Tuesday, 08 July 2025

कोंटा । बिलासपुर से पेंड्रा की ओर जा रही दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायक युवक का नाम मनहरण पटेल और शिवरीनाराण के परसा पाली का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक के ट्रेन से गिरने के बाद मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा भेजा गया। मामला करगी रोड रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। हालांकि युवक कैसे गिरा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं लगी है।

भानुप्रतापपुर  ।  पुल निर्माण में रूकावट आ गई है. नरबलि दिए जाना जरूरी है. बलि देने के लिए आदमी की तलाश है. ऐसी अफवाह आस-पास के गांवों में फैल रही है. लोगों ने डर से उस रास्ते में जाना ही बंद कर दिया. मजदूरों ने भी काम करने से मना कर दिया. जिससे पुल का काम बंद हो गया है, जिससे लोगों को राहत मिलने के बजाय मुसीबत बढ़ गई. ग्रामीण दूसरे रास्ते से जा रहे हैं ।
मामला दुर्गूकोंदल विकासखंड के कोड़ेकुर्सी के पास कोटरी नदी में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. बहुत कम समय में एक अच्छी स्थिति में पहुंच गया है, क्षेत्र की जनता को लगने लगा है कि अब बहुत जल्दी उनकी परेशानी समाप्त होने वाली है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी इस खुशी पर अफवाहों ने मुसीबत खड़ी कर दी है ।
पिछले कुछ दिनों से कोड़ेकुर्सी और आसपास के क्षेत्र में इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है कि इस पुल के निर्माण के लिए नरबलि दी जानी है और यहां काम कर रहे लोग छोटे बच्चों व आदमी की तलाश में हैं ।
इस अफवाह के कारण इस नदी और उनके आसपास से लोग गुजरने में परहेज करने लगे हैं और शाम के बाद तो गुजरने की हिम्मत भी लोग नहीं करते ।
ठेकेदार धर्मेंद्र चोपड़ा ने बताया कि तीन-चार दिनों पूर्व ही यह बात मेरी जानकारी में आई है. मैं भी इस बात को लेकर काफी परेशान हूं. मुझे पता चला है कि इस अफवाह के कारण पुल निर्माण के लिए मजदूर भी नहीं आ रहे. इस संबंध में पुलिस एवं जिला प्रशासन को पत्र लिखा है और इन अफवाहों के कारण बाहर से आए कर्मचारियों पर भी संकट खड़ा हो गया है ।
क्षेत्र की जनता किसी शक पर कर्मचारियों के साथ कोई अनहोनी ना कर दें, ये डर सता रहा है. मैं खुद भी कोड़ेकुर्सी क्षेत्र का पुराना निवासी हूं. मैं यहां के छोटे बड़े सभी से परिचित हूं इस तरह की कोई भी बात नहीं है ।
इधर, थाना प्रभारी राम नारायण ध्रुव ने बताया कि यह बात हमारे संज्ञान में आई है. जो लोग मोबाइल के माध्यम से अफवाह फैला रहे हैं उन पर कार्रवाई कर रहे हैं. आम जनता से उन्होंने भी अपील की है कि ऐसी कोई बात नहीं है. निर्भीक होकर रास्ते से आना जाना करे और कोई शक या शंका हो तो तत्काल हमें सूचित करें ।

मुंगेली ।  एक चौकीदार (डॉ रमन सिंह) तो गयो. अब दूसरे यानी की मोदी की बारी है. छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के 15 साल और कांग्रेस के 2 माह की सरकार की तुलना करके देख लीजिए, फिर सोच-समझकर वोट देना है. यह कहना है पंजाब के मंत्री व कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू का. चुनाव प्रचार करने आज वे मुंगेली पहुंचे. मंच से सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री जब वोट बदल सकता है तो आप लोगों को सरकार बदलना है ।
वहीं चौकीदार को लेकर बीजेपी पर बरसते हुए बोले कि बीजेपी के लोग अपने आप को चौकीदार बता रहे हैं, जबकि यह जनता तय करेगी कि देश में चौकीदार किसे रखना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फ़ौज के नाम का इस्तेमाल राजनीति में फायदे के लिए कर रहे हैं, जबकि सेना किसी पार्टी की नहीं बल्कि इस देश की है ।
सेना के नाम पर मोदी की सियासत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सिद्धू यही नहीं रुके और आगे बोले कि प्रधानमंत्री सभी मुद्दों से लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर जनता सब कुछ जान चुकी है जिसका जवाब चुनाव में जरूर देगी ।
कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवाल पर नवजोत सिद्धू झल्लाते नजर आए. दरअसल मीडिया ने इमरान खान के उस बयान को लेकर सवाल पूछा कि अगर भारत में मोदी की सरकार बनेगी तो बातचीत का रास्ता खुला रहेगा. इस सवाल को सुनते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने जवाब देने की बजाय पहले तो सवाल को ही काटने की कोशिश की. और फिर शायराना अंदाज में कहा कि “अरे भाई तू इधर-उधर की बात ना कर जिस स्कूल में तू पढ़ा है उस स्कूल का मैं डायरेक्टर रह चुका हूं ।

डोंगरगढ़ ।  चैत्र नवरात्र के अवसर पर डोंगरगढ़ के पवार धर्मशाला के प्रांगण मे पंचमी को विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया. जिसमें श्रद्धालुओं पहुंच कर भंडारे का लाभ लिया ।
बता दें कि पवार जनकल्याण सेवा समिति छत्तीसगढ़ के तत्ज्ञधान में हरसाल के पंचमी को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है. धर्मनगरी डोंगरगढ़ के पवार धर्मशाला के प्रांगण मे राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी.मुरलीधर टेम्भरे राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राजेंद्र पटले राष्ट्रीय सहसचिव जितेन्द्र बिसेन और समस्त पवार सामाजिक बंधु छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश के श्रद्धालु हजारो की संख्या मे उपस्थिति थे,सभी लोगों ने भरपूर सहयोग किया ।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed