रायपुर ।  लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तो देश के लिए अपना घोषणा पत्र जारी दिया है, लोकिन अब छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे की तरफ से भी अपने लोकसभा के लिए 16 बिन्दुओं पर आधारित मेरी सोच, मेरा संकल्प नाम से घोषणा पत्र जारी करवाया गया है ।
ये हैं वो बिंदु…
रायपुर लोकसभा के लिए जारी घोषणा पत्र में रायपुर को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ने का वादा किया गया है. साथ ही रायपुर से हरिद्वार, भोपाल, उत्तर-दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र को सुपरफास्ट ट्रेनों से जोड़ने का वादा किया गया है. रायपुर के आत्मसम्मान को वापस लाने का भी घोषणापत्र में जिक्र है. पर्यावरण, यातायात, पानी की समस्या, रोजगार, शिक्षा एंव खेलकूद, स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने का भी वादा किया गया है ।
इस घोषणा पत्र को रायपुर लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और वरीष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने जारी किया है. सत्यनारायण शर्मा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि ये घोषणा पत्र स्थानीय मुद्दों को लेकर जारी किया जा रहा है. जिसमें रायपुर लोकसभा से संबंधित वो मुद्दे हैं जो सांसद स्तर पर कभी ध्यान नहीं दिया गया ।

रायपुर । पुलिस ने एक बार फिर सट्टोरियों पर धर पकड़ की कार्रवाई की है. आईपीएल मैच में करोड़ों की सट्टा पट्टी के साथ पुलिस ने अलग-अलग इलाके से पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है ।
पुलिस ने बताया कि आईपीएल आरसीबी बैंगलोर वर्सेस किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में सट्टा खिलाया जा रहा था. मुखबिर से जानकारी मिलने पर गिरधारी लाल वर्मा (38 वर्ष) निवासी अमन नगर मोवा, सुमीत खेनका (30 वर्ष) निवासी सड्डू व्हीआईपी सिटी को सत्ता खेलते पकड़ा गया. दोनों आरोपी से 2 मोबाईल फोन, 50,200 रुपए नगदी एवं 77 हजार रुपए की सट्टा-पट्टी जब्त की गई ।
उधर, पुलिस ने कटोरा तालाब के पास ऑनलाईन एप्लीकेशन क्रिकेट नेक्ट्स एवं क्रिकेट लाईव लाईन के माध्यम से सट्टे खिलाते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. न्यू बालाजी सॉफ्टवेयर में पैसों का हिसाब-किताब किया जा रहा था. आरोपियों से नगदी 44 हजार रुपए, 14 मोबाईल फोन, 2 लैपटॉप, 1 एलईडी, 1 सेटअप बाक्स एवं करोड़ों रुपए की सट्टा -पट्टी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी भारत तोलवानी (40 वर्ष) निवासी जनता क्वाटर, मुरलीधर किंगनानी (51 वर्ष) लाखे नगर एवं पारसदास मानिकपुरी (36 वर्ष) गोकुल नगर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई ।

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. पुलिस ने एक बार फिर AIIMS अस्पताल में वार्ड बॉय और नर्स की नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों को ठगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के अनुसार मामला आमानाका थाना इलाके का है. गिरफ्तार युवक का नाम शेख अशरफ है. जो सैंकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियों से लाखों रुपए लेकर ठगी का शिकार बना चुका था. बीएसयूपी कॉलोनी आमानाका की रहने वाली एम रूपा ने इस संबंध में आमानाका थाने में एफआईआर दर्ज करवाया था. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने एम रूपा को भी एम्स में वार्ड गर्ल के पद पर नौकरी लगने का झांसा दिया था ।
आमानाका टीआई रमाकांत साहू के मुताबिक आरोपी शेख अशरफ एक दो साल पहले भी इसी तरह के ठगी के मामले में जेल जा चुका है. कुछ साल पहले इसके पिता एम्स में सफाई का काम कर चुका है. इसने एम्स जान पहचान बताकर 16 से ज्यादा लोगों से 4- 4 हजार रुपए लेकर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है. जबकि आरोपी खुद बेरोजगार है .आरोपी प्रार्थीयों से पैसा लेने के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया और उसके बाद मोबाइल बंद कर फरार हो गया था. जिसके बाद आरोपी को ढूंढ निकाला गया ।

रायपुर । प्रदेश में इन दनों भीषण गर्मी और तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच लोगों को राहत पहुंचने वाली है. लेकिन कुछ जोखिम भी उठाना पड़ेगा. रायपुर मौसम विभाग ने अर्लट जारी किया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत कई जिलों में अगले चार घंटों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की अति संभावना है ।
मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आगामी चार घण्टों में प्रदेश के दुर्ग, राजनान्दगांव, रायपुर, कांकेर, गरियाबंद जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ 50-60 किमी प्रति घंटा या अधिक गति से तेज हवाएँ चलने की अति संभावना है ।
विभाग का कहना है कि स्थानीय मौसम में बदलाव के चलते ऐसा हो रहा है. दो-तीन दिनों से हीटिंग ज्यादा हो रही है जिससे जलवाष्प बादल में इकट्ठा हो गया है. इसी वजह से तेज हवाओं के साथ हल्कि बूंदाबादी भी हो सकती है ।

  • R.O.NO.13207/ 166 " A
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed