएफ जवानों की शहादत बेहद दुखद है। शहीद परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना है। देश के लिए उन्होंने प्राणों की आहुति दी।। उन्हें मैं श्रध्दांजलि अर्पित करता हु।। दुखद इसलिए भी है कि कैम्प के कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई। नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। निश्चित रूप से अभी तक के 17 नक्सली हमारे जवानों ने मार गिराए है और यह पहली घटना है। दूसरी बात यह है कि जो आदिवासियों को विश्वास में लेंने की बात है। वहां परंपरागत से रहने वाले लोग है उसे विश्वास में लेने की बात है यह अभियान आचार संहिता खत्म होने के बाद शुरुआत करेंगे। इसको आगे बढ़ाएंगे।। सबसे चर्चा करने के बाद ही फिर आगे रणनीति तैयार करेंगे।

रायपुर । मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (मेकाहारा) में इलाज के लिए भर्ती कराई गई स्वाइन फ्लू की शिकार गर्भवती महिला की मौत हो गई. बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के गांव बेलतरा की रहने वाली महिला को दो दिन पहले ही क्रिटिकल कंडीशन में दो दिन पहले भर्ती कराया गया था ।
मेकाहारा पीआरओ शुभ्रा ठाकुर ने बताया कि बेमेतरा जिला निवासी महिला रंजन धनकर पति ओम प्रकाश को निजी अस्पताल में उपचार और इलाज कराने के बाद परिजन वेंटिलेटर पर लेकर आए थे. जिसकी बुधवार शाम 6 बजे मौत हो गई ।

  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed