Tuesday, 08 July 2025

राजनांदगांव । मोहला से लगे ग्राम कुंजामटोला के पहाड़ी पर 18 वर्षीय दुर्गेश पिता राम प्रसाद गोंड और 13 वर्षीय नाबालिग युवती की दस दिन पुरानी लाश पुलिस को पेड़ पर लटकी मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर मोहला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक दुर्गेश और नाबालिग युवती बीते 20 अप्रैल को घर से निकले थे।
दोनों एक ही गांव के हैं। इस कारण ग्रामीण प्रेम प्रसंग का अंदेशा लगा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि नाबालिग युवती कक्षा आठवीं की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह करीब नौ से दस बजे के बीच ग्रामीणों ने पहाड़ी पर एक पेड़ में दोनों की लाश देखी।
लाश दस दिन से अधिक समय होने के कारण पूरी तरह सड़ गई थी। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम करा लिया है। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट में दोनों ने फांसी लगाने से पहले चूहे मारने की दवा का सेवन भी किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 
 
बलौदाबाजार । जिले के ग्राम अचानकपुर इलाके के एक खेत में अज्ञात महिला का नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना स्थल पर शव को घसीटने के निशान भी मिले है. जिसे देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर फेका गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक वारदात कोतवाली थाना इलाके का है. घटना स्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस को दो अलग-अलग जगहों से महिला के कपड़े, चुड़ी और मंगलसूत्र मिला है. शव के कंकाल को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वो करीब 15 से 20 दिन पुराना है. इलाके के इस बात का अंदेशा लगा रहे हैं कि उस महिला के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना हुई है उसके बाद मामले को दबाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई है. लेकिन यह किस महिला का शव है इसका कोई पता नहीं चल सका है ।
पुलिस की माने तो मौके पर जांच के दौरान जो सामान बरामद हुआ है, उससे महिला का पता लगाने की कोशिश चल रही है. इसके साथ ही आस-पास के थाने में घुम महिला की जानकारी भी मांगी है. जानकारी मिलने से यह पता लगाया जा सकेगा कि यह महिला कौन है. फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

 
 
 
 
 
 
लोरमी ।  अपनी शादी के लिए लड़की देखने जा रहे युवक की सड़क हादसे में आज दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. करण पाटले नाम का युवक नाना और मामा के साथ अपने रिश्ते के लिए लड़की देखने लोरमी आ रहा था । 
करण खुद बाइक चला रहा था. तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई, हादसा इतना खतरनाक था कि जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते तब कर करण  दम तोड़ चुका था.उसकी मौके पर ही मौत हो गई.वहीं बाइक पर सवार उसके नाना सम्मत और मामा आनंद की भी हालत गंभीर हैं. दोनों घायलों को आनन-फानन मे 108 की मदद से लोरमी के अस्पताल लाया गया, जहां दोनों की हालत नाजुक होने से अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है । 

 
 
 
 
 
दंतेवाड़ा । नक्सलियो के खिलाफ दन्तेवाड़ा में जिला पुलिस बल ने सक्रिय अभियान छेड़ रखा है. जिसके बाद से लगातार बीते दो सप्ताह भर में 3 बड़े ईनामी नक्सलियो को दन्तेवाड़ा जिला पुलिस बल और डीआरजी ने रेड कॉरिडोर के अंदर घुसकर मार गिराया.आज गुरुवार को किरन्दुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेरपा और मड़कामीरास के जंगलो में डीआरजी और किरन्दुल पुलिस की संयुक्त टुकड़ी ने मुठभेड़ करते हुए 8 लाख के ईनामी नक्सली मुइया को मार गिराया है. साथ ही मुठभेड़ स्थल से 315 बोर का हथियार सहित 6 राउंड गोलियां भी बरामद की है । 
मुइया को नक्सलियों की 24 नम्बर प्लाटून कमांडर बताया जा रहा है. साथ ही यह मलंगीर एरिया कमेटी में सक्रिय होकर बड़ी वारदातों में शामिल बताया जा रहा है. अरनपुर थाना अंतर्गतअरनपुर बंडीपारा के रूप में पुलिस ने मुइया की शिनाख्त भी कर ली है । 
नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए जिले में पुलिस सुरक्षाबल लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है. बता दें कि मुखबीर की सूचना के बाद किरंदुल थाना क्षेत्र के पेरपा के जंगलों में बुर्का पाल हमले में शामिल नक्सली मउईया 29 साल जो 315 बोर राइफल के साथ मारा गया है.   इस घटना के समय 1 जनमलेशिया का सदस्य भी साथ में था जो  मौका देखकर भाग निकला । 
R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed