Wednesday, 09 July 2025

कवर्धा ।  कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिला मुख्यालय के भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री हीराम सिंह ध्रुर्वे को उनके कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला कबीरधाम में होगा एवं उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। सहायक ग्रेड-3 श्री ध्रुर्वे के स्थान पर निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड-2 श्री जागेश्वर श्रीवास्तव जिला कार्यालय में कार्य संपादित करेंगे ।  

भानुप्रातापपुर । तेंदूपत्ता तोड़कर घर वापस लौट रहे पति-पत्नी हाइवा की चपेट में आ गए. हादसे में पत्नी के ऊपर हाइवा का चक्का चढ़ गया, वहीं पति छिटक कर दूर जा गिरा. पत्नी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. ग्राम भैंसकन्हार से तेंदूपत्ता तोड़कर बाइक से पत्नी भोजबाई के साथ अपने घर जा रहे कमलेश्वर को यह पता नही था कि उसका पत्नी के साथ सफर इतना ही है । भानुप्रातापपुर थाना क्षेत्र के कच्चे पुलिस चौकी के ठीक सामने दोनों पति-पत्नी को हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया. दुर्घटना में घायल भोजबाई ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.पुलिस ने हाइवा को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. शव का पंचनामा किया जा रहा है ।

 
 
 
 
काकेर । जिले के पुलिस अधीक्षक को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सालों से करोड़ों रुपए के सट्टे के काम में सक्रिय सट्टे बाजार का किंग कहा जाने वाला मनीष असरानी को आज कांकेर थाना पुलिस ने धर दबौचा है. पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एसडीओपी आकाश मरकाम लंबे समय से आरोपी पर पैनी नजर बनाए हुए थे. आज जैसे ही इसकी सूचना मिली वैसे ही मौके पर पहुंचकर मनीष असरानी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है ।
आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए मनीष के पास से मोबाइल और नगदी रकम ₹1,16,760 व करोड़ों रुपए की सट्टा-पट्टी के साथ रंगे हाथों पकड़ा है.एल ध्रुव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एसडीओपी आकाश मरकाम गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया गया कि वह करोड़ो में नहीं अरबों में खेलता है ऐसे में पुलिस को ये बड़ी कामयाबी मिली है. मनीष असरानी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है ।

 
 
 
 
बिलाईगढ़ , बलौदाबाजार । कसडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्वा गांव में बीती रात आज्ञात दो लोगों ने घर के आगंन मे रखी नई स्कार्पियो और ब्रेजा वाहन में आग लगा दी ।
पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए ये दोनों अज्ञात बदमाशों की सीसी टीवी कैमरा मे तस्वीर कैद हुई हैं. गांव के मेला राम साहू जो व्यापारी है जिसके आगन में रखी गाडियों में आग लगाई गई है. फुटेज के आधार पर कसडोल पुलिस जांच में जुट गई है.फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नहीं मिल पाई है ।
R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed