Wednesday, 25 December 2024

रायपुर । एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज गढ़कलेवा पहुंचे हुए थे. शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद जमकर सराहना की. उन्होंने गढ़कलेवा में मिट्टी के कुल्हड़ में चाय की चुस्की भी ली. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगली बार जब फिर से छत्तीसगढ़ आना होगा तो गढ़कलेवा जरुर आऊंगा ।
शिवराज सिंह चौहान को जब ये बात पता चला कि गढ़कलेवा का संचालन महिला समूहों द्वारा किया जा रहा है तो वे ये सुनकर बेहद खुश नजर आये. शिवराज सिंह चौहान ने गढ़कलेवा की जमकर तारीफ की. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान आज बस्तर दौरे पर पहुंचे थे।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने बस्तर क्षेत्र में कई सभाएं ली. बस्तर दौरे के बाद वे सीधे रायपुर भाजपा कार्यालय पहुंचे. फिर भाजपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर शिवराज सिंह चौहान गढ़कलेवा पहुंचे हुए थे ।

रायपुर । बीजेपी के रायपुर से प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दूसरे सेट का नामांकन दाखिल किया। वे गाजे - बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। एकात्म परिसर से कलेक्टर कार्यालय तक बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व सीएम रमन सिंह,नेताप्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सांसद रमेश बैस सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। बता दें कि बीजेपी ने इस बार रायपुर से सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है। अभी रमेश बैस यहां से सांसद है। वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रमोद दुबे रायपुर से प्रत्याशी है। रायपुर सीट के लिए 23 अप्रैल को मतदान होना है।

रायपुर ।  राज्य सरकार ने बलौदाबाजार जिले में स्थापित सीमेंट फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की है. सीमेंट से लोड 22 गाड़ियों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है. वहीं जिला परिवहन कार्यालय के एक निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. जिले में कई सीमेंट संयंत्र संचालित है, लेकिन किन संयंत्रों के गाड़ियों पर यह कार्रवाई की गई है अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है।
बता दें कि सीमेंट फैक्ट्रियों द्वारा लगातार क्षमता से अधिक माल परिवहन करने की शिकायत मिल रही थी. इस शिकायत पर 3 अप्रैल को संयुक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई. टीम ने 22 ओव्हरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया ।
जिला परिवहन कार्यालय बलौदाबाजार में पदस्थ परिवहन निरीक्षक विजय कुमार निकुंज को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है. जिला परिवहन अधिकारी एसएल लकड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
संयुक्त परिवहन आयुक्त डी रविशंकर ने बताया कि ओवरलोड माल देने के आरोप में संबंधित सीमेंट फैक्ट्रियों के मालिकों के विरुद्ध भी मोटरयान अधिनियम की धारा 199 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।

रायपुर । बार नवापारा अभ्यारण्य में ड्यूटी पर तैनात एक फारेस्ट गार्ड पर शिकारियों ने तीर से हमला कर दिया। शिकारियों ने फारेस्ट गार्ड पर तीर-धनुष से वार किया और तीर उसकी पीठ में धंस गया। घायल फारेस्ट गार्ड की पीठ में धंसे तीर को रायपुर के एक सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बड़ी ही सावधानी के साथ बाहर निकाला और फारेस्ट गार्ड की जान बचा ली।
जानकारी के मुताबिक बार नवापारा अभ्यारण्य के चरौदा बीट में तैनात फारेस्ट गार्ड योगेश्वर सोनवानी और चौकीदार रामजी बीट में गश्त के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्हें जंगल में तीर-धनुष लिए शिकारी नजर आए। दोनों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो शिकारियों ने तीर से हमला कर दिया ।
एक तीर योगश्वर के कमर के ऊपरी हिस्से में जा धंसा। घटना की जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई और घायल फारेस्ट गार्ड को साथ में मौजूद चौकीदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।
यहां से उसे रायपुर स्थित एमएमआई अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक तीर को बाहर निकाला और गार्ड की जान बचा ली। शिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी की जा रही है।

  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed