Tuesday, 08 July 2025

छत्तीसगढ़ : रायपुर 06 अप्रैल 2019 रायपुर लोकसभा के युवा प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने हिन्दू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, उगादी एवं चेट्रीचंड की सभी देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है ।

प्रमोद दुबे ने तिल्दा ब्लॉक में जनसंपर्क के दौरान प्रमोद दुबे ने झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होने कहा कि भगवान झूलेलाल ने समाज को आपसी सद्भावना और भाईचारे का संदेश दिया है। हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए। रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। इस दौरान वह लोगों से अपनेपन से मिल रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को देर रात तक भी प्रमोद दुबे का लोगों से मिलने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान वह तिल्दा ब्लॉक के ग्राम किरना, बहेसर, छतौद, ताराशिव, खुड़मुड़ी, देवरी और तिल्दा में आम लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होने जनता से अपील की कि आपने भारतीय जनता पार्टी को कई बार क्षेत्र के विकास हेतु विजयी बनाया लेकिन हर बार आपको निराशा हाथ लगी। इस बार मुझे मौका दीजिए आपके क्षेत्र मे चहुमुखी विकास होगा।

व्यापार करने वाले नेता क्या जानेंगे नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी के बारे में

जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को बाहरी बताते हुए उनपर जमकर निशाना साधा। प्रमोद दुबे ने कहा कि व्यापार करने वाले नेता नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी के बारे में क्या जानेंगे? क्या क्षेत्र का विकास करेंगे? उन्होने क्षेत्रवासियों से अपील की कि अगर आप क्षेत्र का विकास चाहते हो तो एक बार कांग्रेस पार्टी पर विश्वास करें और मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि आपका यह विश्वास वे कभी टूटने नहीं देंगे।

तिल्दा में कार्यकर्ताओं से मीले प्रमोद ।

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे तिल्दा में कांग्रेस पार्टी के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सोनी, राम गिड़लानी, आशा यादव ,शंकर शर्मा , ओम गोयल, प्रदीप अग्रवाल ,शिव अग्रवाल, मनोहर गिलानी, आनन्द मेघानी, शिवराज गांधी समेत अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उन्होने उपस्थित कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से कांग्रेस के जनघोषणा पत्र और राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

छत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक 06अप्रेल को लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालोद के हथौद में कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधने के साथ ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जनता से किये वादे पूरे न करने पर जमकर आड़े हाथों लिया।
राष्ट्रीय संदर्भ में उन्होंने विशाल जनसभा से सवाल किया कि देश को मजबूर सरकार चाहिए या मजबूत सरकार चाहिए। आतंकवाद का मुकाबला करने वाली सरकार चाहिए या आतंकवादियों का बचाव करने वाली सरकार चाहिए। छत्तीसगढ़ के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने सवालों की बौछार की जिस पर जनता ने उनकी हर बात का पुरजोर समर्थन व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने विशाल जनसमुदाय से पूछा कि आपको चौकीदार चाहिए या भ्रष्टाचारियों की बारात? मजबूर सरकार चाहिए या मजबूत सरकार? प्रधानमंत्री ने कहा कि मजबूर सरकार हो तो कोई भी आंख दिखाकर चला जाता है। लेकिन यदि सरकार मजबूत हो तो एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक होती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए  मोदी ने कहा कि नामदारों की नीयत में खोट है इसलिए जमानत पर बाहर हैं।
कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपनी पार्टी की सरकार बनाने की लिए चुनाव लड़ रही है और हम अपने देश के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की जनता की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए चुनाव लड़ रही है और हम एक-एक पाई देश के हित में लगाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस आतंकवादियों को खुली छूट देने के लिए चुनाव लड़ रही है और हम आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस सेना का मनोबल गिराने के लिए चुनाव लड़ रही है और हम सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के हालात पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि यहां से माओवादियों को साफ करने काम भाजपा की सरकार ने किया लेकिन कांग्रेस को जवानों की परवाह नहीं है। कांग्रेस घोषणापत्र में कहती है कि उसकी सरकार आयेगी तो राष्ट्रद्रोह का कानून हटा लिया जाएगा। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जनता से झूठ बोलकर वोट लिया और सरकार बनते ही ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग खोल दिया प्रधानमंत्री ने शराबबंदी, कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता सहित अनेक मुद्दों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीब को इलाज तक से वंचित कर दिया और जिस जनता ने कांग्रेस को वोट दिया, कांग्रेस ने उसे ही धोखा दे दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बालोद के हथौद की सभा के जरिये चार लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी शंखनाद करते हुए मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया। इस सभा में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं कांकेर सांसद विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राजेश मूणत, दयालदास बघेल, महासमुंद सांसद चंदूलाल साहू, राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह, कांकेर प्रत्याशी मोहन मंडावी, दुर्ग प्रत्याशी विजय बघेल, राजनांदगांव प्रत्याशी संतोष पाण्डेय और महासमुंद प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू सहित अन्य नेता मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने बालोद की सभा मे मोदी जी द्वारा कांग्रेस को झूठा बोलने पर तीखी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए कहा कि मोदी जी विश्व के सबसे झूठा प्रधानमंत्री साबित हुए है,न खाऊंगा न खाने दूंगा का नारा देकर देश को लूटने का काम अगर कोई सरकार किया है तो वो केंद्र में बैठी भाजपा सरकार है ,छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने 36 वादे विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में किये थे जिसमें 60 दिनों में ही 18 वादे पूरे करके दिखा दिया लेकिन मोदी की भाजपा सरकार 60 महीनों में भाजपा के घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूरा नही किया और तो और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा सभी वादों को जुमला करार दे दिया। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने प्रधानमंत्री मोदी जी को जवाब मांगकर सवालों की झड़ी लगा दी । बताओ मोदी जी
1- प्रत्येक वर्ष की दो करोड़ नौकरियां कहाँ गयी ।
2- मँहगाई क्यो बढ़ रही है ।
3- हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा के बीच खाई क्यो खोदी जा रही है
4- किसानो की दुर्दशा क्यो हो रही है 
5- राम मन्दिर निर्माण क्यो नही हो रहा है ?
6- गुण्डागर्दी क्यो बढ़ रही है ,
7- शिक्षा कि बजट क्यो घटा दिया गया है ?
8-देश के जवानों की आये दिन जाने क्यो जा रही है ?
9- नोटबन्दी से क्या फ़ायदा हुआ जबकि लाइनों में लगकर 100 से ज़्यादा लोगो की मौत हो गयी थी?
10- आखिर देश में पूंजीपतियों का ही क्यो विकास हो रहा है जबकि आम आदमी की रीढ़ की हड्डी तोड़ी जा रही है ।
11- GST को मनमाने ढ़ंग से क्यो थोपा जा रहा है ?
12- पैट्रोल डीज़ल के दामों में गिरावट क्यो नही आ रही है ?
13- क्यो #मोदी मीडिया में अपनी प्रस्तुती दर्ज नही कराते है और जनता के सवालो के जवाब नही देते है ?
14- क्यो प्रत्येक गैर भाजपायी को राष्ट्र विरोधी कहा जाता है ?
15- देश की जनता को मुख्य मुद्दे से क्यो भटका रखा है ?
16- राफेल डील के काग़ज़ात को क्यो नही दिखाया जा रहा है ?
17- प्रशासनिक व्यवस्था क्यो दिन प्रतिदिन ख्रराब होती जा रही है ?
18- क्यो भाजपा नेता आये दिन अनाप शनाप भाषण देकर देश का माहौल ख़राब रखने की कोशिशें कर रहे है?
20- भाजपा सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु क्यो नही बना पा रही है?
21- क्यो भारत से मांस का निर्यात दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ?
22- धारा 370 को हटाने के लिए मोदी ने पिछले चुनाव में गला फाड़ फाड़ कर कहा था कि भाजपा सरकार बनने के पश्चात धारा 370 को तुरन्त हटाने का काम करेंगे जबकि सरकार को बने 5 साल पूरे भी हो गये और दोबारा चुनाव आ गये है । कहाँ है वो वादा और कहाँ हटाई गयी धारा 370 ?
23- कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है वहीं दूसरी तरफ़ कश्मीरियो पर ज़ुल्म क्यो किया जा रहा है, क्या कश्मीरी भारत के अभिन्न अंग नही है?
24- महात्मा गांधी को गालियां देने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर देशद्रोह का मुकदमा क्यो नही चलाया जाता है ?
25-क्यो बैंको द्वारा आमजनता की जमा नकदी से आये दिन कुछ न कुछ रकम काट ली जाती है?
26- क्यो चाईना ने कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान जाने की सड़क/रास्ता बनाया हुआ है?
26-क्यो दिन प्रतिदिन भारत के अन्दर फासीवाद बढ़ता जा रहा है?

इस प्रकार से मोदी व भाजपा सरकार की बहुत सारी नीतियां मनमाने ढ़ंग से थोपी जा रही है तथा भाजपा सरकार व भाजपा के नेतागण क्यो ढ़ोगी रूप लिये फिर रहे है । जनता के बीच बड़े-बड़े वादे करते है और बाद में अपनी वादो की बात न करते हुए पाकिस्तान, कांग्रेस, सेना, कश्मीर आदि में उलझा कर रख देती है । भारतीय मुद्रा को डाॅलर के बराबर लाकर खड़ा करने का खोखला वादा करके देश को लुटवाने का काम कर रही है और तो और भारतीय लुटेरो को भारत से भगाने में सहयोग कर रही है

बालोद । बालोद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय देश के मन में एक तस्वीर स्पष्ट है। वह है नीति और नियत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव लड़ रही पार्टी को जीताने के लिए, लेकिन हम चुनाव लड़ रहे हैं देश के लिए। कांग्रेस औऱ उसके साथी चुनाव लड़ रहे हैं खुली छुट्ट देने के लिए, जबकि हम आतंकियों को उनके पापों की सजा देने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथी सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी मजबूर सरकार बनाने में लगे हैं, लेकिन हम मजबूत सरकार के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि जब मजबूत सरकार होती है तो दुनिया भी हमारी बात सुनती है। इसके साथ ही पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि जब सरकार मजबूत होती है तो आतंकवादी हमलों के बाद हम चुप नहीं बैठते, बल्कि घर में घुसकर मारते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवादियों और माओवादियों को बाहर निकालने के लिए सफल प्रयास किया है। लेकिन कांग्रेस को इन जवानों की चिंता नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह सरकार में आती है तो वह जवानों के रक्षा कवच को हटा देगी। ये लोग सेना के जवानों को निहत्थे बनाना चाहते हैं। कांग्रेस ने जनता से पूछा कि आपको चौकीदार की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचारियों की बारात चाहिए।इसके साथ ही पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए किसान निधि योजना के माध्यम से उनके खातों में राशि भेज रही है, लेकिन यहां की सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ के किसानों को उसका लाभ नहीं मिलन रहा है।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed