Friday, 14 March 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों और विशेष रूप से नारीशक्ति महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।  उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ में महिलाएं अब हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी पर है।  छत्तीसगढ़ में सबसे अच्छी बात ये हैं कि यहां लिंगानुपात अन्य राज्यों की तुलना कहीं ज्यादा बेहतर है। 

डॉ महंत ने कहा कि यह दिवस विश्व में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के स्वाभिमान का प्रतीक है।  भारत मातृशक्ति का सम्मान सदैव करता रहा है।  विश्वशक्ति हिंदुस्तान को भारत माता के नाम पर पुकारा जाना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।  इसी तरह से छत्तीसगढ़ को भी महतारी कहकर पुकारते हैं।  छत्तीसगढ़ में महिला-पुरुष जन्म स्तर समानता एवं महिलाएं शिक्षा और स्वावलंबन सहित सभी क्षेत्रों में सशक्त हो रही हैं।  आर्थिक, सामाजिक रूप से बराबर की हिस्सेदारी प्रदेश की उन्नति को प्रगतिशील निरूपित कर रहा है।  छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा में पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं को भी बराबरी का दर्जा मिला है।  आज चाहे खेती -किसानी हो या महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन की बात हो, महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरूषों के साथ बराबरी का योगदान देने लगी है।  राज्य सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य सहित उनके सामाजिक-आर्थिक विकास के कार्य चलाये जा रहे है। 

रायपुर । राजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था को लोग ताक पर रखकर काम करते नजर आते हैं। कई लोगों पर राजनीतिक रौब इतना हावी है कि वे पुलिस को भी अब कुछ नहीं समझते, लेकिन पुलिस भी ऐसे लोगों को सबक सिखाने में माहिर है। एक ऐसे ही कारोबारी युवक को पुलिस को धौंस दिखाना काफी महंगा पड़ गया।
शहर के व्यस्ततम इलाके में दुकान के बाहर सड़क तक अपना सामान फैला कर कारोबार करने वाले इस युवक को यातायात पुलिस ने अपना सामान दुकान के अंदर ले जाने की समझाइश दी थी। समझाइश न मानने पर पुलिस के दो कॉन्स्टेबल उसका सामान हटवाने आए, इस पर युवक बिफर पड़ा।
पुलिस के जवान उससे शालीनता से बात कर रहे थे और वह आपा खोकर गाली-गलौच पर उतारू हो गया। औकात दिखाने की बात करने लगा। इस वक्त तो पुलिस ने उसके साथ कुछ नहीं किया, लेकिन कुछ देर बाद उसे थाने से पहुंची टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और फिर गिरफ्तार युवक को लेकर सड़क के मुख्य मार्गों से होते हुए उसका जुलूस निकाला गया। इन सब के बाद युवक की हेकड़ी पूरी तरह बाहर निकल गई। आरोपी युवक का नाम सलीम दल्ला बताया जा रहा है। उसके खिलाफ धारा 294, 506, 186 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पूर्णकालिक डीजीपी के नाम पर ऐलान आज दोपहर बाद होने की उम्मीद है। राज्य में फिल्हाल प्रभारी डीजी के रूप में डीएम अवस्थी सेवाएं दे रहे हैं। पूर्णकालिक डीजी के लिए उनके साथ वरिष्ठ आईपीएस संजय पिल्ले औरी आरके विज का नाम पैनल में है।
यूपीएससी ने राज्य शासन का पैनल भेज दिया है। इनमें से एक का नाम पूर्णकालिक डीजी के लिए ऐलान किया जाएगा। गौरतलब है, डीजीपी की नियुक्ति के लिए दिल्ली में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हो चुकी है।
पिछले दिनों दिल्ली में हुई डीपीसी में राजय के मुख्यसचिव सुनील कुजूर शामिल हुए थे। बताया गया है कि राज्य में पूर्णकालिक डीजी के लिए तीन नामों का पैनल बनाया गया है। इसमें डीएम अवस्थी, संजय पिल्ले और आरके विज का नाम है।
पैनल में पहले तीसरा नाम रवि सिन्हा के होने की चर्चा थी, लेकिन उनी जगह श्री विज का नाम आया है। कहा जा रहा है कि प्रभारी डीजी के तौर पर काम कर रहे श्री अवस्थी को ही पूर्णकालिक डीजीपी बनाने की संभावना ज्यादा है। उनके बाद संजय पिल्ले का नाम है। वे वर्तमान में स्पेशल डीजी के रूप में राजय में ही सेवाएं दे रहे हैं।
सीएम के आने के बाद आदेश
सूत्रों का कहना है कि नए डीजीपी की नियुक्ति का आदेश आज दोपहर बाद हो सकता है। कारण यह है कि जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने वाली है। आचार संहिता लगी तो फिर नियुक्ति चुनाव आयोग की अनुमति पर होगी। इसीलिए आचार संहिता से पहले आदेश संभव है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर बाद दिल्ली से लौट आएंगे। उसके बाद शाम तक आदेश जारी हो सकता है।

रायपुर । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रायपुर में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने आते ही आयुष्मान भारत योजना को अधर में लटका दिया। जिससे इस योजना का फायदा यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। शाह ने कहा कि सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को छलने का काम किया है। उन्होंने नक्सलवादो को लेकर भी कांग्रेस पर पलटवार किया। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में नक्सलवाद फैला तो कांग्रेस की सरकार थी, आंध्र प्रदेश में नक्सलवाद तब आया तो कांग्रेस की सरकार थी। आंध्र से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद आया तो यहां भी कांग्रेस की सरकार थी। आखिर ये क्या रिश्ता है
बीजेपी अध्यक्ष ने शराबबंदी को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर पलटवार किया। शाह ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि वह राज्य में शराबबंदी लागू करेगी। लेकिन सत्ता में आने के बाद वह कहते हैं कि यह काम इतना आसान नहीं है। अगर ये काम आसान नहीं है तो फिर वाद क्यों किया। अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने जो काम 60 महीने में किया वह काम कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ को बनाया था। तब किसी ने कल्पना नहीं की थी कि घर-घर में बिजली पहुंच सकती है, हर घर में चावल देकर भूख दूर करने वाली कोई सरकार हो सकती है, गरीब आदिवासी भाई बहनों के बच्चों को कोई शिक्षित बना सकता है। भाजपा की सरकार ने यहां ये सब किया है।
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि उरी में आतंकी हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा में हमला हुआ तो हमने एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। शाह ने कहा एक बार फिर से देश में मोदी सरकार बनेगी। इसके साथ ही शाह ने यह भी कहा कि हमारी सरकार राम मंदिर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed