Tuesday, 08 July 2025

कोरबा ।  कुसमुंडा खदान में एक बड़ा हादसा हुआ है ड्यूटी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की भारी वाहन ग्रेडर से दबकर मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जीत नारायण उम्र लगभग 32 वर्ष है, जो कि कोरिया जिले का रहने वाला है।  सिक्योरिटी गार्ड अचानक वाहन ग्रेडर की चपेट में आ गया. जिसकी मौके पर ही दबकर मौत हो गई. ये घटना कोरबा जिले की कुसमुंडा खदान का है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

बेमेतरा ।  जिले के चंदनु चौकी से सात दिन पहले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. एक नाबालिग छात्रा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में गांव के ही आरोपी भुनेश्वर गोयल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी रेप करने की मंशा से घर में घुसा औऱ जब छात्रा विरोध करने लगी, तो गुस्से में आकर युवक ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी ।
आरोपी
बता दें कि मृतिका छात्रा आठवीं क्लाश में थी. अपनी छोटी बहन और मां के साथ रहती थी, जबकि तीन भाई पुणे में और एक भाई बिल्हा में रख का काम कर रहे हैं. पुलिस ने डॉग स्काट की टीम की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।

रायगढ़  ।  जिले के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की अनुपस्थित रहने से मरीजों को परेशानी हो रही है. आज एक सब इंस्पेक्टर इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे. पुलिस अधिकारियों ने परेशान होकर सब इंस्पेक्टर को निजी अस्पताल लेकर गए ।
जानकारी के मुताबिक एसपी कार्यालय के शिकायत सेल में पदस्थ सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी प्रसाद तिवारी काम कर रहा था. तभी छत का छज्जा लक्ष्मी प्रसाद तिवारी के सिर में गिर गया. पुलिस अधिकारियों ने  उसे तत्काल घायल अवस्था में जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. आधे घंटे बाद भी कोई डॉक्टर इलाज करने नहीं आया. पुलिस वाले इधर-उधर भटकते रहे. जब डॉक्टर नहीं आए तो एक निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराना पड़ा ।
अस्पताल प्रबंधन की इस तरह की लापरवाही से किसी दिन बड़ी चूक हो सकती है. अगर कोई गंभीर केस आता है और डॉक्टर नहीं पहुंचे तो मरीज की जान जा सकती है. वहीं एसपी कार्यालय की भी चूक सामने आई है. अगर छोट गंभीर होता तो सब इस्पेक्टर को भारी परेशानी हो सकती थी. फिलहाल इलाज के बाद उसे घर भेज दिया ।

कांकेर  ।  नक्सली अपने कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे है, आए दिन कहीं न कहीं नक्सल वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आया है. नक्सलियों ने 10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार ये वाहन सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे. जिन वाहनों में आगजनी की गई है उनमें सात ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन और दो ट्रक शामिल है. नक्सलियों ने इस घटना को कड़मे से सोंडवामोड़ के बीच अंजाम दिया है ।
बता दें कि नक्सली ग्रामीण इलाकों में विकास नहीं होने देना चाहते है, जिस वजह से आए दिन सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करते रहते हैं. वो जानते है कि यदि विकास हो गया औऱ सड़क बन गया तो लोगों का आवागमन जारी रहेगा. जिससे वो अपनी पैठ नहीं जमा पाएंगे. यही वजह है कि नक्सली इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं ।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed