Tuesday, 08 July 2025

पत्थलगांव । रायगढ़ लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ताबड़तोड़ दौरा कर रहें है. इसी सिलसिले में आज भूपेश बघेल जशपुर के कांसाबेल में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां सीएम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया के पक्ष में लोगों से समर्थन करने की मांग कर रहे हैं ।
भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद किए गये वादों को पूरा किया जा रहा है. सबसे पहले उन्होंने बीस लाख किसानों का दस हजार करोड़ का लोन माफ किया है. उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इस पार्टी से जुड़े लोग झूठ बोलने की मशीन है. रमन सिंह की सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका है चाउर वाले बाबा अंतिम समय में दारू वाले बाबा बन चुके थे. उन्होंने कहा बस्तर सहित छग के सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा की सरकार में पत्रकार सवाल नही पूछ सकते सवाल करने पर इनके नेता भड़क जाते है. पूर्व सीएम का दामाद करोड़ों रूपए लेकर फरार है. भाजपा के राज में ऐसा घोटाला हुआ है भूपेश बघेल ने अपने आप को कहा वे गांव के एक छोटा इंसान है और वैसा ही रहेंगे ।
इस कार्यक्रम में जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह कुनकुरी विधायक यूडी मिंज जशपुर विधायक विनय भगत सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे ।

गरियाबंद । जिला अस्पताल से महज 4 किमी की दूरी पर स्थित कोडोहरडी के जंगल में लाखों की सरकारी दवाइयां फेंक दी गई है. फेंकी गई दवाइयां में से ज्यादातर एक्सपाइरी हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक इन दवाइयों की कीमत लगभग 7 लाख रुपए है. फेंकी गई दवाइयों में ज्यादातर आयरन, कैल्शियम, बुखार, जुकाम व विटामिन के टॉनिक के अलावा केंद्र सरकार से चल रहे स्वाथ्य विभाग के कई सरकारी कार्यक्रम के तहत निःशुल्क वितरण किये जाने वाले दवाएं शामिल है. ऐसा अनुमान है कि इन दवाइयों का वितरण किया जाना था जो समय पर नहीं किया गया, जिसके कारण दवाइयां एक्सपायर हो गई और उन्हें फेंक दिया गया ।
वहीं जिला अस्पताल गरियाबंद में जरूरत से ज्यादा खरीदी गई दवाई के मामले में भ्रष्टाचार का मामला सामने आ चुका है. कहा जा रहा था कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दवा खरीदी में मनमानी की गई थी. चर्चा थी कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के करीबी वाले धमतरी के एक फर्म से निविदा में गड़बड़ी कर दवाओं का क्रय किया गया था, मामले की जांच कलक्टोरेट से हो रही थी, तत्कालीन सीएमएचओ को हटाए जाने के बाद से मामला ठंडे बस्ते में चला गया. वहीं दवा खरीदी घोटाले की जांच से लेकर खरीदी की प्रक्रिया के दस्तावेज सूचना के अधिकार के तहत 8 से भी ज्यादा आरटीआई एक्टिवेट ने मांगे थे. लेकिन उसकी जनकरी नहीं दी गई ।

गरियाबन्द  । पुल निर्माण की मांग को लेकर बहिष्कार करने वाले 11 गांव में शामिल निष्तिगुड़ा गांव में भाजपा प्रत्यशी पहुंचे, तो पूरा गांव स्वागत में जुट गया. गांव के सरपंच ने कहा कि कुछ लोग बहकावे में आकर सभा में पहुंच गए थे. बाकी 10 गांव जाने की हिम्मत भाजपाई नहीं जुटा पाए. उधर कांग्रेसी नेता झिरिपानी में सभा लेकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
दरअसल पांच दिन पहले 11 गांव के लोगों ने पुल निर्माण शूरू नहीं होते तक किसी भी मतदान में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया था. उन्ही 11 में शामिल निष्तिगुडा ग्राम जब भाजपा प्रत्याशी चुन्नी लाल साहू पहुंचे, तो ग्रामीणों ने जमकर स्वागत किया. गांव के बरगद पेड़ के नीचे सभा भी लिया. 700 की आबादी वाले इस गांव में 300 से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी. ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी के साथ सीधे संवाद कर विकास के नाम पर मतदान करने की अपनी मंशा जाहिर कर दिया. मामले में ग्राम सरपँच शिव शंकर नायक ने कहा कि ग्राम के प्रमुख व आधे से ज्यादा लोग अभी भी अपने निर्णय ओर अडिग है. कुछ लोग बहकावे में आकर सभा में शामिल हो गए ।
कांग्रेसी नेता झिरिपानी पहुंच मतदान करने की अपील
कांग्रेस में चुनाव का कमान सभांल रहे कछरू भट्टर व प्रचार अभियान प्रभारी जनक ध्रुव आज झिरिपानी ग्राम पहुंचकर बहिष्कार के लिए मन बना चुके ग्रामीणों को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया है. पुल की समस्या को भाजपा की देन बताते हुए विकास के लिए मतदान करने की अपील की है ।
अन्य 10 गांव जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए
बहिष्कार का ऐलान करने वाले सभी गांव में नेताओं का प्रवेश वर्जित का बोर्ड लगा दिए हैं, ऐसे में इन गावों में अब तक किसी भी पार्टी की प्रचार टोली या नेता ग्राम प्रवेश करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. आज भाजपा प्रत्याशी का काफिला बहिष्कृत गांव के सीमा से लगे ग्राम दहीगाव, डूमरबहाल, केंदूबन, झाखरपारा तो गया पर घोषित गांव नहीं जा पाए. चुन्नी लाल साहू ने कहा कि निष्टिगुड़ा में ग्रामीणों का अपार स्नेह मिला. केंद्र में सरकार बनाना है इसलिए क्षेत्रीय मुद्दा से बढ़ कर राष्ट्रीय मुद्दे को लेकर ग्रामीण सहमत है. देश के विकास के नाम पर वो जरूर वोट देंगे. बाकी अन्य गांव में भी स्थानीय नेता ग्रामीणों को मना लेंगे. पूर्व भाजपा विधायक गोवर्धन माँझी जिनके कार्य काल में सेनमूड़ा घाट पर पूल को स्वीकृति मिली थी. उन्होंने ने भी कहा कि गलती नेता राजनेता की नहीं है. प्रशासनिक चूक के कारण काम अटका है, इस बात को हर गांव में जाकर बताया जाएगा. उन्हें मतदान के अधिकार का उपयोग करने मना लिया जाएगा ।
कांग्रेसी नहीं ले रहे रूचि
बहिष्कार करने वाले 11 गांव में सागुनभाड़ी को छोड़ कर अन्य सभी 10 गांव में भाजपा को बढ़त मिलती है. 70 फीसदी वोट भाजपा के झोली में जाता है. इसलिए इन गांव के ग्रामीणों को मनाने की पहल भाजपाई ने शूरू कर दिया है, जबकि वोट बैंक के गणित में माईनस मार्किंग के चलते कांग्रेस इन्हें मनाने की पहल नहीं कर रहा है ।

कांकेर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कांकेर सांसद विक्रम उसेंडी को अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में आज जमकर किरकिरी हो गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी सभा को संबोधित करने जा रहे थे, लेकिन तहसीलदार ने उसेंडी को सभा करने से रोक दिया और उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ गया ।
दरअसल हुआ यूं कि आचार संहिता के बाद सभा के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमति ली जाती है, लेकिन भाजपा नेता निर्वाचन पदाधिकारी से सभा की अनुमति लेना ही भूल गये. लिहाजा जैसे ही सभास्थल की तरफ हैलीपेड से निकलकर विक्रम उसेंडी जाने लगे, तहसीलदार ने उनका रास्ता रोक दिया ।
उन्होंने उल्टा अधिकारियों पर ही नाराजगी जताने लगे लेकिन नाराजगी जताने का भी कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें बेरंग लौटना पड़ा. हालांकि हेलीपैड पर ही मौजूद कार्यकर्ताओं से उन्होंने बातचीत की और हेलीकॉप्टर देखने पहुंचे कुछ लोगो को वे संबोधन किये और वापस लौट गये. विक्रम उसेंडी को आज ग्राम संगम में चुनावी सभा को संबोधित करना था, लेकिन भाजपा नेताओं की लापरवाही से सारा कार्यक्रम फ्लॉप हो गया ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को सुनने के लिए पहुंचे लोगों को भी बिना सुने ही वापस लौटना पड़ा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ विक्रम उसेंडी अभी कांकेर के सांसद भी हैं ।
इस पूरे मामले पर विक्रम उसेंडी ने कहा कि कार्यकर्ताओ से चूक हुई है. वे समझ नहीं पाए पर हमने कार्यकर्ताओं से हेलीपेड पर ही बात कर ली है और आम जनता के सामने भी अपनी बात रखी है ।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed