Thursday, 19 September 2024

जगदलपुर । भूपेश सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ करने के बाद बस्तर संभाग में इस बार बम्पर धान खरीदी हुई है। किसानों ने पिछले पांच सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए लक्ष्य से करीब 10 हजार मीट्रिक टन अधिक धान बेचा है।
इतना ही नही पिछले कुछ सालों से अपना कर्ज नहीं चुका पाने वाले किसान भी इस बार अपना धान उपार्जन केन्द्रों तक लेकर पंहुचे। नतीजा यह रहा कि बस्तर संभाग मे लक्ष्य से अधिक धान खरीदी की गई है।
दरअसल राहुल गांधी ने बस्तर से ही ऐलान किया था कि यदि उनकी सरकार बनती है तो दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा और उनके धान 2500 रू. क्विंटल के हिसाब से खरीदे जायेंगे। हुआ भी वैसा ही सरकार बदली और वादा निभाते हुए कर्ज माफी के साथ 2500 रू. में धान खरीदी की गई।
विपणन अधिकारी के मुताबिक बस्तर संभाग के सातों जिलों के 259 खरीदी केन्द्रोें से इस बार 5 लाख 17 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया था और इस लक्ष्य को सप्ताह भर पहले ही पूरा कर लिया गया।
जिसके बाद गुरुवार को धान खरीदी के अंतिम दिन तक 10 हजार मीट्रिक टन धान अधिक खऱीदा गया। इसमें 2 लाख 49 हजार मीट्रिक धान का उठाव हो चुका है। वहीं 2 लाख 72 हजार धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से किया जाना है।
विपणन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष हुए धान खरीदी का यह रिकार्ड पिछले पांच सालों की तुलना में सबसे अधिक है, बस्तर के किसानों ने बढ़चढ़कर धान बेचा। हांलाकि इस वर्ष धान खरीदी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 खरीदी प्रभारियों पर कार्रवाई करने के साथ कई बिचौलियो पर भी कार्रवाई की गई है।

मुंगेली |  एसपी दफ्तर में पदस्थ कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम निषाद ने फांसी लगा ली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जाँच में जुट चुकी है. फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है |
जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षक पुरुषोत्तम निषाद अपने निवास स्थान से कुछ ही दूर जाकर खेत में फांसी के फंदे पर झूल गया. घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खेढ़ा गांव की है |

जगदलपुर । कलेक्टर जिला बस्तर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विकासखंड बकावंड के ग्राम जैबेल, डिमरापाल एवं बस्तर के ग्राम बेसोली, बाकेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार 31 जनवरी को किया गया।  इन शिविरों में 1363 लोगों  ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र नाग ने जानकारी दी कि जैबेल स्वास्थ्य शिविर में कुल 820 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 184 दंत एवं 02 स्केलेटल फलोरोसिस के मरीज एवं बेसोली स्वास्थ्य शिविर में 543 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 109 दंत एवं 01 स्केलेटल फलोरोसिस के मरीज मिले। शिविर में इन मरीजों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को फलोरोसिस से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड बस्तर के 16 ग्राम बकावंड के 14 ग्राम फलोराइड से प्रभावित हैं । विगत वर्ष प्रभावित ग्रामों में 04 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 878 दंत प्रभावित एवं स्केलेटल से प्रभावित 12 तथा 05 कूबड के मरीज पाये गये थे जिनका उपचार किया गया ।   
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने हेतु कलेक्टर बस्तर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जगदलपुर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग जगदलपुर, संबंधित विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहयोग किया गया। लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग द्वारा प्रभावित ग्रामों के पेयजल स्त्रोंतो का नमूना लिया गया है ।

राजनांदगांव । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पूण्यतिथि पर 30 जनवरी से 13 फरवरी 2019 तक जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।  स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ 30 जनवरी को पुराना जिला अस्पताल परिसर से रैली निकलकर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुराना जिला अस्पताल परिसर से मानव मंदिर चौक, जूनीहटरी, शनि मंदिर चौक, गुड़ाखू लाईन, कामठी लाईन, भारत माता चौक, जमातपारा सहित नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पुराना जिला अस्पताल परिसर में समाप्त हुआ। रैली में कुष्ठ के प्रति जागरूता हेतु कुष्ठ बताएं-नहीं छुपाएं, छŸाीसगढ़ ने ठाना है-कुष्ठ रोग मिठाना है, हल्का पीला बदरंग दाग-कुष्ठ की सरल पहचान, आओ मिलकर जांच कराएं-एमडीटी खाएं कुष्ठ मिटाएं का नारा भी लगाया गया। रैली के पश्चात् कुष्ठ रोग को समूल नष्ट करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय कुष्ठ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर के सहायक निदेशक डॉ. निगम ने कुष्ठ रोग को समाप्त करने एवं कुष्ठ की पहचान की जानकारी दी।
    डॉ. चौधरी ने बताया स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रचार-प्रसार के साथ ग्राम सभा में जनसमुदाय को कुष्ठ पीड़ितों से भेदभाव न करने तथा कुष्ठ मुक्त करने का संदेश भी दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अल्पना लुनिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष मेजरवार, श्री रवि मेश्राम, एमआर ठाकुर, बीपी शर्मा, एसपी निमजे, एमएन भूआर्य, श्री तन्मय घोष, एचएन साहू, श्री संतोष चौहान, सुरेखा सहारे, आरके सोनी, जेके कलचुरी सहित बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षु, महिला बहुउद्देशीय एएनएम प्रशिक्षु उपस्थित थे।

  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed