Tuesday, 08 July 2025

कोरबा। लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट देना कितना महत्वपूर्ण होता है। यह शायद जिले के दिव्यांग मतदाता बखूबी जानते हैं। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का जज्बा लेकर दिव्यांग लक्ष्मी नारायण निषाद, रुकमणी बरेठ और सुनीता गुप्ता ने मंगलवार सुबह होते ही अपनी-अपनी ट्रायसिकल निकाली और बिना देर किए अपना बहुमूल्य वोट डाल आईं। आमतौर पर जहा कुछ सामान्य मतदाता जो आज के दिन अपना वोट डाल कर घर में आराम फरमाते है, ऐसे में इन दिव्यांग मतदाताओं द्वारा खुद अपना फर्ज निभाकर अपने दिव्यांग साथियों को वोट डालने की अपील अपने आप में प्रेरणादायक है।
कोरबा जिले के दिव्यांग लक्ष्मी नारायण निषाद ने अपना वोट अपने मतदान केंद्र पंप हाउस कॉलोनी में डाला। बचपन से ही पैर निःशक्त होने के बावजूद उसने कभी भी मतदान करना नहीं छोड़ा। हर बार अपना वोट जरूर डालते है। उसने बताया कि कई दिव्यांग साथियों को मतदान केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी नहीं होती, ऐसे साथियों को मतदान केंद्र में व्हील चेयर, रैम्प आदि व्यवस्था के संबंध में बताते हैं।
पोड़ी बाहर वार्ड की सुनीता गुप्ता ने बताया कि वह भी दोनों पैर से निःशक्त हैं। जब से उसे मालूम हुआ कि मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है और दिव्यांगो के लिए विशेष व्यवस्था होती है तब से वह वोट डालने से नहीं चूकती। अपने ट्रायसिकल से मतदान केंद्र पहुंचकर न सिर्फ वोट डालती हैं। घूम-घूम कर वह अपने साथियों को मतदान करने प्रेरित भी करती हैं।
बुधवारी वार्ड निवासी रुकमणी बरेठ ने बताया कि उसने अब तक तीन बार मतदान किया है। आज अंधरी कछार स्कूल के बूथ में मतदान करने पहुंची रुकमणी ने बताया कि वोट डालकर एक अलग खुशी का अहसास हुआ।
कोरबा जिले में कुल 4799 दिव्यांग मतदाता हैं। इनके लिए जिले में चार दिव्यांग मतदान केंद्र संडेल, झगरहा, अमरपुर और माचाडोली लालपुर में बनाया गया है। लोकतंत्र के निर्माण में जिले के दिव्यांग मतदाताओं की अहम भागीदारी है। दिव्यांग युवा मतदाता लक्ष्मीनारायण निषाद, सुनीता गुप्ता और रूकमणी बरेठ द्वारा शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के बावजूद भी अपने स्वयं की ट्राइ सायकल में मतदान करने दी जा रही जागरूकता का यह संदेश सराहनीय है।

लोरमी (मुंगेली) । मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा में ग्राम पंचायत डूमरहा में गाव वालों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीण गांव में मूल-भूत सुविधाओं की कमी को लेकर खासे नाराज है. इसकी शिकायत लगातार की गई लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. ग्रमीणों का आरोप है गांव में सड़क बदहाल है, शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है. पीएम आवास में गड़बड़ी हुई है. सरपंच और सचिव के खिलाफ ढेरों शिकायत लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. फिलहाल ग्रमीणों को मनाने के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक गांव वाले माने नहीं थे. जनपद पंचायत सीईओ चित्रकांत ठाकुर मौके पर पहुँचे हुए और ग्रमीणों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दे रहे हैं. फिलहाल स्थिति विवाद की बनी हुई है. क्योंकि ग्रामीण नाराज है और नारेजाबी कर रहे हैं ।
आपको बता दे कि लोरमी विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है. लोरमी जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह है. वहीं बिलासपुर  सीट पर 23 साल से भाजपा के सांसद हैं ।

बैकुंठपुर ।  देश के सर्वोच्च त्यौहार में जिले में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक है. मतदान में सहभागिता के लिए दो नई नवेली दुल्हनें शादी  के तुरंत बाद पहले मतदान करने अपने मतदान केंद्र पहुंची हैं,फिर वोट देकर बारात के साथ विदा हुई हैं ।
जिले के खड़गवां विकासखंड के ग्राम  कोचका पोस्ट देवाडाँड़ के रहने वाले बंसधारी की दो बेटियों ने मतदान की अहमियत को समझते हुए शादी के तुरंत बाद वोट डालने का निर्णय लिया  ।
बता दें कि दुल्हन साधना और रचना का विवाह 22 और 23 अप्रेल की दरम्यानी रात हुआ. दोनों बहनों ने जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए पहले मतदान बाद में  विदाई का निर्णय लिया. इस पर उनके ससुराल वालों ने भी दोनों बहनों का शाथ देते हुए उन्हें विदाई से पहले मतदान करने की अनुमती दी.ग्राम पंचायत देवाडांड कोचका पोलिंग बूथ में दोनों सगी बहनों ने विदाई से पहले मतदान करते हुए सभी से मत करने की अपील भी की है ।

रायपुर । फोन टेपिंग मामले में फंसे आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर सोमवार को ईओडब्ल्यू में बयान देने पहुंची. इस दौरान उन्होंने ईओडब्ल्यू की कार्यशैली को लेकर गंभीर आरोप लगाए. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एक महिला यदि कोई आरोप लगा रही है तो इसे संज्ञान में लेनी चाहिए. ये गंभीर बात है ।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट से राहत से मिलने के बाद आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर सोमवार को ईओडब्ल्यू कार्यालय नोटिस का जवाब देने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि EOW क्राइम ब्रांच की तरह काम कर रही है. मेरे खिलाफ साजिशन कार्रवाई की जा रही है. जबरन मेरे घर को सील कर परिवारवालों को परेशान किया जा रहा है. मेरे लोगों पर मारपीट कर दवाब बनाया जा रहा है. मुझसे अभी तक कोई पूछताछ नहीं हुई है. मेरा बयान भी अभी दर्ज नहीं हुआ है ।
रेखा नायर ने कहा कि मेरा बयान अभी दर्ज नहीं हुआ है मैंने यहां आवेदन दे दिया है. मेरा घर सील कर दिया था उसे खुलाने का प्रोसेस शुरू करना है. आप अधिकारियों से पूछिए क्या बात हुई है. मुझ पर लगाये गए सारे आरोप झूठे हैं. धरपकड़ कार्रवाई की जा रही थी इसलिए मुझे भी अरेस्ट होने का डर था इसलिए सामने नही आ रही थी. आप लोग पत्रकार हैं, पता कर लीजिए कि किसके इशारों पर ये कार्रवाई हो रही है. मैं जांच में सहयोग करूंगी ।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed