Tuesday, 08 July 2025

फरसगांव । डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इससे फिर देश में आतंकवाद और नक्सलवाद बढ़ जाएगा। इस संबोधन का विशेष महत्व इसलिए भी है कि इसके चंद घंटे बाद ही नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की गाड़ी को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में विधायक मंडावी की मौत हो गई। साथ ही चार जवान भी शहीद हो गए ।
डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को अस्पताल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर राष्ट्र द्रोह जैसे कानून में बदलाव लाकर देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की तैयारी में है। हाल ही में बढ़ती नक्सल गतिविधियों पर रमन सिंह ने कहा कि, फोर्स को जो स्पेशल पॉवर दिया गया है, वो खत्म हो जाएगा। जम्मू से लेकर बस्तर तक फोर्स की ताकत कम होने से आतंकवाद और नक्सलवाद एक बार फिर से बढ़ जाएगी ।

दंतेवाड़ा। नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए चार जवानों को श्रद्धांजलि देने सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंचे हैं. पुलिस लाईन मैदान में श्रद्धांजलि सभा रखी गई. पहले शहीद जवानों को सलामी दी गई. सीएम भूपेश के साथ गृहमंत्री ताम्रध्ज साहू समेत आला अधिकारी भी मौजूद रहे. शहादत में शामिल होने के लिए लोगों का हूमज उमड़ा पड़ा है ।
श्रंद्धाजलि देने के बाद शहीदों के पार्थिव देह को गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है हम सब बेहद दुःखी हैं. नक्सलियों से हर स्थिति में लड़ेंगे ।
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में कल मंगलवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था जिसमें विधायक भीमा मंडावी और 4 जवान शहीद हो गए थे ।

खरसिया  ।   बिलासपुर से रायगढ़ की ओर से आ रहा शराब से भरा मेटाडोर क्रमांक सीजी Cg 04. Lw 2271 सड़क किनारे मिट्टी में धंसकर पलट गया.खरसिया के बोतल्दा गांव के पास की ये घटना है. पलटे मेटाडोर में चालक बाल-बाल बच गया है.सड़क पर बिखरी पड़ी शराब की बोतलों को देखकर आस-पास के गांव के लोग शराब लूटने पहुंच गए ।
मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम बोतल्दा के पास सुबह की है.जैसे ही लोगों को पता चला की शराब का मेटाडोर पलट गया है शराब लूटनो के लिए शराबियों का हूजूम उमड़ पड़ा ।
वाहन चालक के मना करने पर भी लोग आजू-बाजू से शराब की बोतले निकलते रहे. लोगों ने जमकर जाम झालकाए. खरसिया थाना प्रभारी को जब इसकी जानकरी मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया ।

राजिम ।   फिंगेश्वर ब्लाक के अन्नदाता नहर से पानी नहीं छोड़े जाने से परेशान हैं. शिकायतों के बाद भी निराकरण नहीं होने पर ग्राम छुइहा के आक्रोशित किसानों ने आज पानी की मांग को लेकर जल संसाधन कार्यालय का घेराव कर दिया. किसानों ने चेतावनी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा पहले सिंचाई के लिए पानी दिया. जिससे 25 सौ हेक्टेयर में धान की फसल लगाई गई है. लेकिन धान की जब बाली आने वाली है. तब सिंचाई विभाग ने पानी देना बंद कर दिया है, जिससे फसल पूरी तरह से धूप में झुलस रही है  ।
किसानों ने लगातार मांग करने पर भी पानी जरूरत के हिसाब से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. इसी वजह से परेशान किसानों ने जल संसाधन कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. किसानों ने कहा कि फिंगेश्वर जल संसाधन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मॉनिटरिंग जरुर किया, लेकिन किसानों की मांग को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके चलते पानी की कमी से खेतों में अब दरारें आने लगी हैं. हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए ।
 धान की फसल चौपट की कगार पर
आपको बता दें कि छुइहा गांव जो कि टेल एरिया में हैं. इस वजह से यहां के किसानों को अपनी फसल को बचाने के लिए हर बार पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है. वहीं पीड़ित किसानों ने बताया कि अभी रवि का फसल लगाये हुए हैं, जिसमें विगत 17 दिनों से पानी के अभाव में लगभग 200 एकड़ धान की फसल चौपट होने की कगार पर आ गई है ।
जल्द व्यवस्था की जाएगी-कलेक्टर

इस मामले में कलेक्टर ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी से बात करके तुरंत मामले की जानकरी लेता हूं. अभी तो सिकासार से लगातार पानी दिया जा रहा है. किसानों को पानी की कोई दिक्कत ना हो इसकी व्यवस्था जल्द की जाएगी ।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed