Tuesday, 08 July 2025

खरसिया ।  भीषण गर्मी के बीच मौसम में उतार चढ़ाव से आदिवासी बहुल खरसिया ब्लॉक में मौसमी बीमारियों का दौर शुरू हो गया है. सामुदायिक अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं. लेकिन इस स्थिति में डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी को ना समझते हुए दवाई को कचरे में फेंक दिया गया. मामला खरसिया ब्लॉक के सरकारी अस्पताल का है ।
खरसिया ब्लॉक के बरगढ़ खोला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्रा में दवाईयों को कचरे में फेंकने की शिकायत मिली. जब स्टॉफ के लोगों के साथ जाकर देखा तो ओआरएस की दवा पड़ी थी.जिसको बने महज 1 साल हुआ था, जबकि उसकी एक्सपायरी डेट 18 माह अंकित है, फिर भी फेंक दिया गया ।
यह जानकारी बीएमओ डॉ सुरेश राठिया को भी दिया गया, तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. वहीं इस मामले पर सीएचएमओ डॉ एसएन केसरी ने हॉस्पिटल स्टॉफ को फोन कर कहां कि दवाई को वहां से उठाकर हॉस्पिटल में रख दीजिए ।

गौरेला।  पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बिलासपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्यासी अरुण साव के पक्ष में वोट मांगने आज गौरेला पहुंचे।  सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि 100 दिन के अंदर ही छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को वोट देकर पश्चाताप कर रही है।  लोकसभा चुनाव में इस बार छत्तीसगढ़ में पूरे 11 सीट हम जीतेंगे।  साथ ही 2019 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कहीं। 

रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक भी नव युवक को अब तक बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला, झूठे वादे करने वाली सरकार है।  100 दिन बाद भी शराबबंदी नही हुआ, छग में फिर गली गली कोचिये और गुंडा हो गए है, भूपेश सरकार सब में टैक्स लगा रहे है सब तरफ गुंडागर्दी हो रही है।  भूपेश बघेल ने झूठे वादे की है।  इतना ही नहीं कांग्रेस की सरकार नक्सलियों को पनाह दे रही है।  कांग्रेस के शासन काल में गरीबों का हक छीना जा रहा है। 
भूपेश खुद अपराधी है और दूसरों को आईना भेज रहे
साध्वी प्रज्ञा सिंह को सीएम भूपेश द्वारा अपराधी वाले बयान पर रमन ने पलटवार करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के 29 राज्यों में अकेला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है जो जमानत पर बाहर है।  भूपेश खुद अपराधी है जो खुद जेल गया वो दूसरे को आईना दिखा रहे, पहले खुद अपना चेहरा साफ देख लें। 
हिंदुत्व वाले बयान पर दिग्विजय पर हमला
दिग्विजय सिंह के हिंदुत्व वाले बयान पर रमन सिंह ने कहा कि यह दिग्विजय का सबसे बड़ा अपराध है।  दिग्विजय हिन्दू आतंकवाद को परिभाषित करने वाले देश के पहले आदमी है, जो हिन्दू लोगों पर आरोप लगाने का दुस्साहस किया है।  चुनाव में इसका नतीजा दिखेगा। 
छग में बदलापुर की राजनीति
मरवाही में बीजेपी नेता चंद्रिका तिवारी की मौत और बिलासपुर में हुए दिन दहाड़े बच्चे के अपहरण के मामले में रमन ने कहा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ बदलापुर की राजनीति चल रहा प्रशासन इनके हाथ से निकल गया है।

रायगढ़ । अवैध उत्खनन की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे सहायक कलेक्टर के ऊपर जानलेवा हमला करने वाला खनन माफिया के ऊपर पुलिस ने इनाम घोषित किया है. पुलिस ने खनन माफिया अमृत पटेल की सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है ।
आपको बता दें कि जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र के टीमरलगा में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और उप संचालक खनिज एसएस नाग पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी. आरोपी ने अपनी जेसीबी की गाड़ी से अधिकारियों को कुचलने का प्रयास किया था ।
मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी खनन माफिया अमृत पटेल फरार है. एसपी राजेश अग्रवाल ने आरोपी की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. एसपी ने कहा है कि जो भी कोई आरोपी की सूचना देगा, पुलिस उसका नाम गोपनीय रखेगी ।

सरगुजा । सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र  में एक तीन वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. ज़ख्मी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है ।
मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के सकरिया गांव का है. गांव में रहने वाला एक नाबालिग किशोर बच्ची के घर टीवी देखने गया था. परिजनों को काम में व्यस्त देख आरोपी बच्ची को फुसला कर पास के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. उधर बच्ची को घर में न पाकर परिजन उसे देखने बाहर निकल. जहां बच्ची की चीख सुनकर परिजन घटना स्थल पहुंचे तो आरोपी उन्हें देखकर भाग निकला ।
घायल बच्ची को इलाज के लिए परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ धारा 354, 363, 376, 311 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed