Tuesday, 08 July 2025

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या मामले में नई जानकारी सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सल कमांडर विनोद हुंगा ने ही विधायक भीमा मंडावी की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। 55 वर्षीय विनोद हुंगा नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमांडर है। खबर के मुताबिक विनोद हुंगा बीते मंगलवार को हुए हमले के पीछे का मास्टर माइंड है।
रिपोर्ट के मुताबिक उसने करीब 60 नक्सलियों के साथ मिलकर ये प्लान बनाया। बताया जाता है कि इससे पहले अक्टूबर 2018 में विधानसभा चुनाव कवरेज के लिए गए दूरदर्शन के वीडियो जर्नलिस्ट अच्युतानंद साहू की हत्या के मामले में भी हुंगा मास्टर माइंड था। विनोद हुंगा पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है। बता दें कि मंगलवार को हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था जिसमें बीजेपी विधायक सहित पांच लोगों की जानें गई थी। जिसमें तीन सुरक्षाबल के जवान शहीद हो गए थे।

नारायणपुर । पहले चरण में गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। भारी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाल रहे हैं। जिला मुख्यालय से करीब 27 किमी दूर अबूझमाड़ के अति नक्सल प्रभावित कुंडला मतदान केंद्र में आजादी के बाद पहली बार लोगों ने मतदान किया। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के दौरान कई बार वोट डालने के लिए वह मतदान केंद्रों में आते थे लेकिन मतदाताओं की सूची में उनके गांव का नाम नही होने से वे वोट नहीं डाल पाते थे। लेकिन इस बार इन लोगों को मतदान का अधिकार दिया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के सात विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है। कोण्डागांव, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सवेरे 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।वहीं दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा और नारायणपुर विधानसभा में मतदान के लिए सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

जगदलपुर । लोकसभा चुनाव में बस्तर के आदिवासियों का मूड साफ नजर आ रहा है। अशिक्षा के बावजूद वे मताधिकार की ताकत से परिचित हैं। मतदान के दो दिन पहले ही नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी में आइईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें विधायक भीमा मंडावी समेत पांच जवानों की मौत हो गई थी। नक्सलियों का मकसद चुनाव रुकवाना था। बावजूद इसके मतदान केंद्र क्रमांक 220 श्यामगिरी में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था।
दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर है श्यामगिरी मतदान केंद्र। यहां मतदान के आधे घंटे पहले से ही ग्रामीण दलों में मतदान के लिए पहुंचने लगे थे। उनके चेहरों पर दहशत कम आक्रोश ज्यादा नजर आ रहा है। यूं लग रहा है जैसे वे जानते हों कि उनका वोट ही नक्सलियों को चुनौती दे सकता है। लोकतंत्र को मजबूत करके ही वे इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
चप्पे-चप्पे पर जवानों की नजर
नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम न दे सकें, इसके मद्देनजर यहां बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर जवानों की नजर है। ग्रामीण वोटर्स को किसी तरह की परेशानी वोट डालने में न हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। बता दें कि ये मतदान केंद्र नक्सली क्षेत्र होने की वजह से अति संवेदनशील है। बताया जाता है कि श्यामगिरी के आसपास कुछ दिन पहले सही नक्सली गतिविधियां बढ़ गई थीं। भीमा पर हमले की सुगबुगाहट पुलिस तंत्र को भी मिल गई थी। यही वजह है कि उन्हें श्यामगिरी जाने से रोका गया था।

जगलदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा। बस्तर लोकसभा बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए 1879 पोलिंग बूथ पर मतदान जारी है, यहां 13,72,127 मतदाता वोटिंग करेंगे। वोट देने के लिए क्षेत्र के नेता और अधिकारी भी सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच गए। सुकमा में छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने गृहग्राम नागारास में पत्नी और परिवार के साथ मतदान किया। तकनीकी दिक्कतों की वजह से आबकारी मंत्री के गृहग्राम में मतदान करीब आधे घंटे देरी से शुरू हो पाया। लखमा बाहर लगी मतदाताओं की लाइन के पास से होते हुए सीधे अंदर पहुंचे और मतदान किया
मतदान कर दंतेवाडा कलेक्टर ने ली सेल्फी
दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए चितालंका मतदान केंद्र पहुंचे। लाइन में लगकर उन्होंने मतदान किया। क्षेत्र के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने मोबाइल से सेल्फी ली।
नारायणपुर कलेक्टर ने लाइन में लगकर किया दिया वोट
नारायणपुर कलेक्टर पीएस एल्मा ने नयापारा मतदान क्रमांक 48 में लाईन में लगकर मतदान किया। मतदान के बाद सेल्फी जोन में सेल्फी ली। कलेक्टर एल्मा ने महका, पालकी, सुगड्डितराई, बिंजली, गुरिया, करलखा आदि मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed