- छत्तीसगढ़
- Posted On
भाजपा नेता ने मंत्री टंकराम वर्मा से राजस्व प्रकरणों की निराकरण समय-सीमा पर कराने की मांग
panchayattantra24.-महासमुंद। जिले के सक्रिय भाजपा और किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने आज छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व, खेलकूद युवा कल्याण एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा जी से उनके निवास पर जाकर सौजन्य मुलाकात किया। इस दौरान भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने मंत्री टंकराम वर्मा से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की महिती योजनाओं के बारे में चर्चा किया।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए तय की गई समय-सीमा का अनिवार्य रूप से पालन कर, समय-सीमा में प्रकरण का निराकरण नहीं होने पर संबंधित व जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई करने का मांग किया, वहीं मुलाकात के दौरान भगवा गमछा भेटकर एक साल के सफल कार्यकाल की बधाई दिया इस दौरान भाजपा युवा नेता गब्बर साहू साथ में उपस्थित रहे।