Wednesday, 25 December 2024

रायपुर ।  नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएमडीसी) ने लगातार तीसरे साल तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लौह अयस्क के उत्पादन और बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ने में सफलता पाई है। 2018-19 के वित्तीय वर्ष में 30 मीट्रिक टन से अधिक उत्पादन ही नहीं उत्पादन के अनुपात में बिक्री करने में भी सफलता पाई है।
मजे की बात ये है कि प्रोडक्शन और सेल्स में ये रिकॉर्ड तब कायम हुआ जब डोनिमालाई खान का उत्खनन 5 महीने के लिए स्थगित रखा गया था। गत अगस्त महीने तक कोई निर्यात भी नहीं हो सका था। बैलाडीला खान क्षेत्र में अत्यधिक बारिश से उत्खनन प्रभावित रहा। कर्णाटक के तमाम  खनन क्षेत्र में लौह अयस्क की बिक्री दर अपेक्षाकृत प्रभावित रही। एनएमडीसी का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और कंपनी के सीएमडी एन. बैजेन्द्र कुमार ने इसका श्रेय अपने कर्मचारियों के शानदार टीम वर्क और कड़ी लगन को दिया ।
उन्होंने दो टूक कहा, एनएमडीसी ने अगर 32.44 मीट्रिक टन का उत्पादन किया और 32.38 मीट्रिक टन बिक्री के शानदार लक्ष्य को प्राप्त किया तो इसका शत प्रतिशत श्रेय टीम-एनएमसीसी को जाता है। इस अवसर को कंपनी के लिए बेहद खास मानते हुए बैजेन्द्र कुमार ने भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले इस्पात मन्त्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार को सतत मदद और समय परक दिशा निर्देश के लिए समूचे टीम-एनएमडीसी की ओर से आभार जताते हुए शुक्रिया अदा किया।

रायपुर । लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिले में मोर रायपुर -वोट रायपुर के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज नेताजी सुभाष स्टेडियम में शाम 6 बजे से आयोजित होगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को निर्वाचन में मतदान का संकल्प दिलाया जाएगा। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों की फोटो प्रदर्शनी भी स्टेडियम में लगायी जा रही है जिसका साहू शुभारंभ करेंगे। वहीं एक अप्रैल को शाम 4 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग की करीब एक हजार महिलाओं द्वारा रायपुर के इंडोर स्टेडियम से सुभाष स्टेडियम तक मतदाता जगरूकता बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा।
यह बाईक रैली बूढ़ापारा से कालीबांधी पुलिस लाईन कुलेश्वर महादेव मंदिर, पुरानी बस्ती थाना, शारदा चौक, कचहरी चौक से निर्वाचन आयोग कार्यालय होते हुए सुभाष स्टेडियम पहुंचेगी। बाईक रैली के समापन पर मतदान से जुड़ी कुरीतियों का दहन, लोगों को मत रक्षासूत्र बांधने के साथ ही मतदाता जागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गौरतलब है कि लोगों को मतदान के लिए प्रेरित जिला प्रशासन मोर रायपुर-वोट रायपुर के तहत आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 विभागों सहित प्रेस क्लब की टीम ने हिस्सा लिया था। इस दौरान टीमों के बीच करने रोमाचंक मैच हुए। बड़ी संख्या में दर्शकों ने मैच का आनंद उठाया और स्वयं मतदान करने तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

रायपुर । अंतागढ़ टेपकांड में आज बड़ा खुलासा हो सकता है। इस मामले में मुख्य गवाह फ़िरोज़ सिद्दीकी एसआईटी को टेपकांड से संबंधित वीडियो सौपेंगे। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम वह एसआईटी को टेपकांड से संबंधित वीडियो सौंपेंगे। वीडियो में टेपकांड के प्रमुख किरदार के होने की बात कही जा रही है। बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने पंडरी थाना में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके पुत्र अमीत जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार, पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था ।

रायपुर । कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं। प्रमोद दुबे सोमवार को एक सेट नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे मौजूद है। प्रमोद दुबे दूसरे सेट का नामांकन चार अप्रैल को करेंगे। उस दिन सीएम भूपेश बघेल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने उन्हें रायपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी की तरफ से सुनील सोनी रायपुर से मैदान में है। बता दें कि बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद रमेश बैस का टिकट काट दिया है। रायपुर सीट के लिए 23 अप्रैल को मतदान होना है।

  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed