Tuesday, 08 July 2025

जांजगीर। जिले में फूड पॉइजनिंग से तबियत बिगड़ने से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है वहीं दो बच्चें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पूरा मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है। दरअसल बच्चों की तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने तीनों बच्चों को सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां एक 5 साल की बच्ची कुमारी निखत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  वहीं दो बच्चें सय्यद अफ्तार अली और सय्यद राहत अली की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को सक्ती अस्पताल से जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया जहां उनका इलाज जारी है। परिजनों के मुताबिक बच्चों को पास के नटराज होटल से माजा (कोलड्रिंक) और बड़ा खरीद कर खाने के लिए दिया गया था जिसके सेवन के कुछ देर बाद ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ने पर हमने तुरंत बच्चों को पास के ही समुदायीक स्वास्थ केंद्र लेकर गए। लेकिन समय पर बच्चों को इलाज नसीब नहीं हुआ।

परिजनों ने बच्चों के इलाज में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है. मृतक बच्ची के पिता आरोप है कि जब बच्चों सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तब वहां कोई डॉक्टर नही था आधे घंटे तक बच्ची अस्पताल में तड़पती रही और फोन करने के बाद डॉक्टर वहां पहुंचे अगर समय मे बच्ची को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। वहीं इस मामले में सामूदायिक स्वास्थ केंद्र सक्ती के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल चौधरी का कहना है कि बच्चे के अस्पताल में आते ही उसका इलाज शुरू कर दिया गया था मगर बच्ची को नही बचा सके. फिलहाल सक्ती थाने में मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस को एक लाख रूपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार बारसुर थाना पुलिस ने मंगलवार को ठोठापारा इलाके में एक लाख रुपए के जनमिलिशियाई कमांडर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सली का नाम रेणु उर्फ सुनील पिता पण्डरु कश्यप 32 वर्ष है और वह बुरदुदुम गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार नक्सली ने इलाके में हुए कई नक्सली हमले में शामिल होने का अपराध स्वीकार किया है।

भानुप्रतापपुर । सोमवार का दिन विवादित बयानों के नाम पर रहा. जहां मीडिया में राष्ट्रीय नेताओं के बयान सुर्खियों में रहे ।  वहीं सूबे के कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भानुप्रतापपुर से भी एक बयान आ रहा है. अपने बयानों से हंसी ठिठोली करने वाले लखमा बातों ही बातों में ऐसा कुछ बोल गए कि उनके लिए ये मुसीबत का सबब बन सकता है ।
लखमा ने कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को वोट देने की अपील करते हुए कह दिया कि पहले नंबर का ही बटन दबाना, दूसरे नंबर के बटन पर करंट लगा है. लखमा के इस बयान के बाद सूबे की राजनीति गरमा सकती है और बाकी बटन दबाने से जनता को भले ही करंट लगे या न लगे लेकिन आयोग का झटका लखमा को जरुर लग सकता है ।

कोरबा ।  सेल्समैन से बर्बरतापूर्वक मारपीट करते हुए आरोपियों ने वीडियो बनाकर टिक टॉक पर वायरल कर दिया. पिटाई की घटना से युवक की मौत हो गई. इस मामले में मृतक की मां ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि उसके बेटे को 8 से 9 लोगों ने मिलकर मारा था, जबकि पुलिस ने महज 2 लोगों को आरोपी बनाया है ।
यह मामला 10 अप्रैल का है, जब करतला थाना अंतर्गत नोनदरहा के पास सेल्समैन भास्कर पांडे को कुछ लोगों ने बुरी तरह मारते उससे नकदी रकम लूट ली थी. खरसिया क्षेत्र का रहने वाला भास्कर पांडे एक ट्रेक्टर शोरूम में सेल्समैन के पद पर पदस्थ था. मारपीट की इस घटना के बाद भास्कर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग है ।
इस संबंध में मृतक की मां प्रभा पांडे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एक वीडियो दिखाया, जिसमें भास्कर की पिटाई हो रही थी. प्रभा पांडे के अनुसार उसके बेटे को 2 लोगों ने नहीं, बल्कि 9 लोगों ने मिलकर मारा है. उसका बेटा लगातार उसे लोकेशन की जानकारी भी दे रहा था. वहीं जानकारी यह बात भी सामने आई है कि नोनदरहा गांव के आसपास के युवकों ने एक टोली बनाई है, जिसे पटेल ग्रुप के नाम दिया गया है. ग्रुप के सदस्य नशे की हालत में आए दिन मारपीट करते हैं ।
मामले में मृतक की मां ने जिस तरह से पुलिस कार्रवाई पर उंगली उठाई है. उससे पूरी पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़ा हो गया है. अब पुलिस के लिए जरूरी हो गया है, कि वह सही तरीके से जांच कर मामले की तह तक पहुंचते हुए आरोपियों पर कार्रवाई कर मां को न्याय दिलाए ।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed