Friday, 20 September 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुचे हैं। यहां पर पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास कर दिया है। वहीं उन्होंने उससे पहले पूजा अर्चना और भूमि पूजन भी किया। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी हैं। वाराणसी, कानपुर और गाजियाबाद को कई सौगातें देने देंगे।
लाइव अपडेट
 पीएम मोदी बोले- ये काशी विश्वनाथ धाम, अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जायेगा। इससे काशी की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनेगी।
काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर करोड़ों देशवासियों की आस्था का स्थल है। लोग यहां इसलिए आते हैं कि काशी विश्वनाथ के प्रति उनकी अपार श्रद्धा है। उनकी आस्था को अब बल मिलेगा।
 पिछले कई सालों से भोले बाबा की चिंता किसी ने नहीं की, सभी ने अपनी-अपनी चिंता की। अच्छा हुआ कि भोलेबाबा ने हमारे भीतर एक चेतना जगाई। इसके कारण 40 से ज्यादा पुरातात्विक मंदिर इस पूरे धाम के अंदर से मिले। अब इन मंदिरों की मुक्ति का रास्ता भी खुला है।
 अब मां गंगा को सीधे बाबा भोलेनाथ से जोड़ दिया गया है। अब श्रद्धालु गंगा स्नान करके सीधे भोले बाबा के दर्शन करने आ सकेंगे।
 जब महात्मा गांधी यहां आये थे, तो उनके मन में भी ये पीड़ा थी की भोले बाबा का स्थान ऐसा क्यों? और BHU के एक कार्यक्रम में बापू अपने मन की व्यथा बताने से खुद को रोक नहीं पाए थे।
 सदियों से ये स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा, कितनी बार ध्वस्त हुआ, अपने अस्तित्व के बिना जिया। लेकिन यहां की आस्था ने इसे पुनर्जीवित किया और ये क्रम सदियों से चल रहा है।
जब मैं प्रधानमंत्री नहीं था, तब भी यहां आता था और मुझे लगता था की यहां कुछ करना चाहिए। लेकिन भोले बाबा ने तय किया होगा कि बेटे बातें बहुत करते हो यहां आओ और कुछ करके दिखाओ और आज भोले बाबा के आशीर्वाद से वो सपना पूरा हो रहा है।

बालोद । अमित जोगी ने आज भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस के लोग लक्जरी गाड़ियों में घूम रहे हैं. बेरोजगारों के हक़ में नरवा-गरुवा-घुरुवा और बाड़ी आ रहा है।  
जनता जोगी कांग्रेस  के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपने एक दिन प्रवास पर बालोद  पहुंचे थे. आगामी लोकसभा चुनाव नगर निकाय  चुनाव पंचायत चुनाव और नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को  शपथ दिलाने और कार्यकर्ताओं के साथ मिलने बालोद पहुंचे थे. इस मौकेपर पत्रकारों से बात चीत में अमित जोगी ने भूपेश  सरकार पर जमकर निशा साधा और कहा कि आने वाली पीढ़ी कर्ज में दब जाएगी ।
अमित जोगी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव से अच्छा और बेहतरी से कार्य किया जाएगा देश का पहला ऐसा पार्टी है जोगी कांग्रेस जिसने पहली चुनाव में अपने 14% वोट हासिल कर 7 सीट महागठबंधन  में जीते हैं. लोकसभा  में हम दरबारी की नही बराबरी  की हैसियत से  जाना चाहते हैं. अमित जोगी ने महेंद्र कर्मा के बेटे को डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने पर भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बेरोजगारों के हक में नरवा घुरवा गरुवा और बाड़ी आ रहा है. चखना दुकाने आ रही है. शराब की अवैध तस्करी आ रही है और कांग्रेस के लोग अफसरशाही सरकारी और लग्जरी गाड़ी में घूम रहे हैं।
एक वक्त ऐसा आएगा जब पूरा छत्तीसगढ़ राज्य कर्ज में डूब जाएगा अजीत जोगी जी के घोषणा पत्र की नकल तो कांग्रेस ने की पर अकल नहीं लगा पाए कांग्रेस के पास अपने घोषणापत्र को पूरा करने  के लिए ना तो नियत है और ना नीति है. आने वाले समय में जो पीढ़ी  है वह कर्ज में डूबे जाएगी. 15 साल से हम संघर्ष करते आ रहे हैं और 5 साल और संघर्ष जो हमारे साथ नहीं कर सकते वह लोग जोगी कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता जो लोग अभी गए हैं उन्हें पहले ही पार्टी ने निकाल दिया था इससे जोगी कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता. इस मौके पर अमित जोगी जी के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र राय वर्तमान जिला अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर और तमाम जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुकमा | डीवीसी कमांडर अर्जुन को जन अदालत में सजा देने का ऐलान किया गया है. इस संबंध में नक्सली सचिव विकास के हस्ताक्षरित एक फरमान जारी हुआ है. नक्सलियों ने जारी किये गए प्रेस नोट में बताया है कि 2001 से अर्जुन नक्सली संगठन मे शामिल हुआ था. 2012 से 2015 तक अर्जुन कोन्टा एरिया कमेटी कमांडर था |
नक्सलियों का आरोप है कि डीवीसी कमांडर अर्जुन ने पुलिस के सामने घुटने टेक दिए. नक्सलियों का आरोप है कि अर्जुन ने उसके विचारधारा को बीच में ही छोड़कर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इस बात से वे बेहद खफा हैं. इसलिए अर्जुन को जन अदालत में सजा दी जाएगी. इधर पुलिस ने अर्जुन के सरेंडर करने की पुष्टि नहीं की है |

खंडवा । खालवा जनपद के गांव आंवला नागौतार में रसोई गैस की टंकी फूटने पर भड़की आग से कच्चे-पक्के 15 से अधिक मकान बुरी तरह जल गए। वहीं दो मवेशियों की जलकर मौत हो गई। हादसे में ग्रामीणों के घरों में रखी हुई अनाज कपड़े सहित सभी सामग्री जलकर राख हो गई है।
अचानक आग लगने से खलबली मच गई देखते ही देखते 15 घर आग की लपटों से राख के ढेर में तब्दील हो गए। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक आदिवासी परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया था।  
ग्रामीणों द्वारा डायल हंड्रेड वे फायर फाइटर को सूचना दी गई लेकिन फायर फाइटर खालवा ब्लाक में दो आंवलिया होने से दूसरे आवलियां पहुंच गई। इस दौरान ग्रामीणों ने आसपास मौजूद पानी के साधनों से आग को बुझाने की कोशिश कुछ घरों में अनाज सहित चांदी के आभूषण भी जलकर खाक हो गए। प्रशासन द्वारा आग से प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करके आवश्यक हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पहुंच कर मोर्चा संभाला। कलेक्टर विशेष गढ़पाले और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की मौजूदगी में प्रशासनिक अमला आग बुझाने में जुटा रहा। पंचनामा कार्रवाई कर प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न और संभावित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर और एसपी ने स्वयं अपने हाथों से हादसे के शिकार लोगों को खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपयोग की चीजें वितरित की।

  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed