- छत्तीसगढ़
- Posted On
करणी कृपा पावर प्लांट में फिर हादसा: मजदूर का हाथ कंवेयर बेल्ट में फंसा, 4 महीने में चौथी दुर्घटना

panchayattantra24.-महासमुंद। खैरझिटी गांव स्थित करणी कृपा पावर प्लांट में एक और दुर्घटना सामने आई है। रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक मजदूर का हाथ कंवेयर बेल्ट में फंस गया।घायल मजदूर को प्लांट प्रबंधक ने रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने कहा कि जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर स्थित इस करणी कृपा प्लांट में लगातार हादसे हो रहे हैं. प्लांट में 4 महीने में यह चौथी दुर्घटना है। प्लांट प्रबंधक की लापरवाही का आलम यह है कि घटना की सूचना हर बार की तरह इस बार भी तुमगांव पुलिस को नहीं दिया जाता हमेशा दुर्घटना को छुपाने का प्रयास करते हैं,
प्लांट प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि दुर्घटनाओं की जानकारी छिपाई जाती है। घायलों को सीधे रायपुर ले जाया जाता है। मृत्यु के मामलों में भी जिला प्रशासन को सूचित नहीं किया जाता। जब मामले सामने आते हैं, तब प्रशासन भी सिर्फ औपचारिक कार्रवाई तक सीमित रहता है। हादसे का जिम्मेदार करणी कृपा प्लांट प्रबंधक है.. लापरवाह अधिकारी और प्लांट प्रबंधक सख्त कार्रवाई, अवैध रूप से चल रहे हैं प्लांट को बंद , व घायल को 5 लाख का मुआवजा देने मांग कलेक्टर से किया, आगे कहा कि हालात ठीक नहीं हुए तो हम आंदोलन करेंगे.