Thursday, 19 September 2024

नारायणपुर । छत्तसीगढ़ में नक्सलियों ने 31 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका मिला-जुला असर नारायणपुर जिले में देखने को मिल रहा है। यहां नक्सली दहशत के कारण यात्री बसों के पहिए थम गए हैं। इस कारण यात्रियों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अंदरूनी इलाकों में कई स्थानों पर नक्सलियों ने दहशत फैलाने वाले पर्चे भी फैलाए हैं।
कांकेर में महाराष्ट्र सीमा पर नक्सली उत्पात
गढचिरोली में नक्सलियों द्वारा भारी आगजनी की भी घटना सामने आई है। कांकेर जिले के कुरखेडा-कोरची मार्ग पर ट्रक को नक्सलियों ने आग लगा दी है। पेड़ काटकर रास्ते पर गिरा दिए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं गढ़चिरोली के पोटेगांव-जडेगाव क्षेत्र में 2 जेसीबी, 4 ट्रैक्टर को आग लगाने की भी जानकारी मिली है।

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को रायगढ़ में सभा करेंगे। सभा राजनीतिक होगी और आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री कार्यकर्ता-नेताओं को रिचार्ज करने आ रहे हैं। लेकिन उस सभा में भाजपा के ज्यादातर दिग्गज नहीं होंगे। केवल पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह (Raman Singh) और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ही सभा में शिरकत करेंगे।
लेकिन न पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक होंगे न बृजमोहन अग्रवाल। यहां तक कि पार्टी के विधायक भी उस सभा में शामिल होने नहीं जाएंगे। दरअसल, उस दिन विधानसभा में छत्तीसगढ़ का बजट पेश होना है। सदन में भाजपा के कुल 15 ही विधायक हैं।
संयोग कहें या दुर्याग, बजट (Chhattisgarh Budget 2019) पेश होने और पीएम की सभा एक ही दिन निर्धारित हैं। ऐसे में भाजपा विधायकों के सामने संवैधानिक बाध्यता भी है कि वे सदन में मौजूद रहें। बताया जा रहा है कि पार्टी ने दो दिन पहले बैठक कर इस पर गंभीर मंथन भी किया। अंत में तय किया गया कि प्रधानमंत्री के सम्मान और स्वागत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह रायगढ़ जाएंगे।
उनके साथ पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी रहेंगे। शेष दिग्गज विधानसभा में बजट सत्र में शामिल होंगे और विपक्षी होने के नाते अपना पक्ष रखेंगे। 15 में से 14 विधायक विधानसभा में मौजूद होने की वजह से प्रधानमंत्री की सभा में नहीं जा सकेंगे।
अनिल जैन भी नहीं होंगे
आमतौर पर ऐसा होता राष्ट्रीय अध्यक्ष या प्रधानमंत्री की सभाओं में प्रदेश प्रभारी मौजूद होते हैं। इतना ही नहीं वे तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक-दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ पहुंचते रहे हैं। लेकिन भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन का पहले से ही कार्यक्रम तय है। कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण और पार्टी के लिए उपयोगी है। ऐसे में अनिल जैन भी संभवत: 8 फरवरी को प्रधानमंत्री की सभा में मौजूद नहीं होंगे।
राष्ट्रीय महासचिव सरोज भी नहीं
ऐसा ही कुछ राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय के बारे में कहा जा रहा है। उनके भी पूर्व कार्यक्रम निर्धारित हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की सभा में उनकी मौजूदगी को लेकर अभी तक कुछ भी तय नहीं है। सूत्रों का कहना है कि शायद राष्ट्रीय महासचिव भी पीएम की सभा में शामिल नहीं होंगी। हालांकि ऐनवक्त पर हालात को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव कर वे सभा में जा सकती हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक का कहना है कि 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ का बजट है। बतौर नेता प्रतिपक्ष सदन में रहना जरूरी भी है और मजबूरी भी। विपक्ष में हैं इसलिए पार्टी के सभी विधायक अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

दंतेवाड़ा । नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने एक जनमिलिशियाई नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस दल दंतेवाड़ा जिले के मुचनार के जंगल में सर्चिंग अभियान चला रहा था, इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आशंका में एक युवक से पूछताछ की गई।
बाद में जिसकी पहचान ग्राम तोड़मा के इतवारी पोयामी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक पोयामी पर कई नक्सली वारदातों व हत्या के आरोप हैं और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।

दंतेवाड़ा। सीआरपीएफ जवानों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब जवानों ने नक्लसियों द्वारा लगाया गया एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया। ये आईईडी करीब 3 किलो का बताया जा रहा है। नक्सलियों ने संभवतः सुरक्षाबल को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए सड़क के बीच इसे दबाकर रखा था। सुरक्षाबलों ने इस सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया।
दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने पुष्टि करते हुए बताया कि कुआकोंडा थाना इलाके के मोखपाल-मैलावाड़ा के बीच सुरक्षाबलों ने 3 किलो का आईईडी बरामद किया। सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवानों को सर्चिंग के दौरान सड़क के बीच से वायर निकला हुआ दिखा। इस पर पूरी टीम सतर्क हुई। टीम ने सावधानीपूर्वक सड़क की थोड़ी खुदाई की तो सभी हैरान रह गए। नक्सलियों ने यहां आईईडी प्लांट किया हुआ था। नक्सलियों ने प्लास्टिक के बैग में बारूद पैककर ये आईईडी तैयार किया और फिर उसे सड़क में दबाया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्लास्टिक बैग में होने के बावजूद ये बड़ा नुकसान पहुंचाने में सक्षम है। ज्ञात हो नक्सलियों के बंद सप्ताह घोषित किया और ये सप्ताह का चौथा दिन है।
फिलहाल सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान चलाए हुए है।

  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed