Friday, 01 August 2025

रायपुर  | भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में अपनी मांगों को लेकर पत्रकारों का धरना प्रदर्शन जारी है. प्रेस क्लब के बाहर बड़ी संख्या में पत्रकार धरना पर बैठे हैं. धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पूर्व पत्रकार और सरकार के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग भी पहुंचे. वे भी पत्रकारों के साथ धरने में बैठे और उन्होंने घटना की जमकर भर्त्सना की. उन्होंने मौजूदा दौर में  पत्रकारिता को सबसे ज्यादा चुनौती भरा कैरियर बताया और कहा कि समाज को भी इससे अवगत होना चाहिए  |
रुचिर गर्ग ने कहा कि हमें यह उम्मीद है ये सरकार एक ठोस पत्रकार सुरक्षा कानून लेकर आएगी. उन्होंने रायपुर प्रेस क्लब को शहर की ताकत बताते हुए कहा कि रायपुर प्रेस क्लब या उसके किसी सदस्य या किसी पत्रकार के साथ ऐसी  कोई घटना होती है वो किसी तरह के हमले का शिकार होता है तो पूरा शहर उसके साथ है, पत्रकारों के साथ है रायपुर प्रेस क्लब के साथ है. हम यह उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाएं दोहराई ना जाए. यह हम सबके लिए एक सबक भी है |

रायपुर । कांग्रेस बिहार में ‘जन आकांक्षा रैली’कर रही हैं। राजधानी पटना में 30 साल बाद हुई कांग्रेस की रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुये जमकर केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि….आदरणीय साथियों पाटली पुत्र से लेकर पटना तक, गौतम बुद्ध से लेकर गुरू गोविंद सिंह तक बिहार ऐतिहासिक रहा है। एक जुमले बाज पता नहीं कैसे कह दिया कि मैं गंगा पु़त्र हूं, गंगा का बेटा हूं। गंगा की असली संतान तो आप है। जुमले बाजों से बचना होगा। पटना हर संघर्ष से लड़ता रहा है। अभी भी देश में एक संकट मंडरा रहा है, सविधान खतरे में है। सविधानिक संस्था खतरे में है, किसान संकट में है, बेरोजगारी चरम पर है, संगठित लूट हो रही है। मुझे यकिन है, कि बिहार फिर एक बार उठ खड़ा होगा। ये यकिन इस लिये भी अधिक है क्योंकि हमारे साथ हमारे राष्ट्र्ीय अध्यक्ष राहुल गांधी साथ है।
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हमने तीन चौथाई बहुमत हासिल की है। उनके निर्देश पर डेढ़ घंटे के अंदर हमने किसानों का कर्ज माफ किया। किसानो का 80 लाख मीट्रिक टन से अधिकर धान खरीदा। स्वामीनाथन की कमेटी की रिर्पोट से और भी अधिक 25 सौ रूपए रूपए क्विंटल में धान खरीदा। मुझे संतोष है कि हमने स्वामीनाथन कमेटी से भी और अधिक की राशी से धान खरीदा है। राहुल जी ने भूमि अधिग्रहण बिल पास कराया, बस्तर में लोहांड़ी गुडा में जो टाटा के लिये जमीन लिया गया था चार हजार से अधिक एकड़ जमीन राहुल गांधी के निर्देश पर हमने वापस कर दिया। हम गांव को मजबूत करना चाहते है। गाय की सेवा करना चाहते है। ग्वालों की सेवा करना चाहते है। ये हमारी सरकार है जो चरवाहों को भी मान दे देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे दिन और पंद्राह लाख देने की बात उन्होंने की थी। स्वामी नाथन कमेटी की बात लागू करने की बात कही थी। परसो बजट पेश हुआ है पांच सौ रूपया दिया है कहां पद्राह लाख देने का वादा और पांच सौ रूपया दिया है। खुद को फकीर बताने वाले दस लाख के सूट पहन रहे है। चौकीदार बताने वाले रफेल के घोटाले में फसे हुये है। सावधान रहियेगा जागते रहिये गा।
ये तडीपार जो चुनाव जितने का मशीन अपने आप को बता रहे थे। छत्तीसगढ़ में ये चुनाव जितने वाला मशीन को हमने खराब कर दिया। अब आप की पारी है। राहुल गांधी के नेतृव में गठबंधन के जितने भी साथी है वो सब मिलकर ये तड़ीपार और ये रफेल के घोटाले बाज को बाहर भगाना है।

रायपुर। कांग्रेस की 'जन आकांक्षा रैली' में शामिल होने बिहार गए भूपेश बघेल ने बिहारी भाषा में ट्वीट कर कहा आज का दिन ऐतिहासिक है...का हाल बा बिहार?, सब ठीक बा न??, गंगा मईया और बिहार की जनता के गोर लागी। आज आप सभी से पटना के गांधी मैदान में मुलाकात होगी। @RahulGandhi जी को सुनने के लिए आप लोग तैयार हैं न आज का दिन बड़ा ऐतिहासिक है। एकदम गरदा उड़ा देना है।
गौरतलब है लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की सीटों पर शेयरिंग को लेकर आज पटना के गांधी मैदानी में काग्रेस समेत अन्य घटक दलों की रैली होगी। इस रैली को ‘जन आकांक्षा रैली’ नाम दिया गया है।
इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई बिहार के नेता शामिल होंगे। इस रैली को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता में उत्साह देखने को मिल रहा है।

रायपुर | छत्तीसगढ़ के सैकड़ों कारोबारियों से 100 करोड़ रुपए से अधिक का ठगी करने वाला आरोपी महेंद्र कुमार गुप्ता को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्नी सुनीता गुप्ता मौके से फरार हो गई है. 2013 में कई बड़े कारोबारियों को चूना लगाकर आरोपी दंपत्ति फरार हो गए थे |
राजधानी के कई थानों में आरोपी दंपत्ति महेंद्र कुमार गुप्ता और सुनीता गुप्ता के खिलाफ 40 से ज्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं. आजाद चौक थाना पुलिस बल आरोपी को इंदौर से ट्रांजिट रिमांड पर आज शाम तक राजधानी लेकर पहुंचेगी |

R.O.NO. 13259/163
  • RO No 13286/151 "
  • R.O.NO.13259/163 " B

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed