Friday, 20 September 2024

 देश को गौरवान्वित करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को पाक से भारत छोड़ने और लाने वालों में भिलाई का बेटा भी शामिल रहा। इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन टी जॉय कुरियन अभिनंदन को लेकर भारत पहुंचे। भिलाई निवासी जॉय कुरियन इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन के रूप में पाकिस्तान एंबेसी में पदस्थ हैं।
जाय की मां ए कुरियन ने कहा कि उन्हें गर्व है अपने बेटे पर, जिसे इतना बड़ा कार्य करने का अवसर मिला। कुरियन ने कहा कि वे टी जॉय कुरियन की तरह ही सभी को अपना बेटा मानती हैं। आपकों बता दें,  कुरियन हुडको भिलाई में रहती हैं। वे सन 1965 से भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 10 इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षिका रही हैं।
कुरियन ने कहा कि वे अपने बेटे पर गर्व करती हैं कि उसके द्वारा पाकिस्तान से अभिनंदन को भारत लाया गया। कुरियन ने बताया कि उनका बेटा टी जॉय कुरियन इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन के रूप में पाकिस्तान एंबेसी में पदस्थ हैं।
इधर टी जॉय कुरियन के साथ पढ़े लिखे स्मृति नगर गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष राजीव चौबे ने अपने साथियों के साथ टी जॉय कुरियन के घर हुडको जाकर उनकी मां का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। श्री चौबे ने टी जॉय कुरियन के बारे में बताया कि हमेशा से ही टी जॉय कुरियन देश के लिए समर्पित रहे हैं।
एयर शो का नेतृत्व भी कर चुके
भिलाई में हुए एयर शो का नेतृत्व भी जॉय कुरियन कर चुके हैं। जॉय के सहपाठी रहे डॉ. विवेकानंद पिल्ले, डॉ. सुनील नेमा, डा मेनक देव सिकदर, भिलाई इस्पात संयंत्र में डीजीएम मंजू हरिदास ,एजीएम शिखा दुबे ,एजीएम सय्यद जाकिर हुसैन ,एजीएम शेखर तिवारी ने कहा कि जॉय ने जो कार्य किया है उससे उनका मान बढ़ा है।
इन सभी लोगों ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 10 स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में जाॅय के साथ पढ़ते थे। इसी दौरान जब वे कक्षा ग्यारहवीं में थे, तभी जॉय का सिलेक्शन एनडीए में हो गया।तब से जॉय देश की सेवा में लगे हुए हैं।

बेमेतरा |  3 महिलाएं ज्वेलरी पसंद करने दुकान पहुंची और मौका मिलते ही लगभग ढाई लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गईं. बेमेतरा नगर के मेनरोड में स्थित देवकर निवासी लेखु सालेचा के शॉप पर तीन अज्ञात महिलाएं ज्वेलरी खरीदने पहुंची थी.
दुकान संचालक तीनों महिलाओं को ज्वेलरी दिखाता रहा. इसी बीच मौका मिलते ही महिलाओं ने ढाई लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए. महिलाओं ने कहा कि उन्हें जेवर पसंद नहीं आये और दुकान से बाहर निकल गए.
दुकान संचालक को शक होते ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगा. सीसीटीवी फुटेज देखकर सोने-चांदी का दुकान संचालक हैरान हो गया. घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. देवकर पुलिस चौकी देवकर में घटना की जानकारी दे दी गई है. तीनों महिलाएं गंडई की ओर आगे बढ़ी हैं. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.

कोंडागांव । कोंडागांव के विश्रामपुरी के पास एक स्कूल बस पलट गई। इस दौरान बस में 25 से ज्यादा बच्चे सवार थे। हादसे में कुछ बच्चों मामूली चोटें लगी है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ड्राइवर नशे में थ
जानकारी के मुताबिक विश्रामपुरी से करीब 3 किलोमीटर दूर ग्राम कौंदकेरा के पास मेरिट पब्लिक स्कूल की बस पलट गई। उस समय बस बच्चों को लेकर बांसकोट से विश्रामपुरी की ओर जा रही थी। उस समय बस में लगभग 25 बच्चे सवार थे। इसी दौरान बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटते ही बच्चों की चीख-पुकार निकलने लगी। बच्चे काफी घबरा गए और रोने लगे। आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला। हालांकि अच्छी बात ये रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। कुछ बच्चों को मामूली चोटें भी आईं। घटना के तुरंत बाद इन बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया
नशे में था ड्राइवर
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पालकों ने बताया कि वाहन चालक नशे की हालत में था। पालकों के मुताबिक ड्राइवर अक्सर सुबह ही शराब पीकर गाड़ी चलाता है और दिन में भी वह नशे की हालत में रहता है। घटना को लेकर पालकों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन को पहले भी ड्राइवर को लेकर शिकायत की गई लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इधर प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ उस समय वाहन की गति काफी तेज थी और इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद पहुंची विश्रामपुरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बस्तर । पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना के कार्रवाई के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी भी तरह की स्थिति को निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाई गई है। सेना के हेलिकॉप्टर और यूनिट को तैयार किया गया है। बस्तर के आईजी ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।

  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed