Tuesday, 08 July 2025

कोटा । छात्रों के अंग्रेजी विषय में फेल होने का कारण पूछना एक शिक्षक को इतना बुरा लगा कि उसने प्राचार्य पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। प्राचार्य को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला कोटा विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल केकराडीह का है। हाईस्कूल के कक्षा 9वी के छात्र अन्य विषयों में पास हुए, लेकिन अंग्रेजी में फेल हो गए। अंग्रेजी के खराब रिजल्ट के बाद प्राचार्य ने अंग्रेजी व्याख्याता अनूप कुजूर से नियमित स्कूल ना आने व बच्चों के अंग्रेजी विषय में फेल होने के संबंध में जवाब मांगा।
यह बात सुनकर शिक्षक अनूप तैस में आ गया। उसने प्राचार्य सुभनाथ पैकरा पर डंडे से सिर पर हमला कर दिया। इस हमले से वह बुरी तरह घायल हो गया उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके सिर में 10 टांके लगे।
प्राचार्य ने इस घटना की लिखित शिकायत बेलगहना थाने में की। पुलिस ने आरोपी शिक्षक अनूप कुजूर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

बलरामपुर । रामानुजगंज विधायक और राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त बृहस्पति सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रातों रात अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. बृहस्पति सिंह को आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है ।
जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह को बीती रात अचानक सीने में असहनीय दर्द होने लगा, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें आनन-फानन में अंबिकापुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए ICU में एडमिट किया. डॉक्टरों का कहना है कि अगर उनकी हालत में सुधार नहीं आता है, तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जाएगा. विधायक सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन तबियत ख़राब होने की वजह से उनका दौरा रद्द कर कर दिया गया है।

खरसिया ।   ताजमहल गुड़ाखू फैक्ट्री के संचालक और पूर्व मंत्री के रिश्तेदार बाबूलाल अग्रवाल के खिलाफ नाबालिग लड़की ने खरसिया चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने पुलिस बयान में संचालक बाबूलाल अग्रवाल पर अश्लील हरकत और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
नाबालिक ने बताया कि बाबूलाल ने उसे जबरदस्ती खींचते हुए रूम में ले गए. और उसके साथ गलत काम करने लगे. चिलाने पर मेरे पापा ने आकर मुझे बचाया. जब पापा ने उसे डांटा कि मेरी बेटी के साथ गलत काम करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई. तब वे धमकी देने लगे कि मैं तुम लोगों को देख लूंगा, फिर कुछ देर बाद खुद अपने सिर को पेड़ से जख्मी कर दिया. इससे वह बेहोश हो गया. नाबालिग ने आरोप लगाया कि आरोपी के खिलाफ भी पहले किसी अन्य लड़की ने शिकायत की थी, जिसे रफा दफा कर दिया।
इस मामले में खरसिया पुलिस ने बाबूलाल अग्रवाल के खिलाफ 354 क और पास्को एक्ट 7, 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस आगे की विवेचना किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर संचालक बाबूलाल अग्रवाल ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस आरोप को साजिश करार दिया है. बाबूलाल अग्रवाल के बेटे ने भी चौकी में लगभग 3-4 लोगों के खिलाफ शिकायत की है. उनका कहना है कि उनके पिताजी के साथ मारपीट की गई है, जिससे वो अस्पताल में गम्भीर अवस्था में हैं. इस मामले में भी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जारी है।

कोरबा ।  कोसाबाड़ी चौक के पास मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया. चोर की वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकान संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है ।
कोसा बाड़ी स्थित अभिषेक टेलीकॉम मोबाइल शॉप को चोरों ने निशाना बनाने का असफल प्रयास किया. नकाबपोश चोर दुकान पर पहुंचा और घंटों चोरी करने का प्रयास करता रहा. लेकिन वह सफल नहीं हुआ चोर की सारी करतूत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर की नजर दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो उसे तोड़फोड़ करने लगा ।
दुकान संचालक अभिषेक पालीवाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक नकाबपोश युवक दुकान पर पहुंचा और ताला तोड़ने का प्रयास किया. एक साल पहले भी दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया था और लाखों के मोबाइल चोरी कर ले भागे थे. चोरी की शिकायत रामपुर चौकी से किए जाने के बाद भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।
अभिषेक टेलीकॉम मोबाइल शॉप में चोरी का असफल प्रयास करने के बाद चोर अनवर मोबाइल के दुकान का भी ताला तोड़ा, लेकिन इंटरलॉक होने की वजह से चोर असफल साबित हुए।
कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि दुकान में चोरी हुई है. दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद दुकान संचालकों मैं काफी आक्रोश है. लोगों की माने तो रामपुर चौकी से दुकान महज कुछ ही दूरी पर है. पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद भी चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. ऐसे में वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed