Tuesday, 08 July 2025

अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ केपूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वेच्छा अनुदान में कथित घोटाला की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए कलेक्टर सूरजपुर को आदेशित किया गया है। कलेक्टर से 15 दिन में जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया है।
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के स्वेच्छा अनुदान घोटाला एवं आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर अधिवक्ता एवं आरटीआइ कार्यकर्ता डीके सोनी के ने जांच की मांग की थीस दस्तावेजों के आधार पर कहा था कि 2016 में स्वेच्छा अनुदान में गड़बड़ी की गई है।
उन्होंने भाजपा शासन के दौरान भी जांच की मांग की थी लेकिन उस समय सरकार ने अपने ही मंत्री की जांच कराना मुनासिब नहीं समझा। इस मामले में आरटीआइ कार्यकर्ता ने उच्च न्यायालय से भी फरियाद की थी, जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा 11 अप्रैल 2017 को आदेश पारित करते हुए गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के विरुद्ध लोक आयोग एवं अन्य शिकायत की जांच कराने का आदेश दिया गया था।

कुम्हारी ।  बीते दिनों नवजात बच्चे को जन्म देने के बाद आग के हवाले करने वाले मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल एक अप्रैल को दुर्ग जिले के रामपुर चोरहा में एक नवजात बच्चे का जला हुआ शव खेत से बरामद हुआ था. जिसके बाद पुलिस इसे जन्म देने वाली मां की तलाश कर रही थी ।
जानकारी के मुताबिक आरोपी मां टिकेश्वरी साहू शादी के तीन वर्ष बाद पति से अलग रहकर अपने पिता के घर एक तीन वर्षीय बेटे के साथ रहने लगी थी और पड़ोसी गाँव लिमतरा के युवक से प्रेम संबंध था. शारीरिक संबंध के दौरान वह गर्भवती हो गई औऱ घर में अपनी माँ के सहयोग से बच्चे को जन्म दिया था ।
आरोपी मां -बेटी
नजायज बच्चे को जन्म देने के बाद इसे आरोपी टीकेश्वरी ने अपनी मां राजिम बाई के साथ मिलकर कचरे की टोकरी में भरकर रात को ही गांव के खेत के सूने स्थान पर जला दिया था. जिससे नवजात की मौत हो गई थी ।
पुलिस ने अब मुखबिर की सूचना पर पता चला कि गांव में एक महिला ने अवैध रुप से एक बच्चे के जन्म दिया था. पूछताछ में मां और बेटी ने अपराध करना कबूल लिया है. पुलिस ने दोनों को धारा 302, 201 एवं 34 के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है ।

जशपुरनगर । नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रणपुर के पास स्थित बेलसुनेगा डेम में एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। मनसा देवी सती समाज के अनुयायियों को हैरतअंगेज कृत्यों के लिए जाना जाता है, जो जीभ में तलवार, नुकीली धारदार हथियार चुभोते हैं, गाल में चुबोकर नृत्य करते हैं।
गुरुवार सुबह 11:30 बजे अचानक डेम के पास एक पिकअप में भरे अनुयाई यहां पहुंचे। बड़ी संख्या में महिलाओं ने डेम से एक महिला को निकाला और उसका जमकर स्वागत किया गया। अनुयायियों का दावा है कि महिला नवरात्रि के दिन से डैम में जल समाधि ली हुई थी, जिसका आज निकलना तय हुआ था।
करीब 11 दिन के बाद वह पानी से भरे डेम से बाहर निकली। डेम के पानी से निकलते हुए देखने का दावा सैकड़ों ग्रामीण कर रहे हैं, लेकिन निकलने के दौरान किसी के पास मोबाइल कैमरा नहीं था। जल समाधि लेने वाली महिला का नाम विमला बाई है, जो बगीचा ब्लॉक के ग्राम कोरवा बहरी की निवासी है। घटना पूरे ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक बार फिर जंगली भालू का हमला हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां पिथौरा वनपरिक्षेत्र के ग्राम चैनडीपा में खेत में काम कर रहे एक युवक पर जंगली भालू ने हमला कर दिया।
खेत में काम कर रहा युवक केशव 23 साल का है और उसे घायल हालत में पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वन विभाग ने राहत के रूप में घायल केशव को एक हजार रुपए की सहायता राशि दी है।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed