रायपुर । एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज गढ़कलेवा पहुंचे हुए थे. शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद जमकर सराहना की. उन्होंने गढ़कलेवा में मिट्टी के कुल्हड़ में चाय की चुस्की भी ली. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगली बार जब फिर से छत्तीसगढ़ आना होगा तो गढ़कलेवा जरुर आऊंगा ।
शिवराज सिंह चौहान को जब ये बात पता चला कि गढ़कलेवा का संचालन महिला समूहों द्वारा किया जा रहा है तो वे ये सुनकर बेहद खुश नजर आये. शिवराज सिंह चौहान ने गढ़कलेवा की जमकर तारीफ की. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान आज बस्तर दौरे पर पहुंचे थे।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने बस्तर क्षेत्र में कई सभाएं ली. बस्तर दौरे के बाद वे सीधे रायपुर भाजपा कार्यालय पहुंचे. फिर भाजपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर शिवराज सिंह चौहान गढ़कलेवा पहुंचे हुए थे ।